09 May 2025, 13:53:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में लगी आग, ड्रेसिंग रूम को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 10 2023 11:24AM | Updated Date: Aug 10 2023 11:24AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर अब 2 महीने से भी कम का समय बचा है। इसी बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मेगा इवेंट को लेकर चल रहे रेनोवेशन कार्य के दौरान भयानक आग लगने की घटना सामने आई है। इस आग की वजह से स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इस आग को बुझाने में दमकल कर्मियों को लगभग 1 घंटे से भी अधिक का समय लगा। आग लगने की वजह अभी शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में यह आग 9 अगस्त की रात करीब 11:50 पर लगी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार आग लगते वहां फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां भी तुरंत पहुंच गई। आग ड्रेसिंग रूम के फॉल्स सीलिंग में जहां क्रिकेटरों के उपकरण रखे हुए थे। इससे वहां मौजूद खिलाड़ियों का सारा सामना जल गया। अब इस आग की वजह से स्टेडियम में वर्ल्ड कप के होने वाले मुकाबलों से पहले एक जरूरी सवाल भी सभी के सामने खड़े कर दिए हैं।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कुल 5 मुकाबलों का आयोजन किया जाना है, इसमें एक सेमीफाइनल मैच भी शामिल है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने स्टेडियम में आग लगने के कारणों की जांच करने बात कही है। स्टेडियम में चल रहे रेनोवेशन के काम को 15 सितंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला 28 अक्टूबर को नीदरलैंड्स और बांग्लादेश की टीम के बीच में खेला जाएगा। इसके बाद 31 अक्टूबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा। वहीं 5 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के अलावा 11 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच इस स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। वहीं 16 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल मैच भी इस मैदान पर खेला जाना है। आग लगने की इस घटना ने जरूर CAB के मुश्किल खड़ी कर दी है क्योंकि आईसीसी प्रतिनिधियों की टीम अगले महीने फिर से स्टेडियम का दौरा करेगी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »