दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को वनडे वर्ल्ड कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिलेगी, अब ये पक्का हो गया है. भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम को भेजने को लेकर जो अड़चनें आ रही थीं, वो अब दूर हो गई हैं. पाकिस्तान सरकार ने आखिरकार अपनी टीम को वर्ल्ड कप के लिए भारत भेजने की इजाजत दे दी है. इसके साथ ही 7 साल के इंतजार के बाद पाकिस्तानी टीम फिर भारत आएगी.
इससे पहले 2016 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था. भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप में 14 अक्टूबर को टक्कर हो सकती है. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.