नई दिल्ली। Asia Cup 2023 के सुपर-4 का आखिरी मुकाबला भारत और बांग्लादेश (Ind Vs Ban Live Score) के बीच खेला जा रहा है। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तिलक वर्मा अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं। एशिया कप सुपर-4 के दो मुकाबलों में दो जीत के साथ भारत फाइनल में पहुंच गया है। भारत ने लगभग 48 घंटों में दो मुकाबले खेले। ऐसे में खिलाड़ियों में थकान देखी जा सकी है। हालांकि, टीम को गुरुवार को आराम करने का मौका मिला, फिर भी चिंताएं बना हुई हैं।
बांग्लादेश की बात करें तो उन्हें इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम की सेवाएं नहीं मिलेंगी, जिससे लिटन दास के विकेटकीपिंग करने की उम्मीद है। हालांकि, कप्तान शाकिब अल हसन अपने परिवार के साथ समय बिताने के बाद वापस टीम से जुड़ गए हैं।
भारत-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा
बांग्लादेश-
लिटन दास (विकेटकीपर), तंज़ीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान