09 May 2025, 14:05:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

श्रीलंका ने चुन ली एशिया कप की टीम, 4 बड़े खिलाड़ी टीम बाहर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 29 2023 8:10PM | Updated Date: Aug 29 2023 8:10PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

एशिया कप-2023 की शरुआत 30 अगस्त से हो रही है और इससे एक दिन पहले ही श्रीलंका ने अपनी टीम का ऐलान किया है. श्रीलंका के चार बड़े खिलाड़ी एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे और ये टीम के लिए बड़ा झटका है. दुश्मंथा चामीरा,वानिंदु हसारंगा, लाहिरू कुमारा और दिलशान मधुशंका चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं जिससे टीम का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हुआ है. बता दें कि श्रीलंका मौजूदा विजेता के तौर पर इस टूर्नामेंट में उतर रहा है.
 
श्रीलंका में एशिया कप के नौ मैच खेले जाने हैं और चार मैच मेजबान पाकिस्तान में होंगे. श्रीलंकाई टीम 31 अगस्त को बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. ये मैच पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. श्रीलंकाई टीम इस टूर्नामेंट में उतर तो रही है लेकिन उसके चार बेहतरीन गेंदबाज टीम का हिस्सा नहीं हैं. दिलशान मधुशंका को शुक्रवार को प्रैक्टिस मैच में चोट लग गई थी और इसी कारण वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए. लाहिरू कुमारा को साइड स्ट्रेन की समस्या है और इसी कारण वह इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे. दुश्मथा चामीरा भी चोट से परेशान हैं. वहीं टीम के बेहतरीन लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा भी ग्रेड-2 के स्ट्रेन से गुजर रहे हैं और इसलिए एशिया कप का हिस्सा नहीं हैं. मधुशंका, कुमारा और चामीरा की गैरमौजूदगी में श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजी आक्रमण का दारोमदार कासुन रजिता, प्रमोद मधुशन और मथीसा पथिराणा पर होगा. वहीं हसारंगा की कमी को पूरा करने की जिम्मेदारी दुनिथ वेलालेगे पर होगी. कप्तान दाशुन शनाका पर भी काफी जिम्मेदारी होगी.उप-कप्तान कुसल मेंडिस, पाथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने पर बल्लेबाजी को संभालने की जिम्मेदारी होगी.
 
टीम इस प्रकार है-:
दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुशल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), चारिथा असालंका, धनंजय डी सिल्वा, सादीरा सामारविक्रमा,महीश तीक्षणा, दुनिथ वेलालेगे, मथीसा पतिराणा, कासुन रचिता, दुशन हेमंता,बिनुरू फर्नांडो, प्रमोद मधुशन
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »