दरअसल टीम इंडिया को एशिया कप के फाइनल में 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ भिड़ना है। वहीं शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए सुपर-4 के आखिरी मैच में अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे। उन्हें निगल इंजरी हुई है। श्रीलंका के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के लिए उपलब्ध रहना मुश्किल है। अक्षर पटेल को एशिया कप के सुपर-फोर के दो मैचों में प्लेइंग इलेवन में मौका मिला। उन्होंने 34 की औसत से 68 रन बनाने के साथ ही 1 विकेट भी लिए हैं।
वॉशिंगटन सुंदर एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। एशियन गेम्स में इस बार टी-20 फॉर्मेट को शामिल किया गया है। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम एशियन गेम्स में अपना पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल में खेलेगी। एशियन गेम्स के लिए मेंस और विमेंस टीम का कैंप बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में लगा हुआ है। क्रिकबज के अनुसार सुंदर कोलंबो के लिए निकल चुके हैं। वॉशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए अब तक 16 वनडे मैचों में 29.12 की औसत से 233 रन बनाए हैं और 16 विकेट लिए हैं।