
जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज और कप्तान हीथ स्ट्रीक पर आईसीसी आचार संहिता के पांच आरोपों के उल्लंघन के आरोप में आठ साल का प्रतिबन्ध लगा दिया गया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ यहां मंगलवार को आईपीएल 2021 के पांचवें मुकाबले में जबरदस्त वापसी की बदौलत मैच जीतने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टीम के हर खिलाड़ी ने अच्छा फाइटबैक किया, जिसने टीम को हारता हुआ मैच जिताया ।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ यहां मंगलवार को जीतता हुआ मैच गंवाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि काफी देर तक मैच हमारे पक्ष में था, लेकिन मुंबई एक मजबूत टीम है और उसने अच्छी वापसी की और मैच जीत लिया।