16 Apr 2024, 09:36:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

IPL 2020: गुरु धोनी ने चेले विराट को दी मात, CSK ने RCB को 8 विकेट से हराया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 25 2020 7:14PM | Updated Date: Oct 25 2020 7:15PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दुबई। प्लेऑफ की होड़ से लगभग बाहर हो जाने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने सैम करेन (19 रन पर तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन और रुतुराज गायकवाड (नाबाद 65) के बेहतरीन अर्धशतक से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को रविवार को आईपीएल मुकाबले में आठ विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने बेंगलुरु को 20 ओवर में छह विकेट पर 145 रन पर रोकने के बाद 18.4 ओवर में दो विकेट पर 150 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। गायकवाड ने छक्का मारकर मैच समाप्त किया। गायकवाड ने 51 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से मैच विजयी नाबाद 65 रन बनाये। चेन्नई की 12 मैचों में यह चौथी जीत है और उसके आठ अंक हो गए हैं।
 
दूसरी तरफ बेंगलुरु की 11 मैचों में यह चौथी हार है और वह 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। बेंगलुरु का इस हार के बाद प्लेऑफ का इन्तजार बढ़ गया है। चेन्नई को अब इस जीत के बाद यह दुआ करनी होगी कि कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले मुकाबले में हार जाए ताकि उसकी 12 अंकों को लेकर कुछ उम्मीदें बनी रह सकें। यदि कोलकाता ने पंजाब को हरा दिया तो उसके 14 अंक हो जाएंगे और चेन्नई बाहर हो जायेगी ।
 
हालांकि बहुत कुछ अभी आगामी  मुकाबलों  पर निर्भर करेगा कि प्लेऑफ की सूरत क्या रहती है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस जीत से विराट कोहली से टूर्नामेंट में पहले मिली 37 रन से मिली हार का बदला चुका लिया। चेन्नई ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किया। चेन्नई ने बेंगलुरु को छोटे स्कोर पर रोकने के बाद 46 रन की ठोस शुरुआत की। फाफ डू प्लेसिस ने मात्र 13 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 25 रन बनाये। डू प्लेसिस को क्रिस मौरिस ने आउट किया।
 
गायकवाड ने अंबाटी रायुडू के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़कर टीम को जीत की राह पर डाल दिया। रायुडू को लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बोल्ड किया। रायुडू ने 27 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 27 रन बनाये। कप्तान धोनी ने मैदान पर उतरने के साथ पुराने हाथ दिखाए और 21 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे नाबाद 19 रन बनाये। गायकवाड ने 51 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों के सहारे नाबाद 65 रन की मैच विजयी पारी खेली। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »