03 Nov 2024, 10:03:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

मोहम्मद रिजवान ने रचा इतिहास, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में लगाया अपना तीसरा शतक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 22 2024 6:09PM | Updated Date: Aug 22 2024 6:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मेजबान पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। पाकिस्तान टीम ने पहले दिन के 158/4 रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और टीम अब टीम का स्कोर 400 के पार पहुंच गया है। मोहम्मद रिजवान ने 74वें ओवर में अपना शतक पूरा किया। इस तरह रिजवान ने टेस्ट में 890 दिनों से चले आ रहे शतक का सूखा समाप्त किया। इसके बाद सऊद शकील ने भी अपना सैकड़ा पूरा किया लेकिन 141 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए। उन्होंने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए रिकॉर्ड 240 रनों की पार्टनरशिप की।

बता दें, 48 साल के बाद पाकिस्तान के लिए घरेलू सरजमीं पर टेस्ट में 5वें विकेट के लिए ये दूसरी बड़ी साझेदारी है। पाकिस्तान के लिए घर में 5वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड आसिफ इकबाल और जावेद मियांदाद के नाम दर्ज हैं। दोनों बल्लेबाजों ने साल 1976 में लाहौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें विकेट के लिए 281 रनों की साझेदारी की थी।

घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी 5वें विकेट की साझेदारी

281 - आसिफ इकबाल और जावेद मियांदाद बनाम न्यूजीलैंड, लाहौर, 1976

240 - मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, 2024

रिजवान ने हासिल किया बड़ा मुकाम

सऊद शकील के आउट होने के बाद मोहम्मद रिजवान ने तेजी से रन बटोरने शुरू किए और अपने 150 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह साल 2009 के बाद टेस्ट क्रिकेट में 150 से ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले पहले पाकिस्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए। इससे पहले कामरान अकमल ने फरवरी 2009 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 158 रनों की पारी खेली थी। 

रिजवान पाकिस्तान के लिए टेस्ट में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने कामरान अकमल को पछाड़ते हुए ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। टेस्ट में पाकिस्तानी विकेटकीपर द्वारा सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड तस्लीम आरिफ के नाम है जिन्होंने 1980 में नाबाद 210 रनों की पारी खेली थी

टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पाकिस्तानी विकेटकीपर

तस्लीम आरिफ- 210*

इम्तियाज अहमद- 209

मोहम्मद रिजवान- 171*

कामरान अकमल- 158*

मोहम्मद रिजवान का तीनों फॉर्मेट में रिकॉर्ड शानदार है। उनके नाम तीनों फॉर्मेट में 40+ औसत और 1500+ रन हैं। तीनों ही फॉर्मेट में शतक भी जड़ चुके हैं। उन्हें पाकिस्तान का अब तक का सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज माना जा रहा है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »