09 May 2025, 14:34:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

हार्दिक पंड्या ने तिलक वर्मा को क्यों अर्धशतक नहीं लगाने दिया, जानिए वजह

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 9 2023 4:57PM | Updated Date: Aug 9 2023 4:57PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में टीम इंडिया की जीत के बाद से कप्तान हार्दिक पंड्या चर्चाओं में हैं। चर्चा का मुद्दा उनका वो सिक्स है जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर मानो बवाल ही हो गया है। दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ जब टीम इंडिया को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे तो तिलक वर्मा 49 रनों पर नाबाद थे। पंड्या चाहते तो एक रन लेकर उन्हें अर्धशतक पूरा करने का मौका देते। लेकिन उन्होंने ऐसा किया नहीं। भारतीय कप्तान ने एक लंबा छक्का तानते हुए टीम इंडिया को जीत दिला दी और तिलक वर्मा लगातार दूसरा टी20 अर्धशतक ठोकने से महरूम रह गए। अब सवाल ये है कि आखिर हार्दिक पंड्या ने ऐसा किया क्यों? क्यों उन्होंने एक रन लेकर तिलक को अर्धशतक जड़ने का मौका नहीं दिया?

हार्दिक पंड्या के इस एटीट्यूड की वजह से उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है। कई पूर्व क्रिकेटर भी उनके इस रवैये को समझ नहीं पा रहे हैं। आकाश चोपड़ा ने तो यहां तक कह दिया है कि तिलक को अर्धशतक बनाने देना चाहिए था। पंड्या ने तिलक को कहा कि तुम्हें नाबाद जाना है मैच फिनिश करो और खुद बड़े शॉट खेलकर उन्हें अर्धशतक नहीं लगाने दिया। आइए अब आपको बताते हैं कि हार्दिक के ऐसा करने के पीछे क्या सोच रही होगी?

हार्दिक पंड्या ने जिस अंदाज में छक्का लगाया और उन्होंने तिलक के अर्धशतक का इंतजार नहीं किया। ये इस बात का सबूत है कि पंड्या सिर्फ और सिर्फ जीत को तवज्जो देते हैं। उन्हें किसी भी खिलाड़ी के व्यक्तिगत प्रदर्शन या कीर्तिमान से कोई मतलब नहीं। वो चाहते हैं कि उनकी अगुवाई में टीम अपने व्यक्तिगत आंकड़े छोड़कर सिर्फ और सिर्फ जीत के बारे में सोचें। फिर चाहे वो अर्धशतक लगा पाएं या नहीं। पंड्या ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए भी ऐसा ही किया है।

हार्दिक पंड्या टीम गेम में भरोसा रखते हैं और यही वजह है कि गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया और इसके बाद आईपीएल 2023 में भी वो फाइनल तक पहुंची। एक बड़ा उदाहरण आप राहुल तेवतिया को लेकर समझिए। राहुल तेवतिया कमाल के हिट्स लगाते हैं। साथ ही वो अच्छे लेग स्पिनर भी हैं। लेकिन पूरे टूर्नामेंट में पंड्या ने इस खिलाड़ी से सिर्फ 10 पारियों में बल्लेबाजी कराई जिसमें से 6 बार वो नॉट आउट रहे। 17 मैचों मे तेवतिया ने 87 रन बनाए। राहुल तेवतिया अच्छी खासी लेग स्पिन कर लेते हैं लेकिन उनसे पूरे टूर्नामेंट में हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 13 गेंद करवाई। य

कई लोगों को इस बात पर हैरानी हुई थी कि आखिर पंड्या ने राहुल तेवतिया का इस्तेमाल क्यों नहीं किया? लेकिन शायद लोग ये बात भूल गए कि पंड्या अपने प्लान के हिसाब से ही चलते हैं। उन्होंने जिस खिलाड़ी को जो जिम्मेदारी दी है वो वही करेगा। गयाना में खेले गए तीसरे टी20 में हार्दिक पंड्या ने मुकेश कुमार से सिर्फ 2 ही ओवर कराए। उन्हें पहली बार गेंद 18वें ओवर में सौंपी गई जबकि वो नई गेंद से गेंदबाजी करते हैं। मतलब पंड्या ने जो प्लान बनाया हुआ था वो उसपर बने रहे। पंड्या को कोई फर्क नहीं पड़ता कि दुनिया क्या कह रही है और लोग कितना हैरान हो रहे हैं। उन्हें फर्क पड़ता है सिर्फ और सिर्फ टीम इंडिया की जीत से। यही पंड्या ने तिलक वर्मा के मामले में भी किया है। पंड्या चाहते हैं कि हर खिलाड़ी अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड्स की बजाए सिर्फ टीम के बारे में सोचे। भारतीय फैंस को ये समझने में शायद थोड़ा वक्त लग सकता है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »