भारत ने एशिया कप-2023 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। उसे शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 का आखिरी मैच खेलना है। टीम इंडिया आर प्रेमदासा स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ उतर रही है। इस मैच में उम्मीद की जा रही थी कि रोहित शर्मा उन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं जो अभी तक इस टूर्नामेंट में नहीं खेले हैं। जैसी उम्मीद थी वैसा ही हुआ। टीम इंडिया ने इस मैच में एक युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया है। ये खिलाड़ी हैं तिलक वर्मा। बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं और वहीं से उन्होंने अपने खेल से प्रभावित किया था। वहीं से वह टीम इंडिया में आए।
तिलक ने वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 डेब्यू किया था और अपने खेल से प्रभावित किया था। इसके बाद वह आयरलैंड दौरे पर भी गए थे। फिर उन्हें एशिया कप के लिए टीम में चुना गया था। अब वह अपना वनडे डेब्यू करने जा रहे हैं। रोहित ने इस मैच में पांच बदलाव किए हैं। विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव,मोहम्मद सिराज,जसप्रीत बुमराह बाहर को फाइनल से पहले आराम दिया गया हैं। वहीं तिलक के अलावा सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग-11 में मौका मिला है। सूर्यकुमार, तिलक और शार्दुल इस टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहे हैं।
टीम इंडिया की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा