09 May 2025, 14:05:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप के लिए किया अपनी टीम का एलान, लखनऊ के गेंदबाज को मिला मौका

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 13 2023 5:20PM | Updated Date: Sep 13 2023 5:20PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले महीने भारत में खेले जाने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। यह टीम एशिया कप की टीम से काफी अलग है। अफगानिस्तान की वर्ल्ड कप टीम में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज नवीन उल हक को शामिल किया गया है। वहीं गुजरात के स्पिनर नूर अहमद भी वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं। 

2023 एशिया कप के लिए 6 साल बाद टीम में वापसी करने वाले ऑलराउंडर करीम जनात को वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसके अलावा ऑलराउंडर गुलबदीन नैब भी वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें रिजर्व प्लेयर्स में रखा गया है। 

आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले मध्यम गति के तेज गेंदबाज नवीन उल हक को वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। नवीन भारतीय पिचों पर कारगार साबित हो सकते हैं। उनकी स्लोवर और कटव बॉल भारतीय पिचों पर बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन सकती है। 

वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान ने अपनी टीम में चार स्पिनर्स को जगह दी है। इसमें मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद शामिल हैं। वहीं नवीन उल हक और फजलहक फारूकी के रूप में दो मुख्य तेज गेंदबाज हैं। साथ ही उनका साथ देने के लिए अब्दुल्लाह ओमरजई और अब्दुल रहमान भी हैं। 

2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की टीम- हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमतुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल, रियाज हसन, अब्दुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, अब्दुल रहमान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी और नवीन उल हक। 

रिजर्व प्लेयर्स- गुलबदीन नैब, शरफुद्दीन अशरफ, फरीद अहमद मलिक। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »