इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले भारतीय स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर इंजरी से उबर चुके हैं और अब वह टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। चाहर ने कहा कि इजरी खिलाड़ियों के हाथ में नहीं होती है। चाहर ने भारत के लिए आखिरी मैच दिसंबर, 2022 में खेला था। उन्हें आईपीएल 2023 के दौरान हैमस्ट्रिंग और बैक इंजरी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने टूर्नामेंट में 6 मैच भी मिस किए थे।
दीपक चाहर अक्सर अपनी इंजरी से परेशान रहते हैं। इंजरी के चलते वह आईपीएल 2022 के पूरे सीजन से भी बाहर थे। इंजरी से रिकवर होने के बाद चाहर ने न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई’ से बात करते हुए कहा, 'एक खिलाड़ी को इंजरी से निराश नहीं होना चाहिए। ये चीजें खिलाड़ी के हाथ में नहीं होती हैं। फिलहाल मेरी प्राथमिकता फिट रहना और टीम के लिए उपलब्ध रहना है। जब भी मुझे मौका मिलेगा तो मैं टीम के लिए अपने बेस्ट दूंगा।'
भारतीय तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'मेरे केस में ऐसा भी कहा जा सकता कि मेरा वक्त खराब चल रहा था। पिछले साल मुझे बैक इंजरी हुई, जो तेज गेंदबाज के लिए गंभीर है, लेकिन अब मैं पूरी तरह फिट हूं। मैं मौजूदा वक्त में अपनी गेंदबाजी से खुश हूं। मैं टीम इंडिया में वापसी करने की कोशिश कर रहा हूं। मैंने हाल ही में राजस्थान प्रीमियर लीग टूर्नामेंट खेला। रविवार तक, मैं नेशनल क्रिकेट एकेडमी में था। मैं भारतीय टीम के साथ प्रैक्टिस कर रहा थ, जो एशियन गेम्स के लिए चाइन जा रही है।'
वर्ल्ड कप जीतना हर क्रिकेटर का सपना होता है। इसी तरह दीपक चाहर का भी है। वह भी अपने करियर में एक बार वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं। अब तक भारत के लिए 13 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले चुके हैं। चाहर ने कहा, 'एक क्रिकेटर का सपना वर्ल्ड कप खेलना और देश के लिए उसे जीतने का होता है। जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं इसे पूरा करने की कोशिश करूंगा।'