19 Apr 2024, 08:03:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

फुटबॉल आईएसएल चेन्नइयन और ओडिशा ने खेला गोलरहित ड्रॉ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 11 2021 12:35AM | Updated Date: Jan 11 2021 12:35AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पणजी। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में रविवार को यहां बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में चेन्नइयन एफसी और ओडिशा एफसी के बीच खेला गया मुकाबला गोलरहित ड्रॉ रहा। चेन्नइयन को 10 मैचों में पांचवीं बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और टीम अब 11 अंकों के साथ आठवें नंबर पर है। वहीं, ओडिशा का 10 मैचों में यह तीसरा ड्रॉ है और टीम छह अंकों के साथ तालिका में 11वें नंबर पर है। टीम के हिस्से में अब तक एक ही जीत है।

दो बार की पूर्व चैम्पियन चेन्नइयन को दूसरे मिनट में ही बड़ा मौका मिला, लेकिन रहीम अली अपनी टीम का खाता नहीं खोल पाए। इसके आठ मिनट बाद ही ब्राजीलियन फॉरवर्ड ओडिशा के डिएगो मौरिसियो ने हैडर के जरिए बॉल को नेट में पहुंचा दिया था, लेकिन तभी लाइन्समैन ने इसे आफसाइड करार दे दिया और पिछले मैच में दो गोल दागने वाले मौरिसियो इस बार अपना खाता नहीं खोल पाए। ओडिशा के इस आक्रमण के बाद 17वें मिनट में चेन्नइयन के कप्तान एली साबिया ने एक बेहतरीन हैडर लगाया, जोकि क्रॉसबार के उपर से निकल गया।

 

24वें मिनट में मैच का पहला येलो कार्ड साबिया के साथी एनेस सिपोविक को मिला। इसके तीन मिनट बाद ही चेन्नइयन के लिए सबसे ज्यादा अपना 77वां मैच खेल रहे अनिरुद्ध थापा टीम का खाता खोलने का मौका गंवा बैठे। आठवें मिनट में चूकने के बाद मौरिसियो ने 42वें मिनट में एक और बड़ा मौका बनाया। कोले एलेक्लजेंडर के पास पर मौरिसियो बॉल को लेकर चेन्नइयन के बॉक्स में घुसे। मौरिसियो ने इसके बाद हैडर के जरिए बॉल को गोल में पहुंचाकर जश्न मनाना शुरू कर दिया कि तभी लाइन्समैन ने एक बार फिर इसे आफसाइड करार दे दिया। इस तरह पहले हाफ में दोनों ही टीमें गोलरहित रही। दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद ओडिशा के जैरी मावितिंगथांगा ने 55वें मिनट में जैकब ट्रेट के असिस्ट पर शानदार मूव बनाया, जिसे बचा लिया गया। मैच का पहला बदलाव 68वें मिनट में चेन्नइयन की ओर से आया और दो बार की पूर्व चैम्पियन ने जैकब सिल्वेस्टर की जगह इस्माइल गोंसाल्वेस को मैदान पर बुलाया। दो मिनट बाद ही ओडिशा ने अपना पहला बदलाव किया और डेनियल की जगह मैनुअल ओन्वू मैदान पर आए। 71वें मिनट में ओडिशा के डिफेंडर स्टीवन टेलर की फायदा उठाते हुए रहीम बॉल को लेकर गोलकीपर के पास पहुंच गए। चेन्नइयन का खाता खोलने के लिए रहीम को केवल गोलकीपर को छकाना था, लेकिन पोस्ट के पास शॉट लेने का रहीम का फैसला गलत साबित हुआ और वह यहां भी मौका चूक गए। 83वें मिनट में ओडिशा के ट्रेट को येलो कार्ड दिखाया गया। इसके सात मिनट बाद मुकाबला इंजरी टाइम में प्रवेश कर गया, जहां दोनों ही टीमें अपना खाता नहीं खोल पाई और उन्हें अंक बांटने के लिए बाध्य होना पड़ा।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »