09 May 2025, 13:20:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

कोलंबो का मैदान डूबा, फिर भी टीम इंडिया ने की प्रैक्टिस, 6 खिलाड़ियों ने की पाकिस्तान से निपटने की तैयारी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 7 2023 4:52PM | Updated Date: Sep 7 2023 4:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

10 सितंबर को एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान की टक्कर होनी है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ये मुकाबला होना है। अब मैच हो भी पाएगा या नहीं, इस पर सवाल बरकरार है। कारण- श्रीलंका की राजधानी में लगातार हो रही बारिश और आगे भी इसकी आशंका। मैच पर भले ही खतरा मंडरा रहा है लेकिन टीम इंडिया ने इस आशंका के कारण अपनी प्रैक्टिस को बंद नहीं किया है। कोलंबो के हाल जैसे भी हों, टीम इंडिया अपना अभ्यास जारी रख रही है और इसलिए कुछ खिलाड़ियों ने प्रेमदासा स्टेडियम में इन्डोर प्रैक्टिस की, लेकिन इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं थे।

नेपाल के खिलाफ 4 सितंबर को टीम इंडिया ने अपना ग्रुप राउंड का दूसरा मैच खेला था, जिसके बाद अगले दिन ही टीम इंडिया कोलंबो पहुंची थी। दो दिन आराम करने के बाद टीम इंडिया ने गुरुवार 7 सितंबर को पहली बार अभ्यास शुरू किया लेकिन खिलाड़ियों को मैदान के बजाय इन्डोर नेट्स में ही प्रैक्टिस से काम चलाना पड़ा है। असल में लगातार बारिश के कारण प्रेमदासा स्टेडियम की स्थिति बहुत खराब है और वहां खूब पानी भरा हुआ है। ऐसे में जब मौसम साफ होने की स्थिति में भी मैदान में अभ्यास करना मुमकिन नहीं था।

बात अगर टीम इंडिया की प्रैकिट्स की करें तो सबसे सिर्फ 6 खिलाड़ी ही इस सेशन का हिस्सा बने। कप्तान रोहित, विराट और कुछ तेज गेंदबाजों समेत ज्यादातर खिलाड़ी इस प्रैक्टिस से दूर रहे। ऐसा इसलिए क्योंकि ये ऑप्शन प्रैक्टिस सेशन था यानी खिलाड़ी अपनी मर्जी से इसमें हिस्सा लेने या नहीं लेने का फैसला कर सकते थे। ऐसे में ज्यादातर खिलाड़ियों ने इससे दूर रहने का फैसला किया। वो अब अगले दिन फुल प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेंगे। इस ऑप्शनल सेशन में केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर और सूर्यकुमार यादव शामिल हुए।

टीम इंडिया के इस प्रैक्टिस सेशन में खास चेहरा रहे केएल राहुल, जो पूरी तरह फिट होकर पहली बार टीम के साथ जुड़े। विकेटकीपर-बल्लेबाज राहुल चोट के कारण 4 महीनों तक बाहर रहने के बाद पहली बार क्रिकेट खेलते हुए दिखेंगे। उन्होंने बैंगलोर में हुए ट्रेनिंग कैंप में टीम के साथ कुछ अभ्यास किया था लेकिन उस वक्त भी उनकी फिटनेस पूरी नहीं थी। इस कारण वो एशिया कप के शुरुआती 2 मैचों के लिए उपलब्ध नहीं थे। अब वो श्रीलंका पहुंच गए हैं और इसलिए उन्होंने ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा लिया।

मैच के होने न होने पर तो असमंजस बना ही हुआ है लेकिन एक बड़ा सवाल ये रहेगा कि क्या राहुल को पाकिस्तान के खिलाफ मौका मिलेगा? पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मैच में इशान किशन ने बेहतरीन पारी खेली थी। ऐसे में सिर्फ एक मैच के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से हटाया जाएगा, इसकी संभावना कम ही दिखती है। ऐसे में राहुल को शायद कुछ वक्त इंतजार करना पड़ सकता है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »