29 Mar 2024, 03:55:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

नॉर्थईस्ट का अजेयक्रम जारी, चेन्नइयन को गोलरहित ड्रॉ पर रोका

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 14 2020 12:10AM | Updated Date: Dec 14 2020 12:10AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वास्को। हीरो इंडियन सुपर लीग के सातवें सीजन के अपने छठे मैच में भी नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी का अजेयक्रम जारी है। नॉर्थईस्ट ने रविवार को तिलक मैदान में दो बार की चैंपियन चेन्नइयन एफसी को गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया। इस ड्रॉ के बाद नॉर्थईस्ट छह मैचों में 10 अंकों के साथ तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। टीम के खाते में दो जीत और चार ड्रॉ है। चेन्नइयन पांच मैचों में पांच अंकों के साथ आठवें नंबर पर है। चेन्नइयन के खाते में एक जीत, दो हार और दो ड्रॉ है।

चेन्नइयन ने पहले मिनट से ही हमला करना शुरू कर दिया। लालियांजुआला चांग्टे बॉल लेकर बॉक्स के अंदर घुसे ही थे कि नॉर्थईस्ट के गुरमीत ने इसे दूर धकेल दिया। चेन्नइयन के शुरुआती हमले के बाद हाईलैंडर्स के नाम से मशहूर नॉर्थईस्ट भी अपने लय में लौटने लगी। नॉर्थईस्ट ने 14वें और 17वें मिनट में लगातार दो प्रयास किए और दोनों ही प्रयास में उसे सफलता हाथ नहीं लगी। 26वें मिनट में नॉर्थईस्ट के बेंजामिन लाम्बोट दूसरी बार हेडर के जरिए बॉल को गोल में डालने का मौका गंवा बैठे।

चेन्नइयन और नॉर्थईस्ट ने 30वें मिनट तक एक-दूसरे के खिलाफ अपना आक्रामक खेल बरकरार रखा, लेकिन दोनों की डिफेंस काफी मजबूत दिखाई दे रहा था और वे डिफेंस के मामले में टॉप पर थे। 36वें मिनट में लुइस मचाडो को मैच का पहला येलो कार्ड दिखाया गया। दो मिनट बाद ही हाईलैंडर्स के डायलन फॉक्स का शॉट ऊपर से निकल गया जबकि अगले मिनट में ही चेन्नइयन के इडविन वॉनस्पॉल भी चेन्नइयन को बढ़त दिलाने से चूक गए और इस तरह पहला हाफ गोलरहित रहा।

दूसरे हाफ के शुरु होते ही हाईलैंडर्स के इद्रिसा सिल्ला ने बॉक्स के बाहर से एक शानदार शॉट लगाया, जो क्रॉसबार के ऊपर से निकल गया। 56वें मिनट में मैच का पहला बदलाव हुआ और नॉथईस्ट ने सुहैर वी की जगह मिडफील्डर रोचरजेला को मैदान पर बुलाया। चार मिनट बाद चेन्नइयन के चांगते का एक और शॉट ऊपर से निकल गया। इसके बाद नॉर्थईस्ट ने मैच में अपना दूसरा बदलाव करते हुए मचाडो की जगह क्वेसी अपियाह को बुलाया। 

66वें मिनट में ऐसा लगा कि चेन्नइयन ने अपना खाता खोल लिया है क्योंकि सिल्ला के पास मैच में अब तक का सबसे मौका हाथ आया। लेकिन रोचरजेला के पास पर सिल्ला गोल करने के बेहद करीब पहुंचकर चेन्नइयन का खाता नहीं खोल पाए। 79वें मिनट में नॉर्थईस्ट ने दो बदलाव किए जबकि अगले मिनट में ही उसके डिफेंडर लाम्बोट को येलो कार्ड दिखाया गया। नॉर्थईस्ट के बाद चेन्नइयन ने भी 82वें मिनट में लगातार दो बदलाव किए। इसके बाद मुकाबला इंजरी टाइम में प्रवेश कर गया, जहां दोनों ही टीमों को गोलरहित ड्रॉ खेलकर अंक बांटना पड़ा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »