09 May 2025, 14:12:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

आज कोहली, रोहित, जडेजा लगाएंगे रिकॉर्डों की झड़ी, वेस्टइंडीज का करेंगे सूपड़ा साफ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 29 2023 5:22PM | Updated Date: Jul 29 2023 5:22PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। ये सीरीज अपकमिंग आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी के लिहाज से काफी अहम है। ऐसे में हर कोई देखना चाहता है कि अब इस मैच में रोहित एंड कंपनी क्या नया करती है। बारबाडोज के केंसिंग्टन ओवल में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच खेला गया था, जिसमें पूरी कैरेबियाई टीम 114 के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई थी।

वहीं भारत ने भी इस आसान स्कोर को चेज करने के लिए 5 विकेट गंवाए थे। हालांकि, इस ये पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा अनुकूल रहती है। यहां पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है और स्पिनर्स का भी बोलबाला रहता है। आज के इस मुकाबले में टीम इंडिया के कोहली, रोहित और जडेजा कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं। रोहित सिर्फ अपने वनडे में 10 हजार के क्लब से 163 रन दूर हैं। हालांकि किसी और खिलाड़ी के लिए 163 रन बहुत मुश्कल होता, पर रोहित के लिए 150 प्लस स्कोर बनाना बहुत ही आसान होता है। इसलिए रोहित अगर ऐसा कर जाते हैं तो टीम के पांचवें बड़े खिलाड़ी हो जाएंगे।

कोहली वनडे में 13000 हजार रन से सिर्फ 102 रन दूर हैं। इसलिए कहा जा सकता है कि कोहली आज कमाल करते हुए नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो कोहली सचिन के बाद दूसरे खिलाड़ी 13 हजारी बन जाएंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ जडेजा एक विकेट लेते हुए ही वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। अभी तक जडेजा ने 44 विकेट अपने नाम किए हैं। ये कारनाम उन्होंने 30 मैचों में किया है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »