28 Mar 2024, 18:54:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

टीम इंडिया का दिवाली धमाका - दक्षिण अफ्रीका का हाल-बेहाल, टूटे कई रिकॉर्ड्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 22 2019 12:43PM | Updated Date: Oct 22 2019 12:44PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रांची। भारतीय टीम ने रांची टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को एक पारी और 202 रन से हरा दिया है। इसी के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की ये सीरीज 3-0 से जीतकर मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका का सूपड़ा साफ कर दिया है। टीम इंडिया ने पहली बार दक्षिण अफ्रीकी टीम को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 133 रनों पर ऑलआउट कर दिया। तीन मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी टीम एक भी मैच जीतना तो दूर टेस्‍ट मैच ड्रॉ कराने की स्‍थिति में भी नहीं पहुंच पाई है।
 
इस तरह से दक्षिण अफ्रीका सूपड़ा साफ हो गया है। पहली पारी में रोहित शर्मा ने 255 गेंदों में शानदार 212 रनों की पारी खेली थी। वहीं, अजिंक्य रहाणे ने 115 रन बनाए थे। इसके बाद तीसरे ही दिन साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 162 रनों पर ढेर कर उसे फॉलोऑन दिया। दूसरी पारी में भी दक्षिण अफ्रीका महज 133 रन ही बना सकी।
 
आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका ने 1935 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो या इससे ज्यादा टेस्ट मैच लगातार पारी और रन के अंतर से हारे थे। साल 1935-36 में एक सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को लगातार तीन मुकाबलों में पारी और रन के अंतर से मात दी थी। यही कमाल अब भारतीय टीम ने कप्तान कोहली के नेतृत्व में किया है। 
 
इससे पहले कोई भी भारतीय कप्तान साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर पाया है। इसके अलावा विराट साउथ अफ्रीका को लगातार दो टेस्ट मैचों में फॉलोऑन देकर पारी और रन के अंतर से जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। इस टेस्ट सीरीज को जीतने के साथ ही भारत ने घरेलू सरजमीं पर लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।
 
भारतीय टीम ने एमएस धोनी, अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली की कप्तानी में अब तक घरेलू सरजमीं पर कुल 11 सीरीज जीत ली हैं। इस मामले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने दो बार 10-10 टेस्ट सीरीज लगातार अपने देश में जीती हैं।
 
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों में 14वीं जीत हासिल की है। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के अलावा बाकी एशियाई टीम मिलकर कुल 13 बार दक्षिण अफ्रीका की टीम को धूल चटा पाई हैं। इसके अलावा विराट कोहली के अलावा कोई भी एशियाई कप्तान साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर पाया है।
 
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली गई इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला गया, जिसे भारतीय टीम ने 203 रन से जीता। वहीं, दूसरा मैच पुणे में खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने पारी और 137 रनों के अंतर से जीता। इसके अलावा सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रांची में खेला गया, जिसे भारत ने पारी और 202 रनों के अंतर से जीता।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »