भारत के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है। कोलंबो में मौसम साफ है और मैच निर्धारित समय पर शुरु होने की उम्मीद है। टी 20 में श्रीलंका का सफाया करने के बाद वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया क्लिन स्विप करना चाहेगी और उसकी शुरुआत इस मैच से हो रही है। कोच के रुप में गौतम गंभीर का ये पहला मैच है।
इस मैच की प्लेइंग XI से ऋषभ पंत को बाहर कर दिया गया है। केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में जगह दी गई है। श्रेयस अय्यर की भी टीम में वापसी हो चुकी है। शिवम दुबे को भी प्लेइंग XI में मौका दिया गया है। रियान पराग पर वाशिंगटन सुंदर को प्राथमिकता दी गई है। टीम में 3 ऑलराउंडर और 3 गेंदबाज हैं।
प्लेइंग XI पर नजर
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज