19 Apr 2024, 03:51:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

गुलाबी टेस्ट : इशांत शर्मा के पंजे में फंसा बांग्‍लादेश - 106 पर ढेर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 22 2019 6:20PM | Updated Date: Nov 22 2019 6:21PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोलकाता। इशांत शर्मा (22 रन पर पांच विकेट) की अगुवाई में तेज गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन से भारत ने ईडन गार्डन मैदान पर शुक्रवार से शुरू हुये ऐतिहासिक गुलाबी टेस्ट के पहले दिन बंगलादेश को लंच के बाद  30.3 ओवर में मात्र 106 रन पर ढेर कर दिया।
 
भारत और बांग्लादेश के बीच गुलाबी गेंद से यह पहला दिन रात्रि टेस्ट है और दो मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच है। बंगलादेश ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो सिरे से गलत साबित हुआ। मेहमान टीम ने लंच तक 21.4 ओवर में मात्र 73 रन जोड़कर छह विकेट और अगले सत्र में शेष 4 विकेट 33 रन जोड़कर गंवा दिये। 
 
बांग्लादेश की टीम ने अपनी प्रधानमंत्री शेख हसीना के सामने निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरी टीम ने 106 रन पर घुटने टेक दिये। इशांत ने गुलाबी गेंद से कहर बरपाते हुये 12 ओवर में 22 रन देकर पांच विकेट झटके। उमेश यादव ने 7 ओवर में 29 रन पर तीन विकेट और मोहम्मद शमी ने 10.3 ओवर में 36 रन पर दो विकेट लिये। लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने पारी में मात्र एक ओवर फेंका जबकि आॅफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला।
 
31 वर्षीय इशांत ने अपने करियर में 10वीं बार पारी में पांच विकेट हासिल किये और 96 टेस्टों में उनके 288 विकेट हो गये हैं। भारतीय तेज गेंदबाज तिकड़ी ने बांग्लादेश बल्लेबाजों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया। मेहमान टीम के ओपनर शादमन इस्लाम 29, लिट्टन दास 24 रिटायर्ड हर्ट और नईम हसन 19 रन बनाकर दहाई की संख्या में पहुंचने वाले तीन बल्लेबाज रहे। बंगलादेश के चार बल्लेबाजों का खाता तक नहीं खुला।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »