नई दिल्ली। एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में भारत की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ हो रही है। टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 147 रन लगा दिए हैं। पहले दिन लगातार बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका, जिसके चलते मुकाबले को रिजर्व-डे पर शिफ्ट किया गया है। हालांकि, आज भी कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में बारिश होने की संभावना काफी ज्यादा है।
टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम को रविवार को शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने तूफानी शुरुआत दी। गिल और रोहित ने पहले विकेट के लिए 16.4 ओवर में 121 रन जोड़े। रोहित 56 रन बनाकर आउट हुए, तो गिल ने 58 रन का योगदान दिया।