जेल से रिहा हुई शशिकला, भ्रष्टाचार केस में 4 साल से काट रही थी सजाअमेरिका में गर्मी के मौसम तक 30 करोड़ लोगों को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन
नागौर में महिला के साथ गैंगरेप, दरिदों ने प्राइवेट पार्ट में डाली बोतलदहेज के लालची मां-बेटे ने महिला को जिंदा जलाया, कोर्ट ने दी उम्रकैद की सजा
सनी लियोनी ने खेला क्रिकेट - इंग्लैंड सीरीज को लेकर कहीं ये बातमैच फिक्सिंग में 2 क्रिकेटर दोषी करार, ICC ने दी ये सजा
Jio दे रहा फ्री कॉल के साथ रोज़ 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, वो भी इतने रुपए मेंविदेशी मुद्रा भंडार 1.84 अरब डॉलर घटा
25 जनवरी सोमवार की सुबह होते ही खुशियों का पहाड़ टूट पड़ेगा, इन 4 राशि वाले लोगों पर23 जनवरी से शुरू होगा शुभ ही शुभ, सूरज की तरह चमकेगी इन 3 राशियों की किस्मत
अच्छे कामों के साथ अधिक दिखना थोड़ा मुश्किल : अमृता पुरीकिसान प्रदर्शन को समर्थन देने वाले 'आतंकवादी' : कंगना रनौत
भारत-पाकिस्तान युद्ध पर फिल्म बनाएंगे निखिल द्विवेदीऐसे में मैं चाहता हूं कि मैं इसे इतिहास की किताबों से ही दिखा सकूं। मेरी कोशिश रहेगी कि मैं इसे जितना हो सके उतना रियल रख सकूं। हम इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाना चाहते हैं। फिल्म में कॉस्टिंग का काम अभी भी जारी है।अच्छे कामों के साथ अधिक दिखना थोड़ा मुश्किल : अमृता पुरीमुझे ''जीत की जिंद'' में जया का किरदार मिला। जी5 के इस शो में सुशांत सिंह, अली गोनी, मृणाल कुलकर्णी और गगन रंधावा जैसे कलाकार भी हैं। यह विशाल मंगलोरकर द्वारा निर्देशित है।किसान प्रदर्शन को समर्थन देने वाले 'आतंकवादी' : कंगना रनौतअभिनेत्री ने एक वीडियो भी साझा किया, जहां उन्होंने कहा, "आज हम दुनिया के सामने एक मजाक बन गए हैं। हमारी कोई प्रतिष्ठा नहीं बची हुई है। हमें परवाह नहीं है कि दूसरे देश के प्रधानमंत्री हमारे मेहमान हैंरेड मोनोकिनी में काफी हॉट दिखीं सलमा हायेककरीना कपूर गर्भावस्था के दौरान कर रहीं बेझिझक योगबॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने गर्भावस्था के दौरान योग का समर्थन करते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की। वह अभिनेता पति सैफ अली खान के साथ अपने दूसरे बच्चे का इंतजार कर रही हैं।दीपिका ने मनाया 'पद्मावत' के 3 साल का जश्नवीडियो को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा है, "कुछ यादों और अनुभवों को शब्दों में बयां कर पाना तो काफी मुश्किल होता है, लेकिन ये आपके दिलों में सदा के लिए रह जाते हैं। पद्मावत एक ऐसा ही एहसास है।दशहरे पर रिलीज होगी फिल्म 'आरआरआर'''आरआरआर'' एक अखिल भारतीय फिल्म है, जिसे डीवीवी दानय्या द्वारा डीवीवी एंटरटेनमेंट्स बैनर के तले बनाया जा रहा है। फिल्म को तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ सहित कई अन्य भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।सोनू निगम ने की योगी से मुलाकातप्रसिद्ध पार्श्वगायक सोनू निगम ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यहां मुलाकात की। सोनू सुबह मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पहुंचे जहां उन्होने योगी से मुलाकात की।सोनू निगम ने किए रामलला के दर्शन, हनुमानगढ़ी में टेका मत्थासोनू निगम ने कहा कि मेरी भी इच्छा है कि राम मंदिर में एक ईंट रख दूं। वास्तव में यह मेरी ही नहीं समस्त भारतवासियों की इच्छा है कि वह राम मंदिर में अपना योगदान कर सकें।'मेरा भारत महान' में डबल रोल निभाएंगे पवन सिंहफिल्म की शूटिंग के दौरान सीन के एक फोटोग्राफ सोशल मीडिया में वायरल हो गया है, जिसमे पवन सिंह हार्मोनियम बजाते हुए दिख रहे है उनके साथ अन्य साथी भी अलग-अलग के इंस्ट्रूमेंट्स के साथ दिख रहे है।तमन्ना भाटिया ने शेयर किया वर्कआउट मोटिवेशन वीडियोअस्पताल में उनका इलाज चला। वह तेलुगू स्पोर्ट्स ड्रामा ''सीटीमार'' में नजर आएंगी। फिल्म में तमन्ना एक कबड्डी कोच की भूमिका निभाएंगी, जिसका नाम ज्वाला सिंह है।खुशकिस्मत हूं कि मुझे सशक्त महिला किरदारों वाली फिल्में मिली : रानी मुखर्जीएक कलाकार के तौर पर ऐसी परियोजनाओं का हिस्सा बनने के लिए मैं खुशकिस्मत रही हूं, जिनमें महिलाओं को मुख्य किरदार के रूप में पेश किया गया है और सच कहूं, तो मुझे अभी भी ऐसे ही कामों की तलाश रहती है।वरुण धवन ने की नताशा से शादी, शेयर की पहली तस्वीरफिल्म इंडस्ट्री के चुनिंदा दोस्त मौजूद थे। वरवधू ने मीडिया के लिए लड्डू भी भेजे जो उन्हें समारोह स्थल के बाहर क्लिक करने का इंतजार कर रहे थे। रविवार को होने वाली शादी के लिए विवाह स्थल अलीबाग के मेंसन रिसोर्ट में समारोह 22 जनवरी से ही चल रहा था।प्रतिभाशाली रहने पर सफलता जरूर मिलेगी : ऋचा चड्ढाप्रतिभाओं को देखना आश्चर्यजनक है कि वह कहां हैं। मैं यह सिर्फ इसलिए नहीं कह रही हूं क्योंकि अली मेरा पार्टनर है। जब अली फजल ने वेब सीरीज करना शुरू किया तो लोगों ने उनसे कहा कि वह इसे न करें और अब देखो कि दुनिया उनके लिए कैसे खुली है।संजय दत्त ने बहन प्रिया संग किये सांवलियाजी के दर्शनप्रख्यात फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने आज अपनी बहन प्रिया दत्त के साथ यहां स्थित कृष्ण धाम मंडफिया पहुंच भगवान श्रीसांवलियाजी के दर्शन किये।खेसारीलाल यादव को पसंद आया ‘ए राजा तनी जाई ना बहरिया’आज सच में बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि उन्होंने मेरे गाने को पसंद किया। साथ ही भोजपुरी की ऑडियंस का भी शुक्रगुजार हूं कि आप लगातार मेरे गाने को प्यार और आर्शीवाद दे रहें हैं।ब्लैक ड्रेस में नोरा फतेही ने शेयर की अपनी गैलमरस तस्वीरअभिनेत्री ने शेयर तस्वीर को फ्रेंच में कैप्शन दिया। नोरा अजय देवगन-स्टारर ''भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया'' में दिखाई देंगी। फिल्म भारतीय वायु सेना के पायलट विजय कार्णिक की कहानी बताती है।अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडेअक्षय ने एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई है, जो एक अभिनेता बनने की इच्छा रखता है, जबकि कृति एक पत्रकार की भूमिका निभाती है, जो निर्देशक बनने की इच्छा रखती हैं। फिल्म में अरशद वारसी भी नायक के दोस्त के रूप में दिखाई देंगे।सोनू सूद ने लिया ब्लड कैंसर के मरीजों को सपोर्ट करने का संकल्पइस ख्याल के साथ मैं इसे अपनी एक जिम्मेदारी के तौर पर लेता हूं और 10,000 संभावित स्टेम सेल डोनर्स को जोड़कर भारत के ब्लड स्टेम सेल डोलर के पूल को बढ़ाने का अनुरोध करता हूं।बच्चे जिंदगी के मायने सिखाते हैं : जेनेलिया देशमुखबच्चे वास्तव में आपको जिंदगी के मायने बताते हैं..मुझे लगता है यह बहुत ही सिंपल है। जेनेलिया ने 2012 में अभिनेता रितेश देशमुख से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे राहिल और रियान हैं।नैनीताल में भारी ठंड के बीच नेहा भसीन ने किया शूटमुझे हल्के कपड़े पहनने थे, जिसमें कोई गर्माहट नहीं थी। हम नहीं जानते कि हमने इसे कैसे मैनेज किया, लेकिन शूटिंग खत्म हो गई। मैं अपने होटल में वापस आई, गर्म पानी का सॉवर लिया और सो गई।"'एयरलिफ्ट' के 5 साल पूरे, निमरत कौर ने किया सेलिब्रेटअक्षय के साथ फिल्म अतरंगी रे में फिर से साथ आएंगी। फिल्म में सारा अली खान और धनुष भी हैं। आनंद एल राय की अतरंगी रे हिमांशु शर्मा द्वारा लिखी गई है और इसे एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी के रूप में प्रस्तुत किया गया है।तारा सुतारिया ने शेयर की अपने बचपन के दिनों की तस्वीरवर्कफ्रंट की बात करें तो, अभिनेत्री ने बॉलीवुड में अपनी सफलता ''स्टूडेंट ऑफ द ईयर '' में एक शानदार भूमिका से की। वहीं उन्हें एक्शन फिल्म ''मरजावां'' में भी देखा गया था। अभिनेत्री के पाले में अभी 2 फिल्में हैं, ''तड़प'' और ''एक विलेन 2''।निरहुआ के साथ नजर आएंगी सपना चौधरीभोजपुरी फिल्म होगी। उन्होंने कहा, "इन्लिक्स इंडिया के बैनर तले बनने जा रही यह एक बिग बजट भोजपुरी फिल्म होगी जो एक अलग ही लेवल पर बनाई जा रही है।"सेट पर अपने किरदार में पूरी तरह से डूबे रहते हैं अमित : अमृता पुरीएक सिपाही के जीवन को बेहद जोशीले एक्शन ²श्यों और सेना के विभिन्न अभियानों के साथ सीरीज में दर्शाया गया है, जैसा शायद ही पहले कभी दर्शकों ने देखा होगा।नीतू कपूर ने अपनी शादी की सालगिरह पर ऋषि कपूर को किया यादअभिनेता ऋषि कपूर की शादी 22 जनवरी 1980 में हुई थी। 30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर का कैंसर के कारण निधन हो गया था। अभिनेत्री को अगली बार फिल्म ''जुग जुग जियो'' में देखा जाएगा, जिसमें अनिल कपूर, वरुण धवन, कियारा और प्रजक्ता कोहली भी हैं।हॉलीवुड में किसी ने मेरे लिए रास्ते नहीं बनाए हैं : प्रियंका चोपड़ा"मैं एक रिएलिटी शो भी कर रही हूं, जिसमें संगीत का जश्न मनाने के लिए लगभग सभी समुदाय, जाति के लोग शामिल होंगे। इसमें मैं भारतीय संगीत को वैश्विक मंच पर ले जाने का काम कर रही हूं।अजय देवगन या रणवीर सिंह को लेकर 'क्रैक' बनाना चाहते हैं गोपीचंद मालिनीमैं अभी दूसरी स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं। यह एक बहुत बड़ा प्रोडक्शन हाउस है। सब कुछ जल्द ही शुरू होगा। फिलहाल दर्शकों की उमीदें भी मुझे लेकर काफी बढ़ गई हैं और मैंने उन्हें खुश करने की पूरी कोशिश करूंगा।सारा अली खान ने शेयर किया अपना फिटनेस वीडियोअली खान को हाल ही में वरुण धवन के साथ ओटीटी-रिलीज की गई फिल्म ''कुली नंबर 1'' में देखा गया था। सारा इन दिनों फिल्म ''अतरंगी रे'' की शूटिंग कर रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और धनुष की भी अहम भूमिका है।अनिल कपूर नहीं करना चाहते थे प्रियंका चोपड़ा के पिता का रोल, जानें वजहजोया अख्तर की फिल्म दिल धड़कने दो में अनिल कपूर ने एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पिता का रोल प्ले किया था। इस फिल्म को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था।भांजी के साथ डांस करते दिखे सलमान खान, शेयर किया Videoकोरोना की वजह से फिल्म इंडस्ट्री का काम भी टल गया था और अब सलमान भी अपनी फिल्म्स की शूटिंग को पूरा करने में जुट गए हैं। इस वीडियो में सलमान अपने फ़िल्मी लुक में ही नजर आ रहे हैं।रणबीर कपूर की पत्नी बनेंगी परिणीति चोपड़ागौरतलब है कि नव वर्ष के अवसर पर रणबीर कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म एनिमल का ऐलान किया था। सोशल मीडिया पर फिल्म का इंट्रोडक्शन वीडियो शेयर किया गया था जिसमें रणबीर कपूर की केवल आवाज सुनाई दे रही है।हंगामा 2 में रेट्रो लुक में नजर आएंगी शिल्पा शेट्टीउल्लेखनीय है कि हंगामा 2 की शूटिंग साल 2020 में ही शुरू हो गई थी लेकिन लॉकडाउन के चलते इसे रोकना पड़ा था। हंगामा 2 को रतन जैन, गणेश जैन, अरमान जैन और अरमान वेंचर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं।सलमान खान ने किया ऐसा ऐलान - दिशा पाटनी हुई बहुत खुशलॉकडाउन खत्म होने के बाद सलमान और दिशा ने शूट खत्म किया था। फिल्म का निर्देशन प्रभू देवा ने किया है। इसमें सलमान और दिशा पाटनी के अलावा जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा जैसे सितारे भी नजर आएंगे।गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी दिनेशलाल यादव निरहुआ की 'भारत'फिल्म मुंहतोड़ जवाब देगी। शॉर्ट फिल्म ‘भारत’ के निर्देशक मुकेश तिवारी और रायटर उदित गौर गौर हैं। फिल्म की मुख्य भूमिका में दिनेशलाल यादव निरहुआ नजर आयेंगे। फिल्म की शूटिंग शिवगढ़ पैलेश, रायबरेली में हुई है।अजनबी के लिए रोमांचित है गुंजन पंतभोजपुरी फिल्म ‘अजनबी’ का फर्स्ट लुक पहले ही आउट हो चुका है। फिल्म के निर्देशक राम जे पटेल हैं। फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर सावन कुमार हैं। लिरिक्स राजेश मिश्रा, विनय निर्मल एवं पिंटू गिरी का है जबकि लेखक शमशेर सेन हैं।राम मंदिर में रावण की प्रतिमा लगाने की मांग - PM मोदी को लिखा पत्रदशानन युद्ध भूमि में अपना शरीर त्याग कर विष्णु लोक को जा रहे थे।उस समय भगवान श्री राम ने अपने छोटे भाई लक्ष्मण को राजनीति की शिक्षा ग्रहण करने के लिए उनके पास भेजा था।सुशांत की बहन ने भाई के बर्थडे पर शेयर किया ये वीडियोमुझे पता है कि यह सब सुनने में भले ही बहुत अजीब लगे, लेकिन मेरी यही बाते मेरे लिए एक उम्मीद है। बेहद दुख के साथ तुम्हारी सोना दी! हैप्पी बर्थडे मेरे सनशाइन!!! हैशटैगसुशांतसिंहराजपूत हैशटैगसुशांतडे हैशटैगएसएसआररियंस।"बेजुबान जानवरों के लिए श्रद्धा एक बार फिर से आईं आगेदिशा पटानी के साथ लोगों से इस नेक काम के लिए खड़े होने के लिए आग्रह किया है। अभिनय की बात करें, तो वह हाल ही में घोषित फिल्म ''नागिन'' के अलावा रणबीर कपूर के साथ लव रंजन के निर्देशन में बन रही अगली फिल्म में भी दिखाई देंगी।ड्रग केस में एक्ट्रेस को SC से मिली बेल, 100 दिन बाद आई जेल से बाहरएनडीपीएस (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) अधिनियम के प्रावधानों के तहत ड्रग्स मामले में उसकी कथित संलिप्तता के लिए मामला दर्ज किया गया था।मुझे यकीन है कि 'धाकड़' एक ट्रेंड सेट करेगी : दिव्या दत्ताअभिनेत्री दिव्या दत्ता धाकड़ में कंगना रनौत और अर्जुन रामपाल के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें यकीन है कि जासूसी थ्रिलर एक ट्रेंड सेट करेगा।'हंगामा 2' की शूटिंग से पहले शिल्पा शेट्टी ने कराया कोरोना टेस्टशिल्पा ने शेयर वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, "सेट पर वापस। कोरोना टेस्ट करवा लिया है। हंगामा 2 अपने रेट्रो वाइब्स में। ओजी क्वीन हेलेनजी के रुप में तैयार।दीपिका 'मोस्ट पॉपुलर स्टार्स इंडिया लव्स' की सूची में फिर अव्वलअभिनेता प्रभास के साथ नाग अश्विन की अगली फिल्म है। इसके अलावा, वह फिल्म ''द इंटर्न'' में भी शामिल हैं। इसके साथ ही दीपिका ने हाल ही में ऋतिक रोशन के साथ अपनी अगली एक्शन-फिल्म ''फाइटर'' की भी घोषणा की है।तनुश्री का रोमांटिक गीत 'गुलाबी गुलाबी' युवाओं को आ रहा खूब पसंद" ''गुलाबी गुलाबी'' के म्यूजिक वीडियो में तनुश्री और नीलकमल सिंह नजर आ रहे हैं, जबकि इस गाने को नीलकमल सिंह और खुशबू तिवारी केटी ने अपनी खूबसूरत आवाज में रिकॉर्ड किया है।फटी ड्रेस जैकलीन ने शेयर कर दी तस्वीर, फैंस की पड़ी नजर तो...इस तस्वीर पर उनकी तारीफ करते हुए उन्हें हॉट और ब्यूटीफुल बताया। बता दें, इससे पहले जैकलीन का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक्ट्रेस गोल्फ खेलती नजर आईं थीं। वीडियो में एक्ट्रेस का जबरदरस्त अंदाज देख फैन्स भी हैरान हो गए थे।पूजा भट्ट को लग गई थी शराब की लत, फिर खुद से ऐसे किया दूरअभिनय से दूरी बना चुकी पूजा भट्ट ने लगभग दस साल बाद साल 2020 में फिल्म ''सड़क 2 '' से अभिनय की दुनिया में पुनः वापसी की है। हालांकि ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही।बायोपिक में काम करना एक्टर्स की सबसे बड़ी चुनौती : उर्वशी रौतेलारणदीप हुड्डा के किरदार की पत्नी पूनम मिश्रा की भूमिका निभा रही हूं। बायोपिक्स अभिनेताओं के लिए एक बड़ी चुनौती होती है, क्योंकि उन्हें कुछ भी नहीं करने के बजाय, स्क्रीन पर एक वास्तविक व्यक्ति के एक संस्करण को चित्रित करना होता है।सलमान ने कर दिया ऐलान - बताया कब रिलीज होगी 'राधे'थिएटर में अत्यधिक सावधानी बरतने की उम्मीद करूंगा। कमिटमेंट ईद का था और यह इंशाल्लाह 2021 की ईद में ही रिलीज होगी। इस साल ईद पर सिनेमाघरों में राधे का आनंद लें। गॉड विलिंग।"अमिताभ ने शेयर की मिस्टर नटवरलाल के सेट से ये पुरानी तस्वीरपलटी मार के'' में देखा गया है। इस फिल्म में राकेश कुमार के निर्देशन में रेखा, कादर खान और अमजद खान ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फिल्म का एक बड़ा हिस्सा कश्मीर में शूट किया गया था।इस दिग्गज अभिनेता का हुआ निधन, CM पटनायक ने जताया शोकटेलीविजन उद्योग में अभिनेता के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि टेलीविजन श्रृंखला ''गोपाल रहस्य'' में मिश्रा के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें राज्य के हर घर में लोकप्रिय बना दिया।मालदीव से सारा ने शेयर की अपनी ये खूबसूरत तस्वीरेंआने वाले समय में वह ''अतरंगी रे'' में नजर आनी वाली हैं, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार, धनुष और निम्रत कौर जैसे कलाकार भी शामिल हैं। फिल्म को आनंद एल. राय द्वारा निर्देशित किया जा रहा है।सारा अली खान ने हासिल किया ये खास मुकाम - बनी एकमात्री ऐसी अभिनेत्रीपोस्ट करती है, वह देश में तहलका मचा देती हैं। वही, अन्य अभिनेता जिन्होंने उसी वक़्त अपना डेब्यू किया था, वह अच्छे मार्जिन से उनसे दूर हैं। वह अपनी लीग में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली अदाकारा हैं।ग्रीन बिकिनी में अजय देवगन की साली ने दिखाया अपना सेक्सी रूपफिल्मों के साथ तनीषा ने टीवी के रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया। तनीषा ने बिग बॉस के सीजन 7 में पार्टिसिपेट किया था। उस दौरान तनीषा, अरमान कोहली के साथ अपने अफेयर को लेकर काफी विवादों में रही थी।वर्कआउट के साथ ही डांस कर रही सान्या मल्होत्रा, वीडियो हुआ वायरलजिसमें उनके काम की काफी तारीफ हुई थी। अपने चार साल के एक्टिंग करियर में सान्या ‘पटाखा’, ''बधाई हो'', ''फोटोग्राफ'', ''शकुंतला देवी'' जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिलहाल सान्या के पास ''पग्गलैट'' और मीनाक्षी सुंदरेश्वर की फ़िल्में हैं।इंटिमेट सीन को लेकर सनी लियोनी ने खोला ये बड़ा राजमुझे लगता है कि वो ठीक हैं लेकिन मुझे लगता है कि मैं उनसे अलग हो रही हूं और उन्हें पहले से ज्यादा याद करती हूं, शायद वो मुझसे भी ज्यादा मुझे याद करते हैं। डेनियल उनके साथ है रहने की कोशिश करते हैं और जितना संभव हो सके घर पर रहते हैं।आमिर खान की फिल्म सरफरोश का सीक्वल बनाएंगे जॉन मैथ्यू मैथनआपके पास अच्छे दोस्त होने चाहिए जो आपके अच्छे आलोचक हों। फिल्म भारत की आंतरिक सुरक्षा के बारे में है।यह दिखाता है कि विभिन्न समस्याओं के बावजूद भारत की सुरक्षा कैसे मजबूत है। यह फिल्म सीआरपीएफ कर्मियों को समर्पित होगीयामी गौतम ने किया जैसलमेर में बीते लम्हों को यादहिमाचल प्रदेश के स्थानों पर फिल्म की शूटिंग की। पवन कृपलानी द्वारा निर्देशित हॉरर कॉमेडी फिल्म में सैफ अली खान, जैकलीन फर्नाडीज, अर्जुन कपूर और जावेद जाफरी भी हैं।सोनाली बेंद्रे ने किताब पढ़कर की नए साल की शुरूआतआशा करती हूं कि यह साल नई किरण के साथ साकारात्मकता लाए। आपसे एसबीसी डिस्कसन में मिलती हूं।"सोनाली 2018 में अपना कैंसर का इलाज करवाने न्यूयॉर्क गई थीं। अब वह मुंबई आ गई हैं।तांडव के कंटेंट पर भड़की कंगना रनौतअब्बास जफर ने अपनी हालिया वेब सीरीज तांडव के विवादों में घिर जाने के बाद अपने पूरी कास्ट और क्रू की ओर से माफी मांगते हुए कहा है कि उनका इरादा किसी को भी अपमानित करने या किसी भी धर्म और राजनीतिक पार्टी का अपमान करने का नहीं है।दिशा पटानी ने टाइगर के साथ किया 'कैसानोवा' पर शानदार डांसबॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी ने टाइगर श्रॉफ द्वारा गाए गए नवीनतम गीत ''कैसानोवा'' पर डांस करने वाली वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया।फैंस ने काजल अग्रवाल से पूछा - शादी के बाद भी क्या आप करेंगी...जिसका जवाब देते हुए अभिनेत्री ने कहा कि, "क्यूं नहीं ये मेरा पहला प्यार है। चलो पितृसत्ता तोड़ें। यही सही समय। एक प्रशंसक ने उनसे नए साल के संकल्प के बारे में पूछा।सनी लियोन ने किया ऐसा काम, देख दंग रह गए विक्रम भट्टयह खूबसूरती से सामने आया है। विक्रम भट्ट और कृष्णा भट्ट द्वारा लोनेरंजर के बैनर तले निर्मित 10-एपिसोड की श्रृंखला में सोनाली सयगल भी शामिल हैं। श्रृंखला वर्तमान में मुंबई में शूट की जा रही है और एमएक्स प्लेयर पर रिलीज करने के लिए तैयार है।जूही चावला ने व्हाट्सएप-फेसबुक को सुनाया ताना, कहीं ये बातकहा कि यह मुफ्त है। हमने अपनी आंखें बंद कर ली, जब हमने उन्हें खोला, हमारे पास व्हाट्सएप और फेसबुक थे और उनकी हमारी स्वतंत्रता थी। उन्होंने कहा, "जब कुछ भी मुफ्त होता है, तो आपकी स्वतंत्रता की कीमत होती है। क्या आप सहमत हैं?।"धाकड़ में विलेन का किरदार निभायेंगे अर्जुन रामपालफिल्म में उनका लुक रिवील किया गया, जिसमें अर्जुन काफी डैशिंग लेकिन डेंजरस दिख रहे हैं। अर्जुन ने अपना लुक सोशल मीडिया में शेयर किया है। अर्जुन एक मर्सिनरी जैसे लुक में हैं।राजकुमार हिरानी की फिल्म में शाहरुख के साथ काम करेंगी तापसी!बॉलीवुड में चर्चा है कि शाहरुख खान ने एक फिल्म के लिए राजकुमार हिरानी से हाथ मिलाया है। कहा जा रहा है कि फिल्म इस साल के अंत में फ्लोर पर जाएगी।इस साल पांच फिल्मों में काम करेंगी दीपिका पादुकोणबॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण इस साल पांच फिल्मों में काम करने जा रही हैं। दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर व्यस्त हैं।अनुष्का शर्मा ने इस खास अंदाज में टीम इंडिया को जीत की बधाई दीबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और अंतिम टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने चार मैचों की यह सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली।एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा - डायरेक्टर ने अपना लिंग पैंट से निकाला और...जिस पर रिएक्ट करते हुए शर्लिन ने लिखा है,''उसके पास अपने चरित्र को जमानत देने के लिए कई सुपरस्टार हैं। ये मेरे शब्द हैं, उनके खिलाफ. बॉलीवुड में माफिया एक बड़ा सिंडिकेट है।''खुद की बेटी होने पर अपनी मां को समझ पाई : काजोलपरिणीति के दिल में बैठ गया ये गाना, बार-बार आ रही यादयह इसी नाम से बनी हॉलीवुड थ्रिलर फिल्म का आधिकारिक हिंदी रुपांतरण है, जो साल 2005 में जारी पाउला हॉकिन्स के उपन्यास पर आधारित है। परिणीति को फिल्म ''एनिमल'' में भी रणबीर कपूर के साथ देखा जाएगा, जो संदीप रेड्डी वंगा के निर्देशन में बन रही है।पत्नी ट्विंकल से बोले अक्षय कुमार - तुम अब भी मेरा दिल धड़काती होजब भी मेरे आसपास होती हो तो मुस्कुराने का कारण दूर नहीं होता है। हैप्पी एनिवर्सरी टीना।" अक्षय के इस पोस्ट पर ट्विंकल ने कमेंट में एक लाल दिल वाला इमोजी पोस्ट किया।कृति सेनन ने बताए परफेक्ट तस्वीर लेने के टिप्सऔर यह अगले साल रिलीज होने वाली है। इसके अलावा लक्ष्मण उटेकर की फिल्म ''मिमी'' आने वाली है। इसमें उनके साथ पंकज त्रिपाठी, साई तम्हनकर, मनोज पाहवा और सुप्रिया पाठक भी हैं।पूजा हेगड़े ने पूरी की फिल्म 'राधे श्याम' की शूटिंगफिल्म में अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। आगामी फिल्म ''राधे श्याम'' एक पीरियड रोमांटिक-ड्रामा है। बहुभाषी फिल्म का निर्देशन राधा कृष्ण कुमार कर रहे हैं। ''राधे श्याम'' 2021 में थियेटर में रिलीज होगी।केंडल जेनर मोड में अनन्या पांडे, शेयर की ये तस्वीरफिल्म ''खाली पीली'' में ईशान खट्टर के साथ नजर आईं थीं। अब वह अगली बार शुकन बत्रा की फिल्म में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आएंगी। अनन्या की विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म ''लाइगर'' भी आनी है।1 अक्टूबर को रिलीज होगी कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़'नए युग की शुरुआत करने के लिए बेहद उत्सुक हूं। यह फिल्म एक्शन और एंटरटेनमेंट के साथ हॉलीडे वीकेंड पर रिलीज होने के लिए तैयार है, और मैं दर्शकों को 1 अक्टूबर को एजेंट अग्नि से मिलाने के लिए इंतजार कर रही हूं।"कंगना ने बताया क्या है कलाकारों के लिए सबसे बुरी चीजमणिकर्णिका रिटर्न्स : द लीजेंड ऑफ दिद्दा'' शीर्षक से मणिकर्णिका फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म में अभिनय करेंगी। उन्होंने अपनी अगली फिल्म ''धाकड़'' की तैयारी भी शुरू कर दी है। वह ''थलाइवी'' और ''तेजस'' में भी नजर आएंगी।'मैडम चीफ मिनिस्टर' फिल्म पर बड़ा विवाद, अभिनेत्री को मिल रही जान से मारने की धमकीएक पोस्टर रिलीज होने के बाद खड़े हुए बवाल पर ऋचा ने बयान जारी करते हुए कहा था, ''यह फिल्म मेरे लिए एक अनुभव रही है।नेहा ने शादी के 3 महीने बाद ही पति रोहनप्रीत को दी धमकीआपको बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने पिछले साल 2020 से धूमधाम से शादी की थी तभी से दोनों अपने म्यूजिक वीडियो और फनी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।मीरा राजपूत के साथ छुट्टियां मनाने गोवा पहुंचे शाहिद कपूर, तस्वीरें शेयर कींबात करें तो शाहिद इंस्टाग्राम पर फिल्म के एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ''इस दिवाली 5 नवंबर 2021 को सिनेमाघरों में फिल्म जर्सी को रिलीज किया जाएगा, ये एक ऐसी यात्रा है जिस पर मुझे गर्व है।''सना खान ने अपने पति को कहा शुक्रिया, कही ये बात.....सलमान खान के साथ ''जय हो'' तो वहीं उन्होंने अक्षय कुमार के साथ ''टॉयलेट एक प्रेम कथा'' जैसी फिल्मों में काम किया। सना ने टीवी शो बिग बॉस सीजन 6 में भी भाग लिया था।विवाद के बाद वेब सीरीज तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने मांगी माफीपिछले सप्ताह अमेजन प्राइम वीडियो पर जारी हुई सीरीज में कथित तौर पर हिंदू देवताओं को आपत्तिजनक तरीके से दिखाया गया है जिसके कारण इसकी आलोचना हो रही थी।आउटिंग पर बेटे तैमूर के साथ स्पॉट हुईं करीना कपूर, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरेंबॉलीवुड ऐक्ट्रेस करीना कपूर खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जबरदस्त ऐक्टिंग से अपना अलग ही नाम बनाया है। वही ऐक्ट्रेस इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एन्जॉय करती हुई नज़र आ रही है।राखी सावंत की डबल मीनिंग बात पर भड़कें सलमान खान, कहा अपनी हद ना पार करेंसलमान खान हर हफ्ते बिग बॉस 14 के वीकेंड के वार में आते हैं और सभी घर वालों की जमकर क्लास लगाते हैं। उनके आते ही सारे घरवालों की सांसें थम जाती हैं।नेहा कक्कड़ ने खुलेआम दी पति रोहनप्रीत की Ex को धमकी-कॉल किया तोVideo Viralप्रसिद्ध सिंगर नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा सक्रिय रहती हैं। वह आए दिन अपने फैंस के साथ अपनी फोटोज़ और क्यूट वीडियोज शेयर करती रहती हैं।ब्राउन ड्रेस में मौनी रॉय ने बिखेरा हुस्न का जलवा, देखें दिलकश अदाएंटीवी इंडस्ट्री से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली मौनी रॉय इन दिनों लगातार अपने इवेंट्स की तस्वीरें और वीडियो फैन्स के बीच शेयर कर रही हैं।वेब सीरीज़ 'Tandav' पर नहीं थम रहा बवाल, बीजेपी सांसद ने भी पत्र लिख बैन की मांगअभिनेता सैफ अली खान की वेब सीरीज़ ''तांडव'' अमेजन प्राइम पर रिलीज़ हो चुकी है। जब से सीरीज़ रिलीज़ हुई है, तब से ही यह विवादों में घिरती हुई दिखाई दे रही है।अक्षरा सिंह ने किया टोनी कक्कड़ के गाने पर जबरदस्त डांस, वीडियो वायरलभोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह काफी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। अक्षरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। आए दिनों अक्षरा सोशल मीडिया पर अपने फोटोज शेयर कर लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं।मैं अब भी अपने क्षेत्र की शीर्ष अभिनेत्री मानी जाती हूं : रितुपर्णामैंने वास्तव में खुद को इतने काम में डुबो लिया है कि मुझे नहीं लगता कि मुझे कभी असुरक्षा महसूस होगी। मैं अभी भी अपने क्षेत्र की शीर्ष अभिनेत्री के रूप में जानी जाती हूं, लेकिन इससे मुझे कभी अहंकार नहीं हुआ कि ''मैं सर्वश्रेष्ठ हूं।"''डिजिटल इंटरैक्टिव क्विज शो की मेजबानी करेंगी जेमी लीवरइंटरएक्टिव क्विज पॉप कल्चर से लेकर खेल, राजनीति से लेकर बॉलीवुड सबको हंसी के पुट के साथ कवर करेगा। उन्होंने साझा किया कि वह ''फॉर योर इंफॉर्मेशन'' के लिए कुछ मजेदार क्रिएट करने को लेकर उत्साहित हैं।लोग आजकल मुंह पर ताला लगाने की सलाह दे रहे हैं : अमिताभ बच्चनबदलते समय के बारे में बात करते हुए बच्चन ने अपने ब्लॉग पोस्ट में उल्लेख किया, "आज की दुनिया में हाथ से लिखी सामग्री अप्रचलित हो गई है। बर्तन पर लिखना भी दुर्लभ हो गया है और व्यक्तिगत संग्रह का मजाक बनाकर उसपर हंसा जाता है।"लंबे समय बाद सिनेमाघर पहुंचे इमरान हाशमीअभिनेता को अमिताभ बच्चन के साथ सस्पेंस ड्रामा ''चेहर'' में देखा जाएगा। रूमी जाफरी के निर्देशन में रिया चक्रवर्ती, सिद्धार्थ कपूर, क्रिस्टेल डिसूजा, रघुबीर यादव और अन्नू कपूर भी हैं।ईशा गुप्ता ने दिखाया अपना ऐसा हॉट फीगर कि....शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, "फ्लो।" जन्नत 2, रूस्तम, कमांडो 2 और बादशाहो जैसी हिट फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाने वाली ईशा अक्सर अपने फैंस के लिए ग्लैमरस पोज में तस्वीर शेयर करती रहती हैं।ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म उनके जन्मदिन पर होगी रिलीजबड़े पर्दे पर रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है। फिल्म की शूटिंग अभी भी लंबित है, और अभिनेता परेश रावल कपूर के अधूरे भागों को पूरा करने के लिए सहमत हो गए हैं। फिल्म एक 60 साल के आदमी की कहानी है।'कहो ना प्यार है' के 21 साल, ऋतिक रोशन ने वीडियो शेयर कर...दीपिका पादुकोण के साथ काम करते नजर आएंगे। सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म के निर्देशक हैं, जिन्होंने साल 2019 में आई ऋतिक की हिट फिल्म ''वॉर'' बनाई थी।बाथटब में बैठकर तापसी पन्नू ने शेयर की ये तस्वीरकठिनाइयों को पछाड़ अपनी पहचान बनाती है। आकाश खुराना के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रियांशु पेनयुली तापसी के पति की भूमिका नजर आएंगे। अभिनेत्री तापसी इसके बाद ''लूप लपेटा'' और ''हसीन दिलरुबा'' में भी दिखाई देने वाली हैं।मेरे लिए हर एक फिल्म मायने रखती है : कियारा आडवाणीआने वाले समय में अभिनेत्री अपनी हालिया रिलीज फिल्म ''इंदू की जवानी'' की एक स्ट्रिंग में नजर आएंगी। वह सिद्धार्थ मल्होत्रा संग ''शेरशाह'' में भी दिखाई देंगी। इसके अलावा, कियारा ''भूल भुलैया'' और ''जुग जुग जियो'' का भी हिस्सा हैं।खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी डोली सजा के रखना में मचायेगी धूमभोजपुरी अभिनेता-गायक खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी डोली सजा के रखना में नजर आयेगी। आम्रपाली दुबे और खेसारीलाल यादव ''डोली सजा के रखना'' में काम करने जा रहे हैं।शर्मा जी नमकीन में ऋषि कपूर के बचे हुये हिस्सों को पूरा करेगे परेश रावलबॉलीवुड अभिनेता परेश रावल आने वाली फिल्म शर्मा जी नमकीन में ऋषि कपूर के बचे हुये हिस्सों को पूरा करेंगे। ऋषि कपूर का वर्ष 2020 में निधन हो गया था।प्रियंका के साथ काम करना शानदार अनुभव : राजकुमार रावबॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा है। राजकुमार राव ने प्रियंका चोपड़ा के साथ ''द वाइट टाइगर'' में काम किया है।'इंस्पेक्टर अविनाश' में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभायेंगे रणदीप हुड्डाबॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में पुलिस अधिकारी का किरदार निभाते नजर आयेंगे। रणदीप हुड्डा ने अपनी पहली वेब सीरीज की शूटिंग शुरू कर दी है।साइको सईया में पवन सिंह और रितेश पांडेय की जोड़ीभोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह और रितेश पांडेय की जोड़ी साइको सईया में साथ नजर आयेगी।शाहरुख खान को अपना आदर्श मानते हैं राजकुमार रावबॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि वह शाहरुख खान को अपना आदर्श मानते हैं। राजकुमार राव का कहना है कि आज यदि वह अभिनय के क्षेत्र में हैं तो इसकी वजह शाहरुख खान हैं।निरहुआ के साथ जोड़ी जमायेगी अक्षरा सिंहइसमें पटकथा के अनुरूप निरहुआ और अक्षरा काफी फिट बैठते हैं। दोनों इंडस्ट्री के अनुभवी और कमाल के कलाकार हैं। उनके साथ मिलकर हम बेहतरीन फिल्म लेकर आ रहे हैं। जल्द ही हम फिल्म के शूटिंग की तारीख का भी ऐलान करेंगे।'मणिकर्णिका रिटर्न्स : द लीजेंड ऑफ दिद्दा' में दिखेंगी कंगनाजिसने महमूद गजनवी को दो बार युद्ध में हराया था। उनका एक पैर पोलियो से ग्रस्त था, लेकिन वह सबसे महान योद्धाओं में से एक थीं। कंगना फिलहाल अपनी हालिया प्रतिबद्धताओं को पूरा करेंगी और जनवरी 2022 से नई फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी।'बदन पे सितारें' गाने पर जमरक झूमी शिल्पा और शमिताजहां क्रिसमस के दौरान ये गोवा में फैमिली वेकेशन पर गए हुए थे। अभिनय की बात करें, तो शमिता हाल ही में मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज ''ब्लैक विडो'' में नजर आई हैं, वहीं शिल्पा ''हंगामा 2'' और ''निकम्मा'' जैसी फिल्मों के साथ बॉलीवुड में अपना कमबैक करने जा रही हैं।बैलेरिना डांस में खुद को निपुण बनाने में जुटी हैं जैकलीन फर्नाडीजये दोनों साल 2014 में आई एक्शन फिल्म ''किक'' में साथ काम कर चुके हैं। जैकलीन को रणवीर सिंह संग ''सर्कस'' में भी काम करते देखा जाएगा, जिसके निर्देशक रोहित शेट्टी हैं।सारा अली खान ने बताया - कैसा होना चाहिए आपका अच्छा दिनसूर्य को अस्त होते देखते हैं तो सारा इसे एक अच्छी तरह से बिताया दिन मानती है। अभिनेत्री के इस पोस्ट पर 12 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। सारा की हालिया रिलीज फिल्म वरुण धवन के साथ ''कुली नंबर 1'' थी, जो डिजिटल स्पेस में रिलीज हुई थी।प्रीति जिंटा बोलीं - 2021 में मिलेंगी बहुत सारी रोमांचक खबरें, शेयर की ये तस्वीरतस्वीर के कैप्शन में लिखा, "यह निश्चित रूप से नई शुरुआत का वर्ष है। बहुत सारी रोमांचक और दिलचस्प खबरें आ रही हैं। कोई भी अनुमान लगा सकता है। लोग देखें इस स्थान को और .. तब तक अनुमान लगाते रहें।बचपन की लोहड़ी मनाने की यादों में खोईं कंगना, शेयर की ये तस्वीरउनकी शिक्षाओं ने उस समय उनकी मदद की जब उन्हें कोई उम्मीद नहीं थी। इस बीच, अभिनेत्री ने अपनी अगली फिल्म ''धाकड़'' की तैयारी शुरू कर दी है। वह ''थलाइवी'' और ''तेजस'' फिल्मों में भी नजर आएंगी।ओटीटी पर रिलीज होगी परिणीति स्टारर 'द गर्ल ऑन द ट्रेन'हम इस सस्पेंस थ्रिलर, रिभु की निर्देशकीय संवेदनाओं और बेहद प्रतिभाशाली कलाकारों के बारे में बहुत उत्साहित हैं। नेटफ्लिक्स की प्रतीक्षा राव ने कहा, "हम भारत और दुनिया भर में अपने सदस्यों के लिए ''द गर्ल ऑन द ट्रेन'' लाने के लिए रोमांचित हैं।'तांडव' के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहीं गौहर खानमोरिया, मोहम्मद जीशान अय्यूब, कुमुद मिश्रा, अनूप सोनी, कृतिका कामरा, संध्या मृदुल और सारा जेन डियास भी हैं। इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है और गौरव सोलंकी ने इसे लिखा है।राखी सावंत से लड़ाई मेरे खिलाफ साबित हुई : जैस्मीन भसीनअभिनेत्री ने आगे कहा, "एक कलाकार के तौर पर अगर मेरे चेहरे को कुछ होता है, तो मैं उसे गंभीरता से लूंगी। जब बिग बॉस ने उन्हें बाहर जाकर ट्रीटमेंट कराने का ऑप्शन दिया, तो उन्होंने मना कर दिया।सोशल मीडिया की चीजों पर आंख बंद करके भरोसा न करें : शिल्पा शेट्टीकिसी अन्य व्यक्ति के साथ तुलना करने के बजाय हर दिन खुद का बेहतर संस्करण होने पर काम करें। अभिनेत्री ने नोट की एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें लिखा था, "नोट टू सेल्फ : डियर मी डोन्ट बी सो हार्ड ऑन मी, यू आर डूविंग ओके।"जान्हवी कपूर का बेली डांस हुआ वायरल, देखें ये हॉट वीडियोयह फिल्म शरण शर्मा द्वारा निर्देशित है, जो गुजंन सक्सेना की जिंदगी पर आधारित है। वह कारगिल युद्ध में लड़ाकू विमानों की एक मात्र महिला पायलट रही हैं। फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी, मानव विज और विनीत कुमार सिंह जैसे कलाकार भी शामिल हैं।'ब्लाइंड' में अंधी लड़की का किरदार निभा रहीं सोनम कपूरयह पहली बार है, जब सोनम एक अंधी लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं। अपने किरदार को अच्छे से समझने के लिए सोनम निर्देशक संग नियमित तौर पर वक्त बिता रही हैं, ताकि किरदार में ढलने में उन्हें आसानी हो।प्रियंका चोपड़ा ने की 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के ट्रेलर की तारीफपरिवार को ख़ुशहाल जिंदगी जीते हुए देखती है, लेकिन एक दिन कुछ ऐसा देखती है कि उसकी जिंदगी में उथल-पुथल मच जाती है और वो सच जानने के पीछे लग जाती है।अमिताभ बच्चन ने पूरी की 'कौन बनेगा करोड़पति 12' की शूटिंगअच्छी यादें हैं।''सेट पर प्यार, केयर, स्रेह और गिफ्ट्स और सराहना का आदान-प्रदान किया गया और पूरी टीम की ओर से बहुत ही सुंदर जेश्चर रहा... आगे बढ़ते रहते हैं ...और आंसू बहते हैं...लेकिन एक कल नया दिन होता है।‘कैंडी’ में काम करेंगे रोनित रॉय और ॠचा चड्ढाबॉलीवुड अभिनेता रोनित रॉय और ॠचा चड्ढा वीडियो ऑन डिमांड एप वूट सेलेक्ट के शो के ‘कैंडी’ में काम करते नजर आयेंगे।वूट सिलेक्ट ‘कैंडी’ के साथ अपने कंटेंट के स्तर को बढ़ाने के प्रयासों में जुटा हैं।15 जनवरी से सोनी लिव पर प्रसारित होगा ‘गुल्लक 2’ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव पर ‘गुल्लक 2’ का प्रसारण 15 जनवरी से किया जायेगा। 9.1 की आईएमबीडी रेटिंग के साथ गुल्लक सीजन एक ने अपने सुगठित पात्रों, बहुमुखी अभिनय और बेमिसाल निर्देशन से खूब तारीफ बटोरी।कार्तिक आर्यन ने ‘धमाका’ के लिये 20 करोड़ की फीसबॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘धमाका’ के लिये 20 करोड की फीस ली है। कार्तिक आर्यन हाल ही में राम माधवानी की फिल्म ‘धमाका’ की शूटिंग पूरी की है।'तानाजी' का साल पूरा होने पर अजय, काजोल ने मनाया जश्नजिसे ओम राउत ने निर्देशित किया है और अजय इसके सह-निर्माता है। यह फिल्म मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के सेनापति तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित है।मैंने शादी के बाद से कोई छुट्टी नहीं ली : गौहर खानमोहम्मद जीशान अयूब, कृतिका कामरा, सारा जेन डायस, डिनो मोरिया, अनूप सोनी, संध्या मृदुल और शोनाली नागरानी हैं। यह सीरीज 15 जनवरी से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।बिना सहमति यौन संबंध बनाना शादी के बाद भी गलत : पंकज त्रिपाठीक्योंकि जाहिर सी बात है कि समाज की मांग यही रही है कि बंद दरवाजे की बातें बाहर किसी तरह न आए। इस शो के माध्यम से हम यही उम्मीद करेंगे कि अधिक से अधिक महिलाएं अपनी दिक्कतों पर खुलकर बात करें और अपने लिए उचित कदम उठाएं।"परिवार संग लोहड़ी का पर्व मनाती नजर आईं तापसी पन्नूइसके अलावा तापसी एक और भी अपकमिंग फिल्मों में जल्द नजर आएंगी। तापसी ''लूप लपेटा'' में ताहिर राज भसिन के साथ दिखेंगी। लूप लपेटा'' जर्मन की थिलर मूवी ''रन लोला रन'' की कहानी का व्यंगात्मक रूपांतरण हैं।ऐश्वर्या राय का खुलासा - बताया 14 साल पहले अभिषेक ने ऐसे किया था...कुछ सालों के बाद हम वहां गुरु मूवी के प्रीमियर के लिए पहुंचे थे। फिल्म के प्रीमियर के बाद हम होटल में वापस लौट आए थे। फिर मैं ऐश्वर्या को उसी बालकनी में लेकर गया और उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया।''अभिनेत्री बोलीं - महिलाओं का फिगर ज्यादा अहम हैं, वो क्या...ज्यादा सरप्राइज करती हैं, जब मैंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पहली बार पढ़ी तो मैं बहुत एक्साइटेड हो गई और मैंने कहा, वाओ, ये वाकई में कुछ अलग है।''बता दें कि, ये फिल्म 22 जनवरी को भारत में रिलीज़ की जाएगी।मशहूर अभिनेता की बेटी का हॉट वीडियो हुआ वायरलवैसे शनाया इससे पहले भी अपने एक डांस वीडियो को लेकर चर्चा में आ चुकी हैं। कुछ दिन पहले ही शनाया ने बेली डांस करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो संजना मुथरेजा के साथ डांस करती नजर आ रही थीं।17 साल की उम्र में ऐसी दिखती थी प्रियंका, देख चौंक गए फैंसराजकुमार राव और भारत की पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता भूपति सहित तमाम सेलिब्रिटी ने पीसी की इस पोस्ट पर कमेंट किया। दिया मिर्जा ने लिखा, ''मुझे ये लड़की याद है।'' वहीं रितिक रोशन ने कमेंट में ''स्वीट'' लिखा।पिता अमिताभ बच्चन ने किया अभिषेक के बचपन का ये खुलासाबेटी श्वेता के साथ की भी उनकी कई फोटोज इंस्टाग्राम पर मिल जाएगी। सुपरस्टार ने इससे पहले मंगलवार को फिल्म की 14 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सुपरहिट फिल्म ''गुरु'' में अपने अभिनेता के बेटे के प्रदर्शन की सराहना की थी।जान्हवी कपूर ने शुरू की गुड लक जेरी की शूटिंगजिसमें जान्हवी ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं, उन्होंने नीले कलर का सलवार सूट पहना हुआ और ऑरेंज कलर के दूपट्टा डाला हुआ है और इस फोटो में वो मुस्कुराती दिख रही हैं। जान्हवी ने फोटो को शेयर कर कैप्शन लिखा, ‘#गुडलकजेरी’।विजय सेतुपति के साथ काम करेंगी कैटरीना कैफनिर्देशक रोहित शेट्टी की इस फिल्म में कैटरीना के साथ अक्षय कुमार नजर आएंगे। इसके अलावा कैटरीना कैफ हॉरर कॉमिडी ''फोन भूत'' में सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ काम कर रही हैं।अनुष्का-विराट के घर आई नन्ही परी, Privacy को लेकर कही यह बातभारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी एवं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के घर नन्ही परी आई है। विराट ने खुद ट्वीट कर सोमवार को यह जानकारी दी।रणबीर कपूर के मां-बाप बनेंगे बोनी कपूर और डिंपल कपाड़ियाइस पर लव रजंन ने अर्जुन कपूर को उन्हें समझाने के लिए कहा। इसके बाद अर्जुन कपूर अपने पिता के पास गए और अंशुला, जाह्नवी और खुशी ने भी पिता को समझाने का प्रयास किया। आखिरकार बोनी कपूर ने मान गए।मर्डर मिस्ट्री में काम करेंगी जीनत अमानकौस्तुभ शर्मा ने ही इस फिल्म की कहानी लिखी है।उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म प्रोजेक्ट को लेकर ज्यादा बात करना जल्दबाजी होगी। मैं अगाथा क्रिस्टी की कहानियों पर आगे बढ़ा हूं. मेरा ओरिजनल वर्क, उनकी कार्यशैली के प्रति श्रद्धांजलि देना होगा।अपने जन्मदिन पर मिले प्यार से अभिभूत हैं फरहान अख्तरओमप्रकाश मेहरा की 2013 में आई फिल्म ''भाग मिल्खा भाग'' के हिट होने के बाद फरहान दूसरी बार स्पोर्ट्स पर आधारित फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म में परेश रावल, मृणाल ठाकुर और ईशा तलवार भी हैं।श्रेया शर्मा ने म्यूजिक इंडस्ट्री में वंशवाद पर कहीं ये बातश्रेया ने कहा, "एक सॉफ्ट रोमांटिक गाना है, जिस पर मैं अभी काम कर रही हूं और एक अप-टेम्पो सॉन्ग है। मैं मॉर्डन प्रोडक्शन के साथ लोकगीत में भी हाथ आजमाना चाहती हूं।हुमा कुरैशी ने सोनाक्षी सिन्हा को कहा 'चोर', हुई बहसफिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, शरद केलकर, एम्मी विर्क, प्रणिता सुभाष और नोरा फतेही भी हैं। यह फिल्म सन् 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई जंग की पृष्ठभूमि पर आधारित है।ईशा देओल का इंस्टाग्राम अकांउट हैकअपने अकाउंट को किसी के द्वारा हैक किए जाने को लेकर कृपया सतर्कता बरतें, खासतौर पर किसी भी लिंक को जांचे बगैर उस पर क्लिक न करें। इस खेद के लिए माफी चाहती हूं। मेरे साथ रहने के लिए मेरे सभी फॉलोअर्स को शुक्रिया।"'तांडव' में समर प्रताप सिंह का किरदार आकर्षक : सैफ अली खानमृदुल, अनूप सोनी, हितेन तेजवानी, परेश पाहुजा और शोनाली नागरानी सहित अन्य कई अन्य कलाकार शामिल हैं। भारत सहित 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम सदस्य 15 जनवरी, 2021 से ''तांडव'' के सभी एपिसोड्स का लुफ्त उठा पाएंगे।टाइगर श्रॉफ ने रिलीज किया अपने दूसरे गीत 'कैसनोवा' का ट्रेलरनिर्देशक पुनीत मल्होत्रा ने किया है, डीओपी संथा है। वहीं, क्युकी और टाइगर द्वारा निर्मित इस गाने का कम्पोजीशन अवितेश ने किया है, म्यूजिक प्रोडक्शन ट्रैक्फॉर्माज ने किया है और कोरियोग्राफी परेश द्वारा की गई है।इस फिल्म में एक साथ दिखेंगे ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोणबॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद तीनों फिल्म ''फाइटर'' में साथ काम करने जा रहे हैं।राजीव लक्ष्मण ने रिया संग डाली गई पोस्ट को किया डिलीट, मांगी माफीराजीव लक्ष्मण ने अपने में इस्तेमाल किए गए कैप्शन को गैरजिम्मेदाराना करार दिया और माफी भी मांगी, जहां तस्वीर के कैप्शन ने उन्होंने ''माय गर्ल'' लिखा था।तमन्ना भाटिया ने पूरी की 'नवंबर स्टोरी' की शूटिंगइस यादगार सफर के लिए अपनी टीम का तहेदिल से शुक्रिया अदा करती हूं। तमन्ना ने इससे अपने लुक को भी साझा किया है। तस्वीर में भारतीय परिधान पहनीं तमन्ना को गंभीर मुद्रा में देखा जा सकता है।करण जौहर ने अपने 'बेबी रैपर्स' से लोगों को मिलवायाजौहर ने साल 2017 में सरोगेसी प्रक्रिया के माध्यम से अपनी जिंदगी में इन बच्चों को शामिल किया। काम की बात करें, तो फिल्मकार इस वक्त अपनी अगली फिल्म ''तख्त'' की शूटिंग में व्यस्त हैं।जैकलीन फर्नाडीज ने शेयर की अपने बचपन की ये क्यूट सी तस्वीर''किक 2'' में सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिर से नजर आएंगी। दोनों ने 2014 की एक्शन हिट फिल्म ''किक'' में अभिनय किया था। जैकलीन रोहित शेट्टी की ''सर्कस'' में रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन स्पेस भी साझा करेंगी।आत्मविश्वासी नहीं बने रहे तो नया साल भी बेकार साबित होगा : काजोलकाजोल को आखिरी बार बड़े पर्दे पर पिछले साल की ऐतिहासिक एक्शन ब्लॉकबस्टर ''तानाजी : द अनसंग वॉरियर'' में देखा गया था, जिसमें उनके पति अजय देवगन शीर्षक भूमिका में थे।अनन्या पांडे की मां ने बताया उनकी बेटी साइबर-बुलिंग पर...भावना को हाल ही में ''द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स'' शो में देखा गया था। पहले वे एक मां के तौर पर बहुत आहत और क्रोधित होती थीं लेकिन अब वो समझती हैं कि पब्लिक फिगर होने पर ऐसा होता है।केजीएफ 2 का टीजर हुआ रिलीजएक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स को इस साल सिनेमाघरों में महत्वाकांक्षी परियोजना ''केजीएफ चैप्टर 2'' को हिंदी में प्रस्तुत करने की बेहद खुशी है। ''केजीएफ'' भारतीय सिनेमा का गौरव रहा है और आगे भी रहेगा। इसके पहले भाग को भी दर्शकों का अथाह प्यार मिला है।खुद को डेट पर ले जाए और करें कार्ब्स का सेवन : सोनम कपूरफिल्म की कहानी एक अंधे पुलिस अफसर के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिसे एक सीरियल किलर की तलाश रहती है। फिल्म में विनय पाठक, पूरब कोहली और लिलेट दुबे जैसे कलाकार भी हैं।मधुबाला के रूप में नजर आएंगी उर्वशी रौतेलासौंदर्य आइकन मधुबाला जी के जूतों में कदम रखना, और एक लड़की भीगी भागी सी में उनके क्लासिक गीत में रिक्रिएट वर्जन में आने के लिए उत्साहित हूं। मैं किशोर कुमार सर के मूल आवाज के साथ अपनी आवाज देने को तैयार हूं।दुष्कर्मियों को सार्वजनिक तौर पर फांसी पर लटकाना चाहिए : कंगनाबॉलीवुड में क्वीन के नाम से मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने आज कहा कि दुष्कर्मियों को सार्वजनिक तौर पर फांसी पर लटकाया जाना चाहिए।अमिताभ बच्चन के टि्वटर पर हुए 45 मिलियन फॉलोवर्स, शेयर की अपने जीवन की सबसे यादगार घटनासोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों की 45 मिलियन होने पर खुशी व्यक्त की है।बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और बहन चंदेल ने दर्ज कराया बयानबॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल ने शुक्रवार को बान्द्रा पुलिस के समक्ष देशद्रोह और अन्य आरोपों को लेकर दर्ज मामले में अपने बयान दर्ज कराये।आमिर खान को मास्क न पहनने के कारण सोशल मीडिया पर किया ट्रोलअभिनेता आमिर खान इन दिनों काफी चर्चा में है। आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया खुब वायरल हो रहा है जिसमे में बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं।धोखाधड़ी के मामले में पुलिस के सामने पेश हुई ये अभिनेत्रीअधिकारी गिरफ्तार युवराज और राधिका के बीच हुई बातचीत के कॉल रिकॉर्डस तथा बैंक लेन देन रिकॉर्ड को भी खंगाल रहे है। राधिका का दावा है कि एक पीरियड फिल्म में उसके रोल के मामले में युवराज ने उसे धन हस्तांतरित किया था।कोरोना की चपेट में आईं ये अभिनेत्री, सरकारी अस्पताल में इलाज से किया इनकारउठाए गए कि कहीं वह नए प्रकार के कोरोना स्ट्रेन से ग्रसित तो नहीं हैं। इसके लिए उन्हें जल्द से जल्द सरकारी अस्पताल ले जाया गया। अभिनेत्री ''बेलेघाटा आइडी'' अस्पताल पहुंचीं तो वह वहां भर्ती होने से साफ इनकार कर दिया और एंबुलेंस से नहीं उतरीं।प्रेग्नेंट करीना कपूर ने बेबी बंप के साथ शेयर की ये हॉट तस्वीरअरोड़ा ने भी कमेंट किया है- ''मैं भी इंतजार कर रही हूं। करीना ने ब्लैक कलर की वेस्टर्न ड्रेस पहनी हुई है और इसके साथ ब्लैक कलर की हील्स को कैरी किया है। वो सोफे पर आराम से बैठी हुई हैं और कैमरे के दूसरी तरफ देख रही हैं।कपिल शर्मा को मुंबई पुलिस ने भेजा समन, इस केस में होगी पूछताछपहली बार भारत में ,स्पोर्ट्स कार डिजाइन की थी। दिलीप छाबड़िया ने अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन और शाहरुख खान समेत कई फिल्मी सितारों की वैनिटी वैन और कारें डिजाइन की हैं।उर्वशी रौतेला ने पहनी इतनी महंगी बैकलेस ड्रेस, कीमत जान रह जाएंगे...रेड कारपेट पर वॉक करती हुई नज़र आयी थीं। उर्वशी, मोहन भारद्वाज की फिल्म "ब्लैक रोज" में भी काम कर रही है, जोकि उनकी पहली द्विभाषी फिल्म है, ये मूवी शेक्सपियर "द मर्चेंट ऑफ वेनिस" पर आधारित है, जिसमें उर्वशी शर्लक की निर्णायक भूमिका निभाती नजर आएंगी।कैटरीना कैफ ने दिखाया ऐसा रूप कि फैंस हो गए उनके दीवानेओपन बालों के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया। ज्वैलरी की बात करें तो एक्ट्रेस से कानों मे खूबसूरत झुमकों के साथ सिर्फ रिंग कैरी की। इस लुक में कटरीना सिंपल के साथ खूबसूरत नजर आ रही हैं।बॉलीवुड के इस डिजाइनर ने चेंज कराया सेक्स, बोले - करना पड़ा उत्पीड़न..., लेकिन आज से 6 साल पहले मुझे खुद के बारे में पता चला की मैं गै नहीं, ट्रांसवुमन हूं। तब मैंने खुद इस सच को स्वीकार किया था। अब मैं आप सभी को यह बताना चाहती हूं की मैं गै मैन नहीं हूं, मैं एक ट्रांसवुमन हूं।