20 Apr 2024, 19:06:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भगत, कदम और नितेश एकल और युगल दोनों के फाइनलमें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 4 2021 8:39PM | Updated Date: Apr 4 2021 8:39PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

 दुबई। भारत के शीर्ष पैरा शटलर प्रमोद भगत, सुकान्त कदम और नितेश कुमार ने तीसरे शेख हमदम अल मख्तूम दुबई पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल चैंपियनशिप में अपने सम्बंधित वर्गों के एकल और युगल मुकाबलों के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 
शबाब अल अहलि क्लब में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में मौजूदा विश्व चैंपियन मानसी जोशी, प्रतिभशाली पालक कोहली, टॉप सीड कृष्णा नागर और प्रेम कुमार अले ने पुरुष युगल और मिश्रित युगल के फाइनल में जगह बना ली है। 
 
पुरुष एकल एस एल 3 फाइनल में भगत का मुकाबला हमवतन नितेश से होगा जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में हमवतन मनोज सरकार को  21-19, 22-20 से पराजित किया। कदम ने जर्मनी के मार्सेल एडम को 21-11, 21-11 से पराजित कर फाइनल में जगह बनायी जहां अब उनके सामने टॉप सीड लुकास मजूर की चुनौती होगी  कदम और नितेश का पुरुष युगल एस एल 3-4 के फाइनल में हमवतन भगत और सरकार के साथ मुकाबला होगा । 
 
इस बीच कोहली ने पुर्तगाल की बेआट्रीज़  मोंटेरो को 21-18, 21-15 से हराकर फाइनल में जगह बनायी जहां उनका सामना हॉलैंड की मेगन  होलांडेर से होगा। जोशी ने मात्र 19 मिनट में चरणजीत  कौर को  21-12, 21-6 से हराया और अब उनका सामना यूक्रेन की ओक्साना कोज़ीना से होगा जिन्होंने टॉप सीड पारुल परमार को  21-11, 22-20 से पराजित किया। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »