नई दिल्ली। टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इन दिनों यूपी टी20 लीग में व्यस्त हैं। उन्होंने हाल में ही इस टी20 में धमाल मचाया। भुवी ने मैदान में आते ही लगातार छ्क्के बरसाए। 5 सितंबर को यूपी टी20 लीग (UP T20 League) में नोएडा सुपर किंग्स (Noida Super Kings) और मथुरा मैवरिक्स (Mathura Mavericks) के बीच मैच खेला गया। भुवी की टीम मैच जीतने में नाकाम रही लेकिन उन्होंने दिल जीत लिया। रिंकू सिंह ने उनकी टीम की उम्मीदों पर पानी फेरा।
दरअसल, भुवनेश्वर कुमार नोएडा सपर किंग्स के लिए खेल रहे थे। वह टीम के लिए 9वें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे। उन्होंने आते ही पहले ही गेंद पर छक्का लगाया। फिर दूसरी गेंद पर डबल चुराया। तीसरी गेंद पर एक बार फिर उन्होंने तेजी से बल्ला घुमाया और लंबा छक्का लगाया। हालांकि, वह चौथी गेंद पर आउट हो गए। भुवनेश्वर कुमार टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाने में कामयाब रहे। लेकिन रिंकू सिंह ने उनकी इस मेहनत पर पानी फेर दिया।
मथुरा मैवरिक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। नोएडा ने बैटिंग करते हुए मथुरा को 173 रनों का टार्गेट दिया, जिसमें अल्मस शौकत के 47 और समर्थ सिंह के 36 रन शामिल थे। चेज करते हुए मथुरा मैवरिक्स ने 16 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। मैवरिक्स की ओर से स्वास्तिक चिकारा ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 56 गेंदो में 108 रन बनाए। वहीं, आईपीएल में धमाल मचाने वाले रिंकू सिंह ने भी मैच में शानदार प्रदर्शन किया। वह 12 गेंदो में 23 रन ठोककर नोएडा सुपर किंग्स से मैच ले उड़े। रिंकू ने अब तक इस लीग में अच्छा परफॉर्म किया है।