गुरु रंधावा के साथ मिस्ट्री गर्ल की तस्वीर हुई वायरलबन जा रानी (तुम्हारी सुलू), पटोला (ब्लैकमेल), मोरनी बनके (बधाई हो), लगदी लाहौर दी (स्ट्रीट डांसर 3 डी) फैंस के बीच काफी पसंद किया और ये गाने सुपरहिट हुए।नोरा फतेही का बड़ा खुलासा - डायरेक्टर ने बुलाया था घर, फिर किया...इस इंडस्ट्री में नहीं चाहते। नोरा फतेही ने आगे कहा कि उनके व्यवहार से मैं काफी दुखी थी और खूब रोई। उन्होंने मुझे अपने घर सिर्फ मुझ पर चिल्लाने के लिए बुलाया था।तैमूर से शादी करना चाहती है नोरा फतेही, करीना कपूर ने दिया ये जवाबअगर नोरा फतेही के वर्क फ्रंट की बात करें अभिनेत्री को आखिरी बार रेमो डिसूजा की स्ट्रीट डांसर 3 डी फिल्म में देखा गया था। तो हाल ही में गुरु रंधावा के संगीत वीडियो में नाच मेरी रानी भी दिखाई दी।अमिताभ बच्चन ने दिखाया अपना ऐसा रूप, देख फैंस रह गए हैरानशेयर तस्वीर में अभिनेता मंकी कैप और व्हाइट जैकेट पहने दिखाई दे रहे हैं, इसके साथ ही उन्होंने स्नो स्पोर्ट्स वाले चश्मे भी लगाए हुए हैं, वहीं उन्होने हाथों में ऑलिव ग्रीन कलर के ग्लव्स भी पहने हैं।सोनू सूद पर गिरी BMC की गाज - FIR दर्ज, लगा ये आरोपजिसमें उन्होंने लिखा है,''हमारे किसान...देश की शान। अपनी अगली फिल्म किसान का अनाउंसमेंट कर रहा हूं। फिल्म में सोनू सूद लीड रोल में हैं। ईश्वर निवास इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। राज शांडिल्या प्रोड्यूसर होंगे।'''एक विलेन' के सीक्वल में काम करेंगी दिशा पाटनी!सोनी बीबीसी अर्थ और भूमि पेडनेकर का यंग अर्थ चैंपियंस जल्द होगा लॉन्चलैस बच्चों के बीच रचनात्मक विचारों के आदान-प्रदान आरम्भ करने के लिए एक शानदार मंच मुहैया कर रहा है। मुझे संवहनीय भविष्य के विषय में अतुलनीय, युवा प्रतिभाओं की उत्साहवर्द्धक भागीदारी और विचारोत्तेजक बहस की आशा है।'बुलबुल तरंग' में काम करेंगी सोनाक्षी सिन्हाफिल्म की शूटिंग मार्च-अप्रैल में शुरू होगी। सोनाक्षी ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया'' फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं। इस फिल्म में अजय देवगन भी हैं और यह डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी।'वी कैन बी हीरोज' के सीक्वल में काम करेंगी प्रियंका चोपड़ासीक्वल बन गया है। बताया जा रहा है कि ''वी कैन बी हीरोज'' के सीक्वल में प्रियंका चोपड़ा ग्रे शेड भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में उनके किरदार का नाम सुश्री ग्रेनाडा है।कियारा आडवाणी को सेक्स से ज्यादा पसंद है ये तीन चीजें, किया खुलासाएक्ट्रेस से जब पूछा गया कि रिलेशनशिप में क्या चीज बर्दाश्त नहीं कर सकती, तो इस पर उन्होने कहा कि मैं किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं कर सकती।ऑरेंज बिकिनी में रकुल प्रीत सिंह ने दिखाया सेक्सी रूप, देखें ये...रकुल का अंदाज बेहद खूबसूरत है, उन्होंने तस्वीरों में मोनाकनी के ऊपर फ्लोरल प्रिंट का श्रग वेयर किया हुआ है। इसके अलावा वो समुद्र में जाते हुए भी नजर आई हैं । साफ दिख रहा है कि रकुल इस वेकेशन को खूब इंज्वॉय कर रही हैं।51 साल की इस एक्ट्रेस ने शेयर की न्यूड फोटो, मलाइका भी हुई दिवानीसाल 2018 में उन्होंने सगाई भी की थी और इसी साल शादी भी करने वाले थे, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से दोनों शादी नहीं कर पाए। माना जा रहा है कि अगले साल दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं।छोटी ड्रेस में मिथुन चक्रवर्ती की बहू ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, मचा हंगामाभूमिका निभा रही हैं। दर्शक उनकी भूमिका को काफी पसंद कर रहे हैं। इस प्रकार, मदालसा शर्मा ने हिंदी की तुलना में दक्षिणी फिल्मों में अधिक काम किया है।शाहिद कपूर की नौकरानी ने करवाया न्यूड फोटोशूट, देख रह जाएंगे हैरानइस फोटो के जरिए वनिता ने लोगों को संदेश दिया है कि बॉडी शेमिंग नहीं होनी चाहिए। कई लोगों ने अभिनेत्री की आलोचना की जबकि कुछ लोगों ने उनके इस साहसिक कदम के लिए उनकी प्रशंसा भी की।इसी साल सिनेमाघरों में होगी रिलीज़ आलिया भट्ट की फ़िल्म 'गंगूबाई काठियाबाड़ी'आलिया भट्ट फ़िलहाल संजय लीला भंसाली की फ़िल्म गंगूबाई काठियाबाड़ी की शूटिंग में व्यस्त हैं। गंगूबाई काठियाबाड़ी, गंगूबाई के जीवन को फ़िल्मांकन है, जो एक माफ़िया क्वीन थी।इसी साल सिनेमाघरों में होगी रिलीज़ आलिया भट्ट की फ़िल्म 'गंगूबाई काठियाबाड़ी'आलिया भट्ट फ़िलहाल संजय लीला भंसाली की फ़िल्म गंगूबाई काठियाबाड़ी की शूटिंग में व्यस्त हैं। गंगूबाई काठियाबाड़ी, गंगूबाई के जीवन को फ़िल्मांकन है, जो एक माफ़िया क्वीन थी।जाह्नवी कपूर ने खरीदा 39 करोड़ का घर, तीन फ्लोर में फैली है...जान्हवी ने 10 दिसंबर को इस प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराई है। इसके लिए उन्होंने 78 लाख रुपए की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई है। जान्हवी फिलहाल, लोखंडवाला में पिता बोनी कपूर और बहन खुशी के साथ रह रही हैं।प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा ने डॉगी के साथ आराम करती आईं नजरजिसमें वह चिल करती नजर आ रही हैं। इस फोटो में अनुष्का शर्मा अपने डॉगी के साथ नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने खुद को सीरियल चिलर बताया है।गोवा में पति संग रोमांटिक हुई शिल्पा शेट्टी, वायरल हो रही ये तस्वीरइस फोटो को देखने के बाद सभी इन दोनों की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं। इस फोटो में शिल्पा शेट्टी ने डोटिड पिंक कलर का आउटफिट पहना हुआ है। तो वहीं राज कुंद्रा ग्रे टी-शर्ट और हाफ पैंट पहने हुए नजर आ रहे हैं।सोनू सूद की अगली फिल्म है 'किसान', अमिताभ बच्चन ने दी बधाईयही वजह है कि आज बच्चा बच्चा भी सोनू सूद का नाम जानता है। सोनू जल्द ही फिल्म किसान में नजर आने वाले हैं। जिसके लिए महानायक अमिताभ बच्चन ने उन्हें बधाई भी दी है।स्विमिंग पूल में उतर रही थीं मलाइका अरोड़ा, तभी अर्जुन कपूर ने...ग्रीन मोनोकिनी में हैं और ऊपर से उन्होंने ऑरेंज श्रग पहन रखा है। वह स्विमिंग पूल में उतरती दिख रही हैं, जबकि पूल में खड़े अर्जुन कपूर अपने फोन से उस मोमेंट को कैप्चर करने की कोशिश करते दिख रहे हैं।रणबीर कपूर के साथ इस फिल्म में रोमांस करेंगी तृप्ति डिमरी!ज्यादा पसंद आया है हांलाकि तृप्ति के नाम पर अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक मोहर नहीं लगी है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म में तृप्ति डिमरी रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती हुई नजर आ सकती हैं।कृति सेनन ने सड़क पर यूं दौड़ाई बुलेट, वायरल हुआ वीडियोइस वीडियो को शेयर करते हुए कृति ने कैप्शन में लिखा है,''चार पहीये, शरीर को घुमाते हैं, दो पहीये, आत्मा को।'' इसके अलावा कृति ने ही ये भी खुलासा किया है कि वो हमेशा से ही हैरत गाने के साथ बाइक चलाना चाहती थीं।कंगना ने दिलजीत से फिर लिया पंगा तो सिंगर ने दिया मुंहतोड़ जवाबकुछ दिन पहले कंगना ने दिलजीत और प्रियंका चोपड़ा को टैग करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था कि ''किसान आंदोलन की वजह से 70 हजार लोगों का नुकसान हो रहा है।सैफ अली खान की 'तांडव' का ऑफिशियल ट्रेलर हुआ रिलीजसैफ अली खान के मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज तांडव का ऑफिशियल ट्रेलर 4 जनवरी को रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में सत्ता के लालच में रची राजनीति का पूरा ज़ोर देखा जा सकता है।प्रेगनेंसी में भी खुद को फीट रख रही हैं अनुष्का शर्मा, शेयर किया वर्कआउट वीडियोबॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी एन्जॉय कर रही हैं और एक्ट्रेस अपना पूरा-पूरा ख्याल भी ऱख रही हैं। अनुष्का इसी महीने में बच्चें को जन्म देने वाली हैं।कोरोना के नियमो को उल्लंघन करने पर अरबाज खान और सोहेल खान पर एफआईआर दर्ज FIRमहानगरपालिका (बीएमसी) ने अभिनेता अरबाज खान के साथ भाई सोहेल खान के खिलाफ कोरोना के नियमो का उल्लंघन करने के लिए एफआईआर दर्ज की है।ऋतिक रोशन-शाहरुख खान नहीं, दीपिका पादुकोण धूम 4 में बनेगी विलेनबॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण ‘धूम 4’ में विलेन का किरदार निभाती नजर आ सकती है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले फिल्म धूम 4 बनाने की चर्चा काफी समय से हो रही है।‘इश्क’ के लिये रोमांचित हैं चिंटूमैंने अपने फिल्मी कैरियर में कई तरह के किरदार निभाये हैं लेकिन फिल्म इश्क में जो मेरी भूमिका बेहद दमदार है। निर्देशक राजकुमार आर पांडेय ने कहा कि यह फिल्म पूरी तरह से रोमांटिक कंसेप्ट की फिल्म है ,जो हर वर्ग की दर्शको को पसंद आयेगी।सभी पोस्ट डिलीट करने के बाद दीपिका ने शेयर की रणथंबोर के ट्रिप की तस्वीरेंबॉलीबुड की लोकप्रिय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट से सभी पोस्ट्स डिलीट कर फैंस को चौका दिया। हालांकि बाद में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ऑडियो पोस्ट शेयर कर फैंस को शुभकामनाएं दी थीं।सचिन जिगर का नया गाना हीरा जल्द होगा लॉन्चराधा ने श्याम 2.0 की लोकप्रियता को देखते हुए एक बार फिर से सचिन - जिगर अपने फैंस के लिए एक और नया गाना लेकर आ रहे हैं।#KGF2 से वायरल हुआ यश का नया लुक, इस डेट को रिलीज होगा फिल्म का टीजरबता दें कि साल 2018 में रिलीज हुई सुपरस्टार यश की फिल्म ''केजीएफ'' साल की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक थी और उनके किरदार रॉकी ने पूरे देश में तहलका मचा दिया था।किसानों को मिला अभिनेता धर्मेंद्र का समर्थन, कह दी ये बड़ी बातधर्मेंन्द्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं जबकि उनके पुत्र सन्नी देओल पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं।सनी लियोन का खुलासा बोलीं - मैंने कभी नही सोचा था मेरे तीन बच्चे....सनी लियोन ने कहा, "मुझे लगता है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद से लोग अधिक चिंतित हो गए हैं। वे अपने परिवार के सदस्यों से दूर होने पर चिंतित हो जाते हैं।जिसे राखी बांधी उसी को पति बनाया था इस अभिनेत्री ने, जानकर नहीं होगा यकीनबॉलीवुड की चांदनी कहे जाने वाली एक्ट्रेस श्रीदेवी आज इस दुनिया में नहीं हैं। जिन्होंने अपनी फिल्मो में अपनी दमदार अदाकारी से लाखों लोगों के दिल जीते थे।जेल से छुटने के बाद पहली बार बाहर घूमते हुए नजर आई रिया चक्रवर्तीबॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के जेल से रिहा होन के बाद पहली बार मुंबई में बाहर घूमते हुए दिखा गया है, हाल ही में रिया चक्रवर्ती अपने छोटे भाई शोविक के साथ मुंबई में घूमते हुए नजर आई है।अपना फोन चार्ज करना चाहते थे अक्षय कुमार, तभी हुआ कुछ ऐसा कि चौंक गएबॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर भी फैन्स को एंटरटेन करने का मौका नहीं छोड़ते हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है।अनिल कपूर ने करीना ने खोल दिए कई राज, सुन रह जाएंगे हैरानएक्ट्रेसेस से कम पेमेंट मिलने से बुरा नहीं लगता और ऐसा उनके साथ कई बार हो भी चुका है। उन्होंने कहा, ''कई ऐसी फिल्में हैं, जहां लीड एक्ट्रेस ने मुझसे ज्यादा पैसा लिया और मैंने खुशी-खुशी काम किया।सपना चौधरी ने फैंस को ऐसे कहा Happy New Year, देख रह जाएंगे दंगसपना ने नए साल पर एक तस्वीर शेयर कर फैन्स को शुभकामनाएं दी हैं। सपना ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह ट्रेडिशनल अंदाज में ब्लैक लहंगा-चोली और नेट की चुन्नी ओढ़े दिख रही हैं।सनफ्लॉवर बिकिनी में अनन्या ने दिखाया सेक्सी रूप, कहा - Hello2021कुछ ही घंटे में 8 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया है। कमेंट बॉक्स में ढेरों लोगों ने अनन्या के लुक की तारीफें की हैं. मालूम हो कि अनन्या पांडे अभी शकुल बत्रा के एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं।ट्रांसपेरेंट ड्रेस में मौनी रॉय ने दिखाया बोल्ड फीगर, देखें ये हॉट रूपइन तस्वीरों की वजह से एक बार फिर मौनी रॉय चर्चा में आ गई हैं।इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मौनी रॉय ने कैप्शन में लिखा, ''एक गहरी सांस ली और मेरे दिल की पुरानी डींग सुनी। मैं हूं। मैं हूं। मैं हूं।''सनी लियोनी ने पति संग मनाया नए साल का जश्न, शेयर की ये तस्वीरेंसनी लियोनी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं। सनी लियोनी ने अपने करियर की शुरूआत फिल्म ''जिस्म 2'' से की थी।राखी सावंत ने मां के लिए कह डाली ऐसी बात, भड़क गया पूरा परिवारकैप्टेंसी टास्क में सबसे ज्यादा खराब प्रदर्शन करती हुई नजर आईं। उन्हें सिर्फ विकास गुप्ता ने सपोर्ट किया था। तो वहीं, राहुल महाजन को 6 घरवालों ने मिलकर कैप्टेन बनाया।नए साल में अनन्या पांडे ने हॉट तस्वीरें शेयर की मचाया हंगामाअनन्या पांडे ने नए साल 2021 के पहले ही दिन सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से हलचल मचा दी है। इन दिनों अनन्या पांडे मालदीव में हॉलिडे मना रही हैं। सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे की बिकिनी फोटोज चर्चा में हैं।काजोल की फिल्म 'त्रिभंगा 'का टीजर रिलीज, नए अवतार में दिखी एक्ट्रेसफिर एक सीन आता है कि काजोल, तनवी को धक्का देकर कमरे से बाहर करती हैं। फिर वह एक कमरे में बैठकर परिवार की फोटो देखती हैं और इसके बाद तनवी हॉस्पिटल के बेड पर लेटी दिखाई देती हैं और काजोल की आंखों में आंसू होते हैं।बाथटब में ये क्या कर रहे हैं तैमूर और इनाया, तस्वीर हो रही वायरललेकिन, इस बार तैमूर अपनी बहन को कुछ सिखाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल हो रहे फोटो में तैमूर अली खान इनाया को बाथिंग टब में एक्सरसाइज कराते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों साथ में काफी क्यूट भी लग रहे हैं।ऐश्वर्या के सामने कपिल शर्मा ने किया खुलासा, सरकार को देते हैं इतने करोड़ टैक्सकॉमेडी किंग कपिल शर्मा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। कपिल एक मशहूर कॉमेडियन ही नहीं बल्कि बेहतरीन एक्टर, एंकर, होस्ट और सिंगर भी हैं।इस कारण विद्या बालन ने उतारे थे कपड़े, सरेआम बताए थे बेडरूम के राजबॉलीवुड की हसीन हॉट अदाकाराओं में शुमार विद्या बालन (Vidya Balan) आज यानि 1 जनवरी को अपना 42वां जन्मदिन (Happy Birthday) मना रही हैं।शिल्पा शेट्टी ने पहली बार दिखाया अपनी बेटी समिशा का चेहराराजकुमारी, जीवन और परी समिशा शेट्टी कुंद्रा का परिचय। समिशा पापा की तरह नहीं गा रही है। इसके साथ उन्होंने हैशटैग के साथ 2021 और फैमिली टाइम लिखा और काफी सारे स्माइली इमोजी को शेयर किया।दीपिका ने अपने टि्वटर-इंस्टा और FB से डिलीट की अपनी सारी तस्वीरें, मचा हंगामासारी तस्वीरें को डिलीट कर दिया है। ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण का अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है क्योंकि अभी तक अभिनेत्री की तरफ से इस मामले को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।नए साल पर रिलीज हुआ फिल्म 'एनीमल' का टीजर, रणबीर और अनिल कपूर...रणबीर को अपने पिता के साथ पुनर्जन्म और प्यार के बारे में बात करते हुए सुना जाता है। बंदूक की आवाज के साथ क्लिप समाप्त होती है। फिल्म में दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर, बॉबी देओल और परिणीति चोपड़ा भी हैं।कंगना ने नए साल पर की अपने जूतों की सफाई, यूजर्स ने कहा....सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन किए जिसकी कई सारी फोटो एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। ताज्जूब की बात तो यह थी मुंबई को पीओके सुरक्षित जगह बताने के बाद अब एक्ट्रेस जय महाराष्ट्र के नारे लगाती हुई नजर आई।अब कई राजनीतिक दलों की उम्मीदें सुपरस्टार रजनीकांत पररजनीकांत ने जनवरी 2021 में औपचारिक रूप से अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च करने का इरादा जताया था हालांकि बाद में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से अपना निर्णय बदल लिया।पति विराट के साथ क्लिनिक पहुंची प्रेग्नेंट पत्नी अनुष्का शर्माअनुष्का क्लिनिक के बाहर पोज देते भी नजर आयीं। अनुष्का ने व्हाइट रंग की एक स्ट्राइप ड्रेस पहन रखी थी। इसके साथ ही फोटो में उनका क्यूट बेबी बंप भी आप साफ देख सकते हैं।बॉलीवुड इंडस्ट्री को सदमा दे गया 2020अभिनीत फिल्म ''स्ट्रीट डांसर 3डी'' 24 जनवरी को ही रिलीज हुयी। हालांकि फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में सफल नहीं रही। फिल्म ने महज 75 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया।टॉप-स्कर्ट में काफी हॉट लग रही है सुहाना खानसुहाना फिलहाल न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में स्टूडेंट हैं और वह हाल ही में मुंबई में अपने परिवार के साथ वर्ष का अधिकांश समय बिताने के बाद वापस अमेरिका लौट आई है।मालदीव से दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ ने शेयर कीं शानदार तस्वीरेंइस फोटो में वह पीले रंग की बिकनी और गीले बालों में नजर आ रही थीं, जो नीले पानी में सर्फ बोर्ड पर खड़ी थी। ऐसे ही टाइगर ने भी एक शर्टलेस फोटो भी पोस्ट की जिसमें वह एक पेड़ के पास खड़े होकर पोज दे रहे थे।बैकलेस ड्रेस में कियारा आडवाणी दिखीं काफी हॉटतस्वीर को शेयर करके कैप्शन में लिखा है, "तुम्हारी तरफ देख रही हूं साल 2021" तस्वीर में कियारा गोल्डन कलर की बैकलेस ड्रेस में दिख रही है। उनका ये लुक फैंस काफी पसन्द कर रहे हैं।पिंक बिकिनी में अनन्या पांडे ने शेयर की अपनी ये हॉट तस्वीरेंएक साथ उन्होंने कई फोटोज़ पोस्ट की हैं। जिसमें एक में वह बर्गर खाती हुई भी देखी जा सकती हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "असल में मैं जो हूं, वह बन रही हूं।ईशा गुप्ता ने शेयर की अपनी टॉपलेस तस्वीर, कहा- 'अलविदा 2020'दोस्तों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए आभारी हूं, प्यार करने वालों का साथ पाकर मैं धन्य हूं । आज रात वूल्फ मून के लिए तैयार । हैशटैग बॉय 2020.'' ईशा ने हाल ही में बॉय शॉर्ट्स और एक टी-शर्ट में तस्वीर शेयर की थी ।शिल्पा शेट्टी ने 45 की उम्र में ढाया कहर, शेयर की हॉट तस्वीरदूसरी फोटो के साथ शिल्पा ने लिखा- धूप सेक रही हूं। ठंडी हवा का आनंद ले रही हूं। यह वो लम्हे हैं, जिन्हें मैं रोक देना चाहती हूं। इन दिनों शिल्पा गोवा में हैं और नए साल से पहले वह हॉलिडे मना रही हैं।अनुष्का ने अपने बेबी बंप के साथ करवाया हॉट फोटोशूट, देखें ये....इन तस्वीरों को एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वहीं एक तस्वीर में अनुष्का ने ऑफ व्हाइट ब्लाउज और ट्राउजर पहन रखा है जिसमें वह बड़ी खूबसूरती से अपना बेबी बंप दिखाती हुई नजर आ रही हैं।पूल में चिल करती नजर आईं मलाइका अरोड़ा, हॉट तस्वीर हुईं वायरलअर्जुन और मलाइका की एक तस्वीर वायरल हुई थी। इस तस्वीर में दोनों अपने दोस्तों संग बीच किनारे चिल करते नजर आए। काम की बात करें तो मलाइका हाल ही में ''इंडियाज़ बेस्ट डांसर'' में जज की भूमिका में नजर आं थीं।दिव्यांग बच्चे ने मुंह से पेंट ब्रश पकड़कर बनाया सोनू सूद का स्कैच, भावुक हुए...मैं छठी कक्षा में हूं और मैं खुश हूं कि पिछले साल हुए एक्सिडेंट के बाद अब मैं पेंटिंग करना सीख गया हूं। मैंने उम्मीद खो दी थी और कई लोगों ने मेरी मदद की। और अब मैं कई लोगों के लिए प्रेरणा का ज़रिया बन गया हूं।''रणबीर-आलिया की शादी पर रणधीर कपूर ने तोड़ी, बताया पूरा सच2020 के अंत तक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी रचा सकते हैं। साथ ही रणबीर कपूर भी एक लेटेस्ट इंटरव्यू में ये बात कुबूल कर चुके हैं कि अगर कोरोना महामारी ना होती तो वो अबतक आलिया भट्ट के साथ शादी के बंधन में बंध चुके होते।शादी की सालगिरह पर रोमांटिक हुए आमिर खान, पत्नी के लिए गाया...आमिर ने फिल्म ''प्यार के मौसम'' का तुम बिन जाऊं कहां और ''अनोखी रात'' का ''ओरे ताल मिले नदी के जल'' में गाना गया। वहीं आमिर यहां एक म्यूजिकल बैंड के साथ गाना गा रहे हैं जिसे वहां मौजूद सभी लोग ने खूब एंजॉय भी किया।Hina Khan को लगी चोट, अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरएक्ट्रेस हिना खान अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी रहती हैं। हिना खान ने हाल में ही एक फोटो से इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, जिसमें उनके लेफ्ट हैंड पर पट्टी बंधी हुई दिखाई दे रही है।सिंगर रैपर बादशाह के साथ जल्द नजर आने वाली हैं अक्षरा सिंहसिंगर रैपर बादशाह के साथ नजर आयेंगी तो देखने वाली बात ये होगी कि दोनों की जोड़ी कितना कमाल कर पाती हैं। इसका इंतजार बादशाह के साथ-साथ अक्षरा सिंह के फैंस को भी रहेगा।कृष 4 में विलेन का किरदार निभाना चाहते हैं लव सिन्हालव सिन्हा ने कहा, "मुझे लगता है कि नकारात्मक चरित्र किसी भी अभिनेता को चुनौती देता है और व्यक्तिगत रूप से, मुझे हमेशा एक नकारात्मक चरित्र निभाने में दिलचस्पी रही है।मैरिटल रेप पर पहली बार बोलीं कीर्ति कुल्हारी- वैवाहिक जीवन में...इसी कारण वो मीडिया से अपनी पर्नल लाइफ की बात नहीं करती हैं। उनके हसबैंड काफी प्राइवेट पर्सन हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करना ज्यादा पसंद नहीं है। बता दें कि कृति ने साल 2016 में एक्टर साहिल सहगल के साथ शादी रचाई थी।पूनम पांडे का इंस्टाग्राम एकाउंट हुआ हैक, हो रही काफी परेशानकॉटेक्ट करने की कोशश कर रही हैं, ताकि उनका एकाउंट उन्हें वापस मिल जाए। पूनम ने अपने फॉलोवर्स से ये रिक्वेस्ट भी की है कि वो उनके पुराने एकाउंट से आने वाली किसी भी चीज पर कोई रिएक्शन न दें।नोरा फतेही ने ली 61 लाख की ब्रैंड न्यू BMW-5 Series लग्जरी कारप्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। यानी पिक-अप के मामले में ये जबरदस्त है। बीएमडब्ल्यू इसके तीनों इंजन वेरियेंट के साथ स्पीड के 8 ऑटोमेटिक ट्रांजिशन का विकल्प भी दे रही है।बिकिनी में मल्लिका ने दिखाया अपना ऐसा सेक्सी रूप कि...मल्लिका शेरावत ने 18 साल पहले हिंदी फिल्म जीना सिर्फ मेरे लिए से डेब्यू किया था। बॉलीवुड में उन्हें मर्डर फिल्म के लिए जाना जाता है जहां उनकी जोड़ी इमरान हाशमी के साथ थी।गौहर खान ने 'झल्ला वल्लाह' गाने पर लगाए जमकर ठुमकेजिसके बाद गौहर ने प्रीती के साथ अपने गाने "झल्ला वल्लाह" पर जमकर ठुमके लगाए। गौहर और जैद ने अपनी निकाह ने ऑउटफिट को मैच करने का फैसला किया था।श्रुति सेठ की हुई इमरजेंसी सर्जरी, शेयर की अस्पताल की तस्वीरयहां तक कि हमारे शरीर की कुछ सबसे बुनियादी शारीरिक प्रक्रियाएं भी अद्भुद इंजीनियरिंग की देन हैं इसलिए एहसानमंद रहिए हर रोज जब सुबह आप अपनी आंखें खोलें या रात को जब बिस्तर पर सोने जाएं।इस दिग्गज अभिनेता को हुआ कोरोना, नहीं पाए गए कोई लक्षणफिल्मी दुनिया से राजनीति में कदम रखने वाले चिरंजीवी के पुत्र राम चरण कोरोना से संक्रमित हो गये हैं। राम चरण भी टॉलीवुड के जानेमाने अभीनेता और फिल्म निर्माता हैं।अमिताभ को लेकर फिल्म बनाएंगे सूरज बड़जात्याबताया जा रहा है कि कहानी में सलमान के लायक रोल नहीं है इसलिए उनके बिना सूरज फिल्म बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली सूरज बड़जात्या की फिल्म में अमिताभ बच्चन और बोमन ईरानी हैं।अक्षय कुमार ने बढ़ाई अपनी फीस, जान रह जाएंगे हैरानअगली फिल्म ''सूर्यवंशी'' बनकर तैयार है। अक्षय ''बेल बॉटम'' की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। इस समय अक्षय के पास ''अतरंगी रे'', ''पृथ्वीराज'', ''राम सेतु'', ''मिशन लॉयन'', ''रक्षा बंधन'' जैसी बहुत सी फिल्म में हैं जो आने वाले दो साल में रिलीज होंगी।सोनम कपूर ने शुरू की फिल्म 'ब्लाइंड' की शूटिंगएक सीरियल किलर के मामले को सुलझाने की कोशिश करता है। सोनम की यह फिल्म फेमस कोरियाई ''ब्लाइंड'' का रीमेक है। इस फिल्म का तमिल रीमेक भी बनाया जा चूका है, जिसका नाम ''नेत्रिकन'' है।डॉक्टर बनीं राखी सावंत - लोगों को दे रही बीमारियों से बचने के उपायइससे पहले भी कलर्स टीवी ने आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में एजाज खान और विकास की लड़ाई का एक बहुत बड़ा मुद्दा सामने आया। दोनों की लड़ाई घर के बाहर शो से पहले भी हुई थी।सुरभि ने पूल में भी बढ़ाई गर्मी, बिकिनी में दिखाई सेक्सी बॉडीइसके बाद उन्होंने स्टार प्लस के शो ‘एक ननद की खुशियों की चाभी.. मेरी भाभी’ में लीड रोल निभाया। हालांकि स्टार प्लस के सीरियल ‘इश्कबाज’ में अनिका के रोल ने सुरभि चंदना को जबरदस्त पॉपुलैरिटी दिलाई।साड़ी पहन जाह्नवी कपूर ने फैंस को किया घायल, देखें ये हॉट रूपइस बीच जाह्नवी कपूर की कुछ नई तस्वीरें सामने आई है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में वह काफी खूबसूरत लग रही है। इन तस्वीरों में वह क्रीम कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।फराह खान का ट्विटर और इंस्टाग्राम एकाउंट हुआ हैक, लोगों को किया अलर्टकई डायरेक्ट मैसेज भेजे गये होंगे। कृपया सतर्क रहिए। मैंने कम्प्यूटर इंजीनियर शिरीष कुंदर की मदद से इंस्टाग्राम वापस पा लिया है। उम्मीद है, जल्द ही ट्विटर भी ठीक हो जाएगा। इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक हुआ था।