29 Mar 2024, 17:55:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

होंडा इंडिया टैलेंट कप की रेस-1 में युवाओं ने दिखाई प्रतिभा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 20 2020 12:47AM | Updated Date: Dec 20 2020 12:48AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चेन्नई। एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई इंडियन नेशनल मोटरसाइकल रेसिंग चैम्पियनशिप 2020 के फाइनल राउंड की पेनल्टीमेट रेस में शनिवार को युवा राइडरों ने ट्रैक पर शानदार प्रदर्शन किया। आईडेमिट्सु होंडा इंडिया टैलेंट कप 2020 आज के प्रतिभाशाली युवा राइडरों को रेसिंग के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराकर उन्हें आने वाले कल के भारतीय सितारे बनने में मदद कर रही है।

एनएसएफ 250आर होंडा इंडिया टैलेंट कप के 10 युवा खिलाड़ी 2020 के आकर्षण केन्द्र रहे हैं। यह भारतीय मोटरस्पोर्ट्स के इतिहास में अपनी तरह का पहला रेसिंग प्लेटफॉर्म है, जहां नेक्स्ट जनरेशन राइडर मोटो3रेस मशीन प्लेटफॉर्म-एनएसएफ250आर पर परफॉर्म कर रहे हैं। इसी दिशा में आईडेमिट्सु होंडा इंडिया टैलेंट कप सीबीआर 150आर कैटेगरी में 13 राइडरों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका दे रही है, जिसमें सबसे कम उम्र सिर्फ 12 साल का राइडर भी शामिल है।

चेन्नई से 15 वर्षीय कैविन क्विंटल ने 2020 के रेसिंग सीज़न में सबसे तेज़ लैप टाईम 1:48:693 दर्ज किया। राइडरों के प्रदर्शन पर प्रभु नागराज, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट- ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन्स, होंडा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘हालांकि आज का दिन प्रो-स्टॉक 165 सीसी कैटेगरी के पक्ष में नहीं था, हमारे तीनों अनुभवी खिलाड़ियों का उत्साह कभी कम नहीं हुआ और वे कल की रेस में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तैयार हैं। 

दूसरी ओर आज का दिन हमारे युवा सितारों के नाम रहा। हमें खुशी है कि हमारे युवा खिलाड़ियों ने आज सर्वश्रेष्ठ दिया है, सीबीआर150आर कैटगरी में विवेक कपाड़िया और श्याम सुंदर ने दिखा दिया कि वे भारतीय मोटरस्पोर्ट का उज्जवल भविष्य हैं। वहीं एनएसएफ250आर कैटेगरी में शानदार परफॉर्मेंस देते हुए कैविन क्विंटन और वरूण एस ने पहले और दूसरे पोडियम पर जीत हासिल की। कैविन ने 2020 का सबसे तेज़ लैप टाईम भी दर्ज किया। भारत में मोटरस्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के प्रयास में हमने भारतीय दोपिहया रेसिंग में पहली बार एनएसएफ250आर कैटेगरी में एयर बैग वेस्ट की अवधारणा भी शुरू की है।’’

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »