बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। बदायूं जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के कस्बा मुड़िया धुरेकी के समीप एम एफ हाईवे पर भूसा लदे ओवरलोड कैंटर और छोटा हाथी में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में छोटा हाथी के चालक समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसा गुरुवार तड़के हुआ।
तड़के बिसौली की ओर से आ रहा कैंटर भूसे से ओवरलोड था। मुड़िया धुरेकी के समीप कैंटर का ऊपरी हिस्सा एक पेड़ की टहनी से टकरा गया, जिससे अनियंत्रित कैंटर सामने से आ रहे छोटा हाथी से भिड़ गया। हादसे में छोटा हाथी चालक समेत तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। कैंटर की जोरदार टक्कर से सड़क किनारे एक विशाल पेड़ धराशायी होकर एक दुकान पर जा गिरा।
हादसे में दुकान मालिक मुड़िया निवासी सुकेश मामूली रूप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद कैंटर चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर मौजूद पोस्टमास्टर मुड़िया निवासी सचिन टांक ने पुलिस और ऐंबुलेंस को सूचना दी। सूचना पर फैजगंज बेहटा थानाध्यक्ष सिद्धांत शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। जेसीबी मशीन और कटर की मदद से बमुश्किल छोटा हाथी में फंसे शवों को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को सीएचसी बिसौली लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे में मृत हुए लोगों के नाम इजहार, हाजी, इमारान हैं, जोकि मुरादाबाद बताए जा रहे हैं, जबकि पिकअप वाहन चालक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीं, इजहान नामक एक व्यक्ति हादसे में घायल हुआ है, जिसे जिला अस्पताल के रेफर किया गया है।