बजाज ऑटो ने बाइक को एकदम नए फीचर और लुक के साथ बाजारों में पेश किया है। बाइक के लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए इसमें नई हैडलाइट के अलावा ऑटो हैडलैंप ऑन, दो पायलट लैंप्स, नए डीकल्स, दो हिस्सों में सीट्स, नए अलॉय व्हील्स और नए इंन्फिनिटी एलईडी टेललाइट्स भी दी गई है।