गर्लफ्रेंड संग रोमांटिक हुए फरहान अख्तर, शेयर की ये हॉट...दांडेकर अपने ब्वॉयफ्रेंड फरहान की गोद में लेटी नजर आ रही हैं और फरहान बड़े प्यार से उन्हें किस करते दिख रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) ने कैप्शन में लिखा है, ''मेरी तरफ से आपके लिए मैरी क्रिसमस।'याद पिया की आने लगी' गाने पर दीपिका ने किया धमाकेदार डांससुरक्षित महसूस करना।" दीपिका सिंह के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दीपिका सिंह गोयल एक अच्छी ओड़िसी डांसर भी हैं।रजनीकांत ने चुनावी राजनीति से किया किनारा - कर दिया ये बड़ा ऐलानमैं अफसोस के साथ सूचित कर रहा हूं कि राजनीति में प्रवेश करने और राजनीतिक पार्टी का (आगामी चार-पांच माह में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले) गठन करने में मैं असमर्थ हूं।स्विमसूट पहन पूल में उतरीं मलाइका, ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर किया...अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट किया है, जिसे देखने के बाद फैंस तरह-तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं। वीडियो में अर्जुन कपूर स्विमिंग पूल में खड़े होकर एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं।लोगों को पसंद नही आई वरुण-सारा की फिल्म 'कूली नंबर 1', IMDb पर मिली खराब रेटिंगफिल्म की स्टार कास्ट एक्ट्रेस शिखा तलसानिया ने भी फिल्म को मिली नेगेटिव प्रतिक्रिया पर रिएक्शन दिया। उन्होंने मिड-डे से कहा, "एंटरटेनमेंट अलग-अलग लोगों के लिए अलग हो सकता है।तारा सुतारिया ने समुद्र तट पर चौंकाने वाली फोटोज़ शेयर कीमोहित सूरी की एक विलेन 2, सह-कलाकार जॉन अब्राहम, दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर। वह भी टाइगर श्रॉफ अभिनीत हीरोपंती की दूसरी किस्त में महिला प्रधान भूमिका निभाने के लिए रैंप पर उतरी हैं।फैन्स ने अमिताभ बच्चन से की कोरोना कॉलर ट्यून बंद करवाने की मांगकोरोना वायरस के कहर को देखते हुए सरकार की तरफ से तमाम सावधानियां सुझाई जा रही हैं। जब से कोरोना महामारी की शुरुआत हुई है तबसे हर एक शख्स को किसी को भी कॉल करने से पहले अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देती है।इरफान की आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' अगले साल होगी रिलीजफिल्म में प्रख्यात बॉलीवुड अभिनेत्री वहीदा रहमान सहित ईरानी अभिनेत्री गोल्शिफटेह फराहानी भी हैं। साल 2017 में 70वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में यह फिल्म दिखाई जा चुकी है।फिल्म रश्मि रॉकेट के लिए कड़ी मेहनत कर रही है तापसी पन्नूगौरतलब है कि रश्मि रॉकेट एक ऐसी एथलीट की कहानी है, जो गरीबी और कठिनाइयों को पछाड़ अपनी पहचान बनाती है। यह फÞल्मि अगले साल रिलीज होगी।सलमान खान ने किया खुलासा - बताया कब होगी उनकी...यह अभी मौजूद है और कल भी रहेगा। गौरतलब है कि प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी ''राधे : योर मोस्ट वॉन्टेड भाई'' में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिकाओं में हैं।2021 में धमाल मचाएंगी दीपिका पादुकोण की ये 5 फिल्मेंयह फिल्म 2021 में रिलीज़ होगी और इसमें दीपिका द्रौपदी होंगी। फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। दर्शकों को दीपिका को द्रौपदी की भूमिका में देखने का बेसब्री से इंतजार है। दीपिका ने फिल्म के लिए निर्माता मधु मोंटाना के साथ मिलकर काम किया है।प्रियंका चोपड़ा ने ब्रांड वैल्यू में सलमान और अक्षय को छोड़ा पीछेउनके साथ फिल्म में राजकुमार राव भी होंगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। फिल्म जनवरी 2021 में रिलीज होगी।आमिर खान की बेटी ने बिकिनी में फिर दिखाया अपना सेक्सी रूपजरूरत है और अब मैं वापस काम पर जा रही हूं। इंतजार के लिए Thank You.'' इस खास कैप्शन के साथ ईरा ने बाथटब में चिल आउट करते हुए बुक पढ़ते हुए तस्वीर शेयर की है।बिकिनी में अनन्या पांडे की बहन ने बॉयफ्रेंड के साथ किया...योग करते हुए ब्वॉयफ्रेंड को किस किया है, इस पर उनके कई फॉलोवर्स ने कमेंट्स किये हैं, एक फॉलोवर ने लिखा है, हे भगवान, तुम्हारे पैरेंट्स तुम्हें ये सब करते देख सकते हैं।स्कर्ट में शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने शेयर की ये हॉट तस्वीरबॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना की एक तस्वीर सामने आई है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। सुहाना इस तस्वीर में बीच पर दिखाई दे रही हैं, तस्वीर में वो स्कर्ट पहने कातिलाना लुक दे रही हैं।पिंक बिकिनी में टीवी एक्ट्रेस ने दिखाया अपना सेक्सी रूपखास बात ये है कि रश्मि ने ये फोटो पूल में पोज देते हुए क्लिक करवाई है। जिसमें वह और भी ज्यादा हॉट लग रही है। उनके ये वाटर बेबी वाले पोज देखकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे है।सुशांत मामला: महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने CBI पर उठाया सवाल, बोले- CBI ने अब तक..इस महीने की शुरुआत में सुशांत की मौत से संबंधित जांच में प्रगति के बारे में स्थिति रिपोर्ट पेश करने के लिए सीबीआई को निर्देश देने के लिए उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गयी है।बेहद सिंपल लुक में नजर आयीं प्रेग्नेंट करीना कपूर खान, तस्वीरें हुईं वायरलबॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी को लेकर लगातार खबरों में हैं। दूसरी बार मम्मी बनने जा रही करीना फ़िलहाल अपनी प्रेगनेंसी को एन्जॉय कर रही हैं।सुपरस्टार रजनीकांत की मेडिकल रिपोर्ट्स आई सामने, डॉक्टर बोले- चिंता की कोई बात नहींसाउथ के सुपरस्टार थलाइवा रजनीकांत इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं। ब्लड प्रेशर में गंभीर उतार-चढ़ाव की शिकायत चलते सुपरस्टार को अस्पताल में एडमिट हुए थे।रणवीर सिंह ने महेश बाबू को बताया बेहतरीन जेंटलमैनमहेश बाबू ने अपनी इंस्टास्टोरी पर पोस्ट कर रणवीर सिंह को अपने ही अंदाज में जवाब दिया है। महेश बाबू ने लिखा, "आपके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा मेरे भाई रणवीर सिंह, भावानाएं दोनों ही तरफ एक जैसी थी।प्रभास के साथ जोड़ी जमाएगी दिशा पाटनी!बताया जा रहा है कि प्रभास 2021 में ''सलार'' के अलावा ''आदिपुरुष'' की शूटिंग भी शुरू करेंगे। वहीं, दिशा पाटनी इस समय फिल्म राधे को लेकर बिजी हैं और इसमें वह सलमान खान के अपोजिट नजर आने वाली है।ओटीटी पर डेब्यू करेंगे ऋतिक रौशन!जिसे एक होटल का मैनेजर बना दिया जाता है। सीरीज में ऋतिक, सरकार के एक एंजेंट के तौर पर काम करेंगे। उन्हें एक बड़ा सीक्रेट मिशन दिया गया है जिसके जरिए वे कोई बड़ा भंडाफोड़ करते दिख जाएंगे।रकुल प्रीत ने शेयर की बिखरे बालों वाली तस्वीरखुद को आइसोलेट कर लिया है। अभिनेत्री ने फिल्म ''मेडे'' की शूटिंग शुरू कर दी है, वह थ्रिलर ड्रामा में अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ हैं। फिल्म अजय देवगन द्वारा निर्देशित और निर्मित है।अनन्या पांडे बनीं फ्लोरल ब्यूटी, शेयर की ये खास...जिसके शीर्षक पर इस वक्त अभी बात नहीं बनी है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी भी हैं। इसके अलावा, अनन्या एक एक्शन फिल्म ''फाइटर'' भी कर रही हैं, जिसमें वह विजय देवरकोंडा के विपरीत नजर आने वाली हैं।'गुंजन सक्सेना' की वजह से एक कलाकार के तौर पर खुद को बेहतर जाना : जान्हवी कपूरवह कारगिल युद्ध में लड़ाकू विमानों की एक मात्र महिला पायलट रही हैं। फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी, मानव विज और विनीत कुमार सिंह जैसे कलाकार भी शामिल हैं। यह फिल्म अब जी सिनेमा पर दिखाई जाएगी।2020 मेरे लिए माइल्ड स्टोन की तरह रहा : शहनाज गिलशहनाज गिल को ''बिग बॉस 13'' से काफी फेम मिला है, जिसका समापन 2020 में हुआ। बिग बॉस के घर में शहनाज और शो के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला के बीच काफी बनती थी, इस जोड़ी को दर्शकों ने भी खूब सराहा था। यहां तक की सोशल मीडिया पर ''हैशटैग सिडनाज'' खूब ट्रेंड किया था।कंगना ने परिवार के साथ मनाया क्रिसमसपरिवार के साथ हाइकिंग के लिए गई थी। शानदार अनुभव। मेरी भाभी इंस्टाग्राम क्वीन है, वह सभी फिल्टर के बारे में जानती है और बताती है कि कैसे इनका प्रयोग करें। इसबीच, कंगना अपनी आगामी फिल्म ''धाकड़'' की तैयारी कर रही हैं।राम रहीम पर बन रही है फिल्म, देखिए हॉट और सेक्सी अवतार जो आपने कभी नहीं देखा हुआराखी ने बताया कि वह इस फिल्म में हनीप्रीत इंसा का किरदार निभा रही हैं, जबकि रजा मुराद राम रहीम इंसा एवं एजाज खान जांच अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे।Salman Khan ने जन्मदिन से पहले घर से बाहर लगाया नोटिस, फैन्स की ये खास आपील27 दिसंबर को सलमान खान अपना 55वां जन्मदिन मना रहे है, इसके पहले सलमान खान ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर एक नोटिस लगाया है।मोनी रॉय ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया क्रिसमस, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरेंकोरोनावायरस की वजह से पूरी दुनिया में क्रिसमस की धूम थोड़ी फीकी जरूर रही लेकिन क्रिसमस को मनाने का जोश कम नहीं हुआ।मलाइका अरोड़ा का खुलासा, लॉकडाउन के दौरान अर्जुन कपूर के साथ....अर्जुन कपूर के बाद मलाइका ने भी इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी कि उनका भी कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। कुछ समय पहले दोनों को धर्मशाला में भी एक साथ देखा गया था।ड्रग्स मामला: पूछताछ के लिए सीसीबी के समक्ष पेश हुई अभिनेत्री संजनाअभिनेत्री संजना गलरानी मादक पदार्थ मामले में पूछताछ के लिए शनिवार को केन्द्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) के अधिकारियों के सामने पेश हुई।रजनीकांत के स्वास्थ्य में सुधार, CM पलानीस्वामी ने की फोन पर बातमुख्यमंत्री ने रजनीकांत के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। गौरतलब है कि रजनीकांत को शुक्रवार को रक्तचाप अस्थिर होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।कंगना रनौत की भाभी है इंस्टाग्राम क्वीनराधे : योर मोस्ट वांटेड भाई में जैकी श्राफ बनेंगे वरिष्ठ अधिकारीप्रभुदेवा निर्देशित फिल्म राधे: योर मोस्टवाटेंड भाई में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जरीना वहाब की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म वर्ष 2021 में ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है।'मुन्नाभाई 3' बनने में हो रही देरी से नाराज हैं अरशद वारसीयह सबसे विचित्र बात है क्योंकि तीन पटकथाएं लगभग तैयार हैं और निर्माता भी फिल्म बनाना चाहते हैं। निर्देशक, अभिनेता और दर्शक भी तैयार हैं जो फिल्म देखना चाहते हैं फिर भी फिल्म नहीं बन रही है।दूल्हा ऑन सेल को लेकर रोमांचित है गुंजन पंतस्टोरी मजेदार है। और मेरा किरदार भी इस फिल्म में बेहतरीन होने वाला है। यही वजह है कि आज मैं इस फिल्म में हूं। मुझे लगता है कि यह फिलम जब रिलीज होगी, दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है।फिल्म विक्रम वेधा में काम करेंगे ऋतिक रोशन!कहानी सुनाकर बचकर निकल जाता है। हिंदी रीमेक को पुष्कर-गायत्री निर्देशित कर रहे हैं, जिन्होंने तमिल फिल्म का निर्देशन भी किया था। जल्द इसकी शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है।हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई क्रिसमस पर सलमान ने शेयर किया स्पेशल वीडियोसलमान खान ने फिल्म की रिलीज डेट के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि यह मूवी यूपी में कुछ थिएटर्स में भी रिलीज होने वाली है। यह मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म zee5premium पर 7 जनवरी को रिलीज होने वाली है।वरुण धवन ने कहा- किसी भी रीमेक फिल्म का ओरिजिनल से...वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म ‘कुली नं. 1’ रिलीज हो गई है। यह फिल्म गोविंदा और करिश्मा कपूर की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘कुली नं. 1’ का रीमेक है।चिकन खाते दिखे तैमूर अली खान, ब्लैक आउटफिट में नजर आए सैफ-करीनाबॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह अपने पति और एक्टर सैफ अली खान के साथ फोटो के लिए पोज दे रही हैं।फिल्म अभिनेता रजनीकांत अस्पताल में भर्तीविज्ञप्ति में यह भी कहा गया - उनमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाये गये हैं, लेकिन उनके ब्लड प्रेशर में गंभीर उतार-चढ़ाव दिखाई दिये हैं, जिसके मद्देनजर उन्हें और अधिक जांच की आवश्यकता थी, इसलिये उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।मैं लिंगभेद के परे कहानियों पर फोकस करना चाहती हूं : अदा शर्माकभी-कभी, हम दूसरे व्यक्ति के नजरिये को नहीं समझते हैं। मुझे लगता है कि यह तब तक ठीक है जब तक हम निर्णय नहीं लेते हैं। अभिनेत्री अदा शर्मा ने साउथ फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड के कईयो फिल्मों में काम किया है।रकुल प्रीत सिंह के इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ 60 लाख फॉलोअर्सबेस्ट दे रही हूं और आप सभी को कभी निराश नहीं करुंगी। आप में से सभी को ढेर सारा प्यार। सुरक्षित रहिए।" रकुल ने मंगलवार को ट्वीट किया था कि वह कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाई गई हैं और सेल्फ क्वारंटीन में हैं।नॉर्कोटिक अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे राहुल देवजब मैंने इस सीरीज का नैरेशन सुना तो, मैं इसका किरदार निभाने के लिए मना नहीं कर सका। वेब सीरीज रोहित गांगुड़े द्वारा निर्देशित और दिलीप पिथवा द्वारा निर्मित है, यह ओटीटी मंच डिजीफ्लिक्स टीवी पर रिलीज होगा।कीर्ति कुल्हारी ने बिना मेकअप किरदार निभाने का फायदा उठायामेरी सह-अभिनेत्रियों ने सोचा कि मेरी त्वचा काफी अच्छी है और मुझसे पूछा कि मेरी त्वचा की रूटीन क्या है। जैसा कि मैं स्किनकेयर को लेकर काफी सजग हूं मैंने अपने अनुभव और त्वचा विशेषज्ञों से सीखी गई चीजों को उनसे साझा किया।"सोनम ने पिता अनिल के बर्थडे पर कहा - आप सबसे सकारात्मक व्यक्तिअनिल कपूर की पत्नी सुनीता से तीन बच्चे सोनम, रिया और हर्षवर्धन हैं। अभिनेता वर्तमान में ''जुग जुग जीयो'' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी भी हैं।2020 अब तक की मेरी जिंदगी का सबसे खराब साल : कोएना मित्राकोएना के इस पोस्ट पर एक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, "कीप रॉकिंग। आप बहुत सशक्त हैं। राम राम देवीजी। किसी और ने लिखा, "आपको एडवांस में हैप्पी न्यू ईयर मैम। दुआ है कि आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो।पंकज त्रिपाठी की फिल्म कागज का ट्रेलर रिलीजपंकज त्रिपाठी ने कहा, "ओटीटी एक बड़ा प्लेटफॉर्म है और इससे प्लेटफॉर्म से ही हम इतनी बड़ी ऑडियंस तक पहुंच पा रहे हैं। यदि ''कागज'' को हम सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे तो इतने सारे दर्शक फिल्म को नहीं देख पाएंगे।करण जौहर की फिल्म में काम नहीं करेंगे शाहिद कपूर!बताया जा रहा है कि ''योद्धा'' एक एक्शन फिल्म होगी। शाहिद के साथ अपनी इस फिल्म की शूटिंग जनवरी, 2021 में शुरू करने वाले थे। शाहिद इन दिनों मृणाल ठाकुर के साथ फिल्म ''जर्सी'' में काम कर रहे हैं।वाणी कपूर ने पूरी की फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' की शूटिंगवाणी कपूर ने कहा - इस फिल्म में मेरा पुराना अनुभव काम किया है। अभिषेक और आयुष्मान जैसे क्रिएटिव जीनियस के साथ काम करना सौभाग्य होता है।सलमान खान के जीजा आयुष की बॉडी से इंप्रेस हुए सेलेब्स, बांधें तारिफो के पुलआयुष शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ''अंतिम'' का टीजर शेयर कर लिखा है, ''मेहनत खून पसीना मांगती है, लेकिन बदले में बहुत कुछ दे जाती है'', अंतिम के सफर की शुभ शुरूआत।नेहा कक्कड़ को रोहनप्रीत ने नशे की हालत में किया था प्रपोजगायिका नेहा कक्कड़ ने खुलासा किया है कि उनके पति रोहनप्रीत ने उन्हें एक दिन नशे के हालत में मैसेज किया था कि वह उनके साथ शादी करना चाहते हैं और उनके बिना रह नहीं सकते।ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही बच्ची की मदद करेंगे सोनू सूदइसके जवाब सोनू सूद ने लिखा, ''देर कैसे हो जाएगी, आज इनकी सर्जरी हो जाएगी।'' सोनू सूद ने अपने इस ट्वीट के साथ अपनी समाजसेवी संस्था के ट्विटर अकाउंट को भी टैग किया है।कार्तिक आर्यन ने शेयर किया एनिमेटेड वीडियो का टीजरकार्तिक आर्यन फिल्म धमाका में काम करने जा रहे हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर उन्होंने इस भूमिका की पहली झलक शेयर की थी। फिल्म में कार्तिक आर्यन एक पत्रकार की भूमिका में है।कैटरीना कैफ ने शिक्षा के अधिकार पर दिया जोरकैटरीना ने तमिलनाडु के मदुरै के एक स्कूल में मदद के लिए हाथ बढ़ाया है, जो 2015 से बच्चों, खासकर लड़कियों को शिक्षित करने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रही है।रकुल प्रीत सिंह हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटीनअभिनेत्री ने फिल्म ''मेडे'' की शूटिंग शुरू कर दी थी। वह थ्रिलर ड्रामा में अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ हैं। फिल्म अजय देवगन द्वारा निर्देशित और निर्मित है।अब दबाव वाली चीजें नहीं करना चाहतीं : राधिका आप्टे''बदलापुर'', ''मांझी: द माउंटेन मैन'', ''लस्ट स्टोरीज'', ''सेक्रेड गेम्स'', ''पैड मैन'' और ''घोउल'' की भूमिकाओं के साथ बॉलीवुड नायिका की रूढ़ीवादी छवि को तोड़ने के लिए जाना जाता है।हमेशा मजबूत महिलाओं के साथ रही हूं : अहाना कुमरामुझे लगता है कि उस परवरिश के कारण, मेरे पास उस तरह की एक मूल्य प्रणाली है, जो मुझे इस तरह के हिस्सों को अच्छी तरह से निभाने में मदद करती है। मुझे केवल इस बात से बहुत खुशी है कि (फिल्म के निर्देशक) फारुख कबीर ने मुझे एक महिला ऑफिसर के रुप में चुना।'मस्कुलर' अंदाज में दिखीं तापसी पन्नूतापसी अपनी आगामी फिल्म ''रश्मि रॉकेट'' के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं, जहां वह कच्छ के रण से एक धावक की भूमिका निभाती हैं, जो अपनी पहचान के लिए लड़ती है और एक एथलीट बन जाती है।कनिका कपूर जुगनी 2.0 को लेकर 'सुपर एक्साइटेड'नाचने को मजबूर कर देगा। यह मूल ''जुगनी'' ट्रैक का नया मोड़ है, जिसे लोग खूब पसंद करेंगे।" उन्होंने कहा, "मैं इसे 23 दिसंबर को रिलीज होते देखना चाहती हूं, मैं इसे लोगों द्वारा सुनने को लेकर अब और इंतजार नहीं कर सकती।"कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन मामले में गुरु रंधावा को 'पछतावा'"बयान में आगे कहा, "वह भविष्य में सभी एहतियाती कदम उठाकर सरकारी दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल का पालन करने का वादा करते हैं। अभी तक वह कानून का पालन करने वाले नागरिक रहे हैं और भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे।"मां अमृता सिंह की राय से प्रभावित हैं सारा अली खानअमृता कहती हैं, मैं तुम्हारी मां हूं, तुम जो भी करोगी मुझे अच्छा लगेगा। ऑडियंस को तुम्हें पसंद करना है, मीडिया को तुम्हें पसंद करना जरूरी है। सारा अली खान इन दिनों फिल्म ''अतरंगी'' की शूटिंग कर रही है।फिल्म मिशन मजनू में काम करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्राबॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा रॉ ऑपरेशन पर आधारित फिल्म मिशन मजनू में काम करने जा रहे हैं। रॉनी स्क्रूवाला, प्रोड्यूसर्स अमर बुटाला और गरिमा मेहता के साथ मिलकर पाकिस्तान की धरती पर भारत के सबसे महत्वाकांक्षी रॉ ऑपरेशन पर आधारित फिल्म मिशन मजनू का निर्माण करने जा रहे हैं।सलमान और कैटरीना की जोड़ी टाइगर 3 में मचायेगी धूमबॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान और बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ की सुपरहिट जोड़ी टाइगर 3 में धूम मचाती नजर आ सकती है।फिल्म द व्हाइट टाइगर का ट्रेलर रिलीजउत्साहजनक समय है और मैं इस वर्ल्ड क्लास प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मैं निर्देशक रमीन के काम को लेकर काफी प्रभावित रहा हूं और मुझे अच्छा लग रहा है कि इस उपन्यास को फिल्म की शक्ल दी जा रही है।कुली नं 1 का 'तुझको मिर्ची लगी' सॉन्ग रिलीज, जो मेरे दिल के काफी करीब हैं। हमने नए कुली नंबर 1 में इन गीतों को शामिल करके बहुत सारे काम एक साथ किए हैं।"''कुली नंबर 1'' 25 दिसंबर को 200 देशों और क्षेत्रों के प्राइम मेंबर्स के पास पहुंचने के लिए तैयार है।सुहाना खान की डिज्नी से मांग - इंडियन राजकुमारी बनाओउन्होंने शेयर स्टोरीज को कैप्शन देते हुए लिखा, "डिज्नी इंडियन प्रिंसेस बनाओ। जबकि डिज्नी राजकुमारियों को उनकी सुंदरता और शक्तिशाली व्यक्तित्व के लिए जाना जाता है, सुहाना ने ठीक ही कहा कि भारत से अभी तक कोई डिज्नी राजकुमारी नहीं है।तीसरे बच्चे के पिता बने करणवीर बोहरा, घर आई नन्ही परीअभिनेता ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, "मैं अपने नसों में दौड़ रही खुशी के तरंगों को सोच भी नहीं सकता..मैं यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि मैं तीन बेटियों का पिता बन गया हूं।हिमाचल में खुद को काफी सुरक्षित महसूस करती हैं यामी गौतममहामारी ने हम सभी को प्रभावित किया है, लेकिन गृहनगर आपको जो सुरक्षा देता है वह अद्भुत है। जहां दिल वहां घर। पवन कृपलानी द्वारा निर्देशित, हॉरर कॉमेडी फिल्म में सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडीज, अर्जुन कपूर और जावेद जाफरी भी हैं।कोरोना काल में पार्टी कर रहे थे रैना-गुरु रंधावा सहित कई सितारे, हुए गिरफ्तार...मुंबई पुलिस ने बताया कि रैना सहित 34 आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269 के तहत और महामारी एक्ट के तहत हिरासत में लिया गया।नए साल में जगन्नाथ मंदिर जाना चाहती है कंगना रनौतपूरी जगन्नाथ भी जाना चाहती हूं और आप? कंगना रनौत ने हाल ही में फिल्म थलाइवी की शूटिंग पूरी की है। इसके अलावा वह ''तेजस'' और ''धाकड़'' जैसी फिल्मों में भी नजर आयेंगी। कंगना पिछली बार फिल्म पंगा में नजर आई थीं।धनुष ने शुरू की 'अतरंगी रे' की शूटिंगइस वीडियो में वह ताजमहल के सामने डांस करते दिख रहे हैं। वहीं, सारा अली खान ने फिल्म से जुडी अक्षय कुमार की तस्वीर शेयर की है। बताया जा रहा है कि सारा अली खान फिल्म में डबल रोल में नजर आनेवाली हैं।डॉक्टर का किरदार निभाएंगे आयुष्मान खुरानाआयुष्मान ने कहा, मैं अपने करियर में पहली बार डॉक्टर की भूमिका निभाने के लिए बेहद उत्साहित हूं और इसमें एक ऐसा संदेश भी दिया जाएगा जो सीधे आपके दिल को छू लेगा।’’ फिल्म का निर्देशन अनुभूति कश्यप करेंगी। फिल्म की कहानी कॉमिडी-ड्रामा पर आधारित है।मां की पुण्यतिथि पर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, लिखा भावुक पोस्टबॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी मां तेजी बच्चन की पुण्यतिथि पर भावुक हो गये। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं।फिल्म 'धमाका' में पत्रकार का किरदार निभाएंगे कार्तिक आर्यनइस होटल में वह कार्तिक और धमाका की टीम के साथ दिन-रात शूटिंग करेंगे। फिल्म की शूटिंग जनवरी के पहले हफ्ते में पूरी हो जाएगी और इसके बाद कुछ महीनों में फिल्म रिलीज भी हो जाएगी।अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया का बोल्ड अंदाज, तेजी से हो रही वायरलबता दें कि जॉर्जिया की एंट्री को लेकर लोगों में दो राय कुछ का कहना है कि जॉर्जिया बॉलीवुड में अपना डेब्यू साल 2017 में रिलीज हुई ''गेस्ट इन लंदन'' से कर चुकी हैं।फिल्म 'धमाका' नए लुक-पोस्टर ने फैंस का बड़ाया सस्पेंसधमाका का निर्देशन कर रहे राम माधवानी इससे पहले नीरजा निर्देशित कर चुके हैं, जिसमें सोनम कपूर ने फीमेल लीड रोल निभाया था।गोलीबारी मामला: रजनीकांत को कोर्ट का समन, हिंसा पर दिया था विवादित बयानमई 2018 में स्टरलाइट प्रदर्शनकारियों पर हुई गोलीबारी की जांच कर रहे न्यायाधीश अरुणा जगदीशन आयोग ने अभिनेता रजनीकांत को समन जारी किया है और पूछताछ के लिए अगले वर्ष 19 जनवरी को उपस्थित होने के लिए कहा है।इस गांव के लोगों ने सोनू सूद का बनाया मंदिर, कर रहे हैं पूजा, ऐक्टर ने कहा....कोरोना वायरस के बड़ते प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन लगाया था जिस वजह देश के प्रवासी मजदूरों अपने घरों से वंचित थे ऐसे विक्राल समय में बॉलीवूड ऐक्टर सोनू सूद मसीहा बनकर लोगों केा उनके घरों तक पहुंचा था।दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ की इस फिल्म ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, मिले 22 करोड़ से...भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ की फिल्म निरहुआ रिक्शावाला 2 यूट्यूब परआग लगा रही है। इस फिल्म को अब तक 220 मिलियन यानी 22 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चूका है।जहान्वी कपूर ने लहंगे में करवाया खूबसूरत फोटोशू