19 Apr 2024, 11:05:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

खिताब की दावेदारी पेश करेंगे मारिन, सायना और श्रीकांत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 26 2019 1:20AM | Updated Date: Nov 26 2019 1:20AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। कैरोलिना मारिन, किदाम्बी श्रीकांत, सायना नेहवाल जैसे दिग्गज खिलाड़ी मंगलवार से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुरू हो रही सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडंिमटन चैंपियनशिप में खिताब के लिये मजबूत दावेदारी पेश करेंगे। हालांकि विश्व चैंपियन पीवी सिंधू के हट जाने से प्रतियोगिता का आकर्षण कुछ कम जरूर हुआ है। डेढ़ लाख डॉलर की ईनामी राशि वाले बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर-300 टूर्नामेंट सैयद मोदी में 24 देशों से 450 शटलर हिस्सा लेंगे और छह दिनों तक चलने वाला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट देश में दूसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में एक दिसम्बर तक खेली जाने वाली चैंपियनशिप में पुरूष एकल, महिला एकल, पुरूष युगल, महिला युगल और मिश्रित युगल मुकाबले होंगे।
 
यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास ने चैंपियनशिप की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में बताया कि डेढ़ लाख अमेरिकी डालर की इनामी राशि वाली चैपिंयनशिप में चीन, कोरिया, डेनमार्क, इजरायल, हांगकांग, स्पेन, बुल्गारिया,म्यांमार, थाइलैंड,रूस, चीनी ताइपे, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बेल्जियम, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, ईरान, मलेशिया, मारीशस, अमेरिका, वेल्स और आयरलैंड के अलावा देश के स्टार शटलर हिस्सा लेंगे। इस टूर्नामेंट में स्पेन की कैरोलिनामारिन, भारत के किदाम्बी श्रीकांत, समीर वर्मा, एच एस प्रणय, बी साई प्रणीत, सायना नेहवाल, सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, अश्विनी पोनप्पा, थाईलैंड के पोरनपावी चोचूवोंग, चेंग काई हान, चीन हो डोंग झू, इंग्लैंड के मार्कस एलिस, लॉरेन स्मिथ जैसे दिग्गज हिस्सा लेंगे।
 
एसोसियेशन के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने बताया कि चैंपियनशिप में भाग लेने वाले अधिकांश खिलाडियों के आने की पुष्टि हो चुकी है जबकि कुछ खिलाड़यिों की पुष्टि मिलनी बाकी है। चैंपियनशिप शुरू होने से पहले वरीयता क्रम का चार्ट जारी कर दिया जायेगा। चैंपियनशिप में दर्शकों के लिए प्रवेश नि:शुल्क होगा। चैंपियनशिप के पुरूष एकल में कदांबी श्रीकांत, परूपल्ली कश्यप, प्रणीत , प्रणय और समीर वर्मा समेत अन्य भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिनका मुकाबला चीन के सी यू की, ली सिन फेंग जैसे दिग्गजों से होगा। इसके अलावा एकल वर्ग का खिताब हासिल करने के लिये फ्रांस, कनाडा, कोरिया, हांगकांग, मलेशिया, चीनी ताइपे, थाइलैंड, इजरायल, रूस के खिलाड़ी एड़ी चोटी का जोर लगायेंगे।
 
महिला युगल वर्ग में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है जहां उन्हे हमवतन खिलाडियों के अलावा चीन, हांगकांग, कोरिया, रूस, इंग्लैंड, फ्रांस, अमेरिका, जर्मनी और थाईलैंड के खिलाड़ियों की चुनौतियों से पार पाना होगा। चैंपियनशिप के रेफरी आस्ट्रेलिया के योगेन भटनागर तथा निदेशक हैदराबाद के  सुधाकर राव को बनाया गया है। सहगल ने बताया कि क्वालिफाइंग मैच मंगलवार सुबह नौ बजे से शुरू होंगे। उन्होंने कहा कि चैंपियनशिप का उदघाटन मंगलवार शाम चार बजे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे। इस मौके पर खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी मौजूद रहेंगे। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »