टेस्ट सीरीज में इंडिया जीता, वनडे सीरीज में भी जीता हिंदुस्तान, अब बारी है टी20 सीरीज की, जिसका आगाज गुरुवार से त्रिनिदाद में हो रहा है। क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में वेस्टइंडीज की टीम बहुत मजबूत है। ये टीम दो बार की वर्ल्ड चैंपियन है। लेकिन यकीन मानिए टीम इंडिया भी कम नहीं। भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों से जरूर सजी हुई है, लेकिन उसमें टी20 क्रिकेट के बड़े नाम भी हैं। कप्तानी हार्दिक पंड्या के पास ही है और उनके पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच जिताने का दम रखते हैं। वैसे पहले टी20 में टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी ये बड़ा सवाल है।
भारतीय टी20 टीम का स्क्वाड 15 खिलाड़ियों से लैस है, जिसमें 4 खालिस बल्लेबाज, 2 ऑलराउंडर, 2 विकेटकीपर और 7 गेंदबाज हैं। अब देखना ये है कि मैनेजमेंट किन 11 खिलाड़ियों को मौका देता है? बता दें पहले टी20 में ही टीम इंडिया 3 खिलाड़ियों को डेब्यू करा सकती है। इनमें यशस्वी जायसवाल का नाम पक्का माना जा रहा है जिन्होंने वेस्टइंडीज में ही टेस्ट डेब्यू किया और सीरीज में सबसे ज्यादा रन भी बनाए। आईपीएल में इस खिलाड़ी ने 600 से ज्यादा रन बना डाले थे जिसके बाद इनका पहले टी20 में डेब्यू करना पक्का ही समझिए।
इनके अलावा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है। तिलक वर्मा ने भी आईपीएल 2023 में कमाल परफॉर्मेंस कर टीम इंडिया में जगह बनाई है। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भी पहले टी20 में डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। मुकेश ने इस दौरे पर टेस्ट और वनडे में डेब्यू किया है और दोनों में ही उन्होंने प्रभावित किया। त्रिनिदाद वनडे में तो उन्होंने तीन विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत भी दिलाई। ऐसे में ये खिलाड़ी त्रिनिदाद टी20 में खेलता दिखाई दे सकता है।
अब सवाल ये है कि टीम इंडिया किन गेंदबाजों के साथ उतरेगी। मुकेश कुमार के अलावा अर्शदीप सिंह प्लेइंग इलेवन में दिख सकते हैं। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव दोनों खेलते दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा अक्षर पटेल भी टीम में होंगे। बता दें दोनों टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने वाले इशान किशन को पहले टी20 में आराम दिया जा सकता है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार।
एक ओर जहां हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। वहीं दूसरी ओर 6 खिलाड़ी भारत लौटेंगे। इनमें रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, जयदेव उनादकट शामिल हैं।