श्रीलंका में बाढ़ और भूस्खलन के कारण एक लाख से ज्यादा लोग हुए प्रभावित; कोलंबो में स्कूल बंदश्रीलंका में भारी बारिश के कारण हालात भयावह हो गए हैं। बाढ़ की वजह से सोमवार को राजधानी कोलंबो और उपनगरीय क्षेत्रों के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई।आसियान समिट के लिए लाओस की यात्रा पर पहुंचे PM मोदी, वियनतियाने में गृह मंत्री ने किया स्वागतप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दो दिवसीय लाओस यात्रा पर वियनतियाने पहुंचे। अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी 21वें आसियान-भारत और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे।