यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले के छोलस गांव में शनिवार को तेज बारिश में एक घर की छत गिरने से 7 लोग मलबे में दब गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
शहर में नोट छापने वाले मदरसे पर अब शिकंजा कसता जा रहा है। मदरसा सील करने के बाद अब मदरसे में हो रही फंडिंग की भी जांच शुरू हो चुकी है।
बहराइच में भेड़िए का आतंक अभी थम ही नहीं पाया था कि बाराबंकी जिले में वन्यजीव ने एक बच्ची पर हमला कर उसे घायल कर दिया। वन्यजीव को भेड़िआ माना जा रहा है।