वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले इंग्लैंड के स्टार, वर्ल्ड चैंपियन, सबसे बड़े मैच विनर बेन स्टोक्स ने अपना रिटायरमेंट वापस ले लिया है। 18 जुलाई 2022 को स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट छोड़ने का ऐलान किया था। पर करीब 13 महीनों के बाद एक बार फिर से उनकी वनडे क्रिकेट में वापसी हो गई है। ऐसा तब हुआ है जब इंग्लैंड की टीम 5 अक्टूबर से भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरेगी। साल 2019 में इंग्लैंड को चैंपियन बनाने में बेन स्टोक्स का बहुत बड़ा योगदान रहा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उन्होंने मैच विनिंग 84 रनों की पारी खेली थी।
इंग्लैंड क्रिकेट ने बुधवार दोपहर न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे व टी20 सीरीज का स्क्वाड जारी किया। वनडे के स्क्वाड में एक नाम था चौंकाने वाला बेन स्टोक्स का। उन्होंने अपने रिटायरमेंट से यानी वापसी कर ली है। हाल ही में एशेज से पहले मोईन अली ने टेस्ट से रिटायरमेंट वापस लिया था लेकिन एशेज के बाद दोबारा उन्होंने टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया। बेन स्टोक्स ने इससे पहले इंग्लैंड के लिए 105 वनडे मैच खेलते हुए 2924 रन बनाए और 74 विकेट लिए थे। अब एक बार फिर से स्टोक्स आगामी वर्ल्ड कप में अपना जलवा बिखेर सकते हैं।