पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत की झोली में 9वां मेडल आ गया है। वहीं भारत का यह दूसरा गोल्ड मेडल है। नितेश कुमार ने बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने बैडमिंटन की मेंस सिंगल्स एसएल3 कैटेगरी में ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बैथेल को 21-14, 18-21, 23-21 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। वो पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में गोल्ड मेडल जीतने वाले दूसरे एथलीट बन गए हैं। वहीं, मेडल टेली की बात करें तो इस वक्त भारत 22वें नंबर पर आ गया है। अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड मेडल के अलावा 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।
नितेश कुमार (Nitesh Kumar) पहली बार पैरालंपिक गेम्स में हिस्सा ले रहे थे और उन्होंने अपने पहले ही गेम में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। वो अब पैरालंपिक्स की बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले केवल तीसरे भारतीय एथलीट बन गए हैं। उनसे पूर्व टोक्यो पैरालंपिक्स में प्रमोद भगत और कृष्णा नागर ने मेंस सिंगल्स कम्पटीशन में गोल्ड जीता था।
इससे पहले पेरिस पैरालंपिक 2024 भारतीय शूटर अवनि लेखरा ने R2 वीमेंस 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद मोना अग्रवाल ने इस इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया। मोना अग्रवाल ने वीमेंस 100 मीटर रेस (T35) ने मेडल जीता। अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल के बाद प्रीति पाल ने भारत को तीसरा मेडल दिलाया।
वहीं, भारत की झोली में चौथा मेडल मनीष नरवाल ने डाला। मनीष नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। जबकि रूबनी फ्रांसिस ने भारत को पांचवां मेडल दिलाया। वहीं प्रीती पाल ने छठा, निषाद कुमार ने सातवां और योगेश कथुनिया ने आठवां मेडल जीता है। अब नितेश कुमार ने 9वां मेडल जीता है।