29 Mar 2024, 13:50:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

दिव्यांग एथलीट सही मायनो में हीरो होते हैं: मुक्केबाज विजेन्दर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 25 2020 12:55AM | Updated Date: Jan 25 2020 12:56AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेन्दर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि दिव्यांग एथलीट सही मायनो में हीरो होते हैं और वह इन लोगों के लिए होने वाले विशेष ओलंपिक को अपना समर्थन देते हैं। भारत यूथ एक्टीवेशन वर्कशॉप का उद्घाटन करते हुए विजेन्दर ने कहा कि दिव्यांग लोगों को अपने जीवन में काफी कठिनाईयों से गुजरना पड़ता है और काफी कुछ सहना पड़ता है।
 
उन्होंने इन एथलीटों से लोगों की बातें नहीं सुनने और हार से नहीं घबराने के लिए कहा। विजेन्दर ने कहा कि हार आपको कई शिक्षा देती है।  विजेन्दर ने कहा कि विशेष ओलंपिक भारत जैसी संस्था पूरे देश में करीब सात हजार एथलीटों को ट्रेनिंग देती है जो वाकई सराहनीय है। इस कार्यक्रम का आयोजन पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, अरुणा अभय ओसवाल ट्रस्ट और लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा किया गया था।  
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »