10 Nov 2024, 14:05:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

UP सरकार शमी को बड़ा तोहफा देने के लिए तैयार, अधिकारियों ने गांव पहुंचकर लिया जायजा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 18 2023 4:18PM | Updated Date: Nov 18 2023 4:18PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। जारी World Cup 2023 में टीम इंडिया ने अगर  फाइनल तक का सफर तय किया है, तो उसमें मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इसमें जादूगर साबित हुए हैं। पूरा क्रिकेट जगत शमी..शमी कर रहा है। सड़कों से लेकर ऑफिस तक।।और ऑफिस से लेकर पूर्व दिग्गजों के बीच मोहम्मद शमी की बॉलिंग के चर्चे हो रहे हैं। और अब शमी के कारनामों की गूंज प्रदेश सरकार तक भी पहुंची है। और उनके गांव अमरोहा को बड़ा तोहफा  प्रदेश  सरकार देने जा रही है। बता दें कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अभी तक सिर्फ छह ही मैच खेले हैं, लेकिन वह इन मैचोें में 23 विकेट चटकाकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। और सभी इस पेसर फाइनल में एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद लगाए हुए हैं, लेकिन फाइनल से पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार ने शमी को ऐसा तोहफा दिया, जो उनके नाम को उनके गांव में हमेशा के लिए यादगार बनाकर युवाओं को प्रेरित करेगा।

शुक्रवार को अमरोहा के जिलाधिकारी राजेश त्यागी के साथ कई उच्च अधिकारियों ने उनके गांवसहसपुर अलीनगर का दौरा किया। डीएम के साथ चीफ डवलपमेंट अधिकारी भी साथ थे। ये तमाम अधिकारी शमी के गांव में जमीन की पहचान करने के लिए पहुंचे थे। शमी के प्रदर्शन का असर यह हुआ कि उनके गांव सहसपुर अलीनगर में अब सरकार एक मिनी स्टेडियम और ओपन जिम का निर्माण कराएगी। गांव में कहां इसका निर्माण हो, इसी के लिए जमीन की पहचान की जा रही है। और निश्चित रूप से यह इस गांव के लोगों के लिए बहुत ही बड़ी बात है, जिन्हें अपने हीरो की बदौलत एक स्टेडियम यहां मिलने जा रहा है। 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »