पाकिस्तान ने पुलवामा हमले को लेकर भारत पर लगाया ये आरोपमोदी सरकार का फैसला - पुलवामा हमले के बाद विमान से ही श्रीनगर जाएंगे जवान
श्रीलंकाई नौसेना ने पांच भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कियाझारखंड : माओवादियों ने ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन में लगाई आग
IPL : धीरज मल्होत्रा बने दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारीन्यायालय ने पूर्व न्यायाधीश डीके जैन को BCCI का प्रथम लोकपाल नियुक्त किया
पैनासोनिक ने लॉन्च की एयर कंडीशनर की नई सीरीज142 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार - निफ्टी में भी तेजी
संगम में मौनी अमावस्या स्रान से मिलता है सौ अश्वमेघ यज्ञ का फल21 जनवरी को लगेगा साल का पहला चंद्रग्रहण, जानिए कब लगेंगे सूतक
फिल्ममेकर्स की सेक्सुअल डिमांड के कारण एक्ट्रेस ने छोड़ दी एक्टिंगबिहार: जूनियर इंजीनियर की परीक्षा में सनी लियोनी ने किया टॉप
दुबई चैम्पियनशिप : नाओमी ओसाका को मिली टूर्नामेंट में पहली हारजापान की नाओमी ओसाका को मंगलवार देर रात यहां दुबई चैम्पियनशिप में हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड नंबर-1 बनने के बाद ओसाका की यह पहली हार है।चौथी बार बने लॉरियस स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर बने नोवाक जोकोविचवहीं महिलाओं में अमेरिका की स्टार जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया। बाइल्स ने गत वर्ष विश्व चैंपियनशिप में रिकार्ड शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता था।फ्रांस के मोनफिल्स ने जीता राटर्डम ओपन का खिताबपिछले वर्ष जनवरी के बाद से फ्रेंच खिलाड़ी का यह पहला खिताब है जबकि वावरिंका 2017 में हुए फ्रेंच ओपन के फाइनल के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेल रहे थे।कतर ओपन फाइनल में उलटफेर की शिकार हुईं सिमोना हालेपईएसपीएन के अनुसार, पहला सेट गंवाने के बाद मर्टेन्स ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। उन्होंने इस टूर्नामेंट में एंजेलिक कर्बर और किकी बर्टेन्स जैसे शीर्ष स्तरीय खिलाडिय़ों को भी मात दी थी।कैरोलिना वोज्नियाकी ने वापस लिया कतर ओपन से अपना नामबार्टी ने बताया कि वह इसी महीने के अंत में होने वाली दुबई टेनिस चैम्पियनशिप में भी नहीं खेलेंगी। बार्टी ने कहा, दुर्भाग्यवश मैंने दोहा और दुबई में होने वाले टूर्नामेंट से हिप इंजरी के कारण नाम वापस ले लिया है।डेविस कप से बाहर हुआ भारत - अब खेलेगा जोन ग्रुप मेंइससे पहले रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने शनिवार को डेविस कप के दूसरे दिन अपना मैच जीतकर भारत के लिए इस प्रतियोगिता में उम्मीदें कायम रखी थीं जो गुणेश्वरन की हार के बाद समाप्त हो गईं।डेविस कप : सेप्पी ने इटली को दिलाई 3-1 से जीतइटली के टेनिस खिलाड़ी आंद्रेस सेप्पी ने यहां कलकत्ता साउथ क्लब में खेले जा रहे डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप क्वालीफायर्स मुकाबले के एकल वर्ग में प्रजेश गणास्वेरन को मात देकर भारत को 3-1 से शिकस्त दी।गर्लफ्रेंड मैरी से जल्द शादी करेंगे राफेल नडालटेनिस स्टार राफेल नडाल जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड मैरी पेरेलो के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक नडाल ने पिछले साल रोम में छुट्टियां मनाते हुए मेरी को शादी के लिए प्रप्रोज किया था।मारिया शारापोवा ने 13 साल बाद अपने घर में जीता पहला डब्ल्यूटीए मैचशारापोवा ने सोमवार को खेले गए पीट्सबर्ग लेडिज ट्राफी के अपने पहले दौर के मैच में आस्ट्रेलिया की डारिया गावरिलोवा को 6-0, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।नडाल को हराकर जोकोविक ने रिकॉर्ड सातवीं बार जीता खिताबवर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने रविवार को साल के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब रिकॉर्ड सातवीं बार अपने नाम किया।ऑस्ट्रेलियन ओपन : नंबर एक हालेप को बाहर कर सेरेना क्वार्टरफाइनल में16वीं सीड सेरेना ने हालेप को एक घंटे 47 मिनट में हराया। सेरेना अपने 24वें ग्रैंड स्लेम खिताब और मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंड स्लेम खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी करने की तलाश में हैं।ऑस्ट्रेलियन ओपन : उलटफेर का सिलसिला जारी - फेडरर के बाद ज्वेरेव भी बाहर16वीं कनाडा के स्टार खिलाड़ी मिलोस राओनिक ने ज्वेरेव को लगातार सेटों में 6-1, 6-1, 7-6 (7-5) से मात देकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। राओनिक ने रॉड लेवर एरेना में खेले गए इस मुकाबले को एक घंटे 59 मिनट में जीता।अंकिता रैना बनी सिंगापुर ओपन चैंपियन, जीता सीजन का पहला खिताबऑस्ट्रेलियाई ओपन क्वालीफायर के बाद इस टूर्नामेंट में खेल रही अंकिता ने एक घंटे, 23 मिनट तक चले मुकाबले में नेदरलैंड्स की शीर्ष वरीय और दुनिया की 122वें नंबर की खिलाड़ी को 6-3, 6-2 से मात दी।ऑस्ट्रेलियन ओपन : राफेल नडाल क्वार्टरफाइनल में, शारापोवा और केर्बर बाहरनडाल ने इस टूर्नामेंट में 11वीं बार और कुल ग्रैंड स्लेम में 37वीं बार क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। क्वार्टरफाइनल में नडाल का मुकाबला अमेरिका के फ्रांसिस तियाफो से होगा।ऑस्ट्रेलियन ओपन देखने पहुंचे विराट-अनुष्का, फेडरर से की मुलाकातविराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के विराट कोहली रिलेक्स मूड नजर में आ रहे हैं। शनिवार को विराट कोहली पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन देखने पहुंचे।ऑस्ट्रेलियन ओपन : प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंवे निशिकोरी और राओनिकआठवीं वरीयता प्राप्त निशिकोरी को पिछले दो मुकाबलों में जीत दर्ज करने के लिए पांच सेट तक खेलना पड़ा लेकिन इस मैच में उन्होंने सीधे सेटों में जीत दर्ज की।ऑस्ट्रेलियन ओपन : प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंचे नडाल, फेडरर और शारापोवा20 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता फेडरर ने रॉड लेवर एरेना में अपने 100वें मैच में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को मात्र एक घंटे 28 मिनट में 6-2, 7-5, 6-2 से हराकर अंतिम 16 में जगह पक्की की।ऑस्ट्रेलियन ओपन : पहले दौर में जीती सेरेना विलियम्स और मेडिसन कीजअमेरिका की सेरेना विलियम्स और मेडिसन कीज ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में जीत दर्ज करते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में ही हारे प्रजनेश गुणनेस्वरनभारत के टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणनेस्वरन को साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा है।वियतनाम टेनिस ओपन : लिएंडर पेस और वारेला फाइनल में हारेलिएंडर पेस और मैक्सिको के मिगुएल एंजेल रेयेस वारेला की जोड़ी डनांग सिटी में हुए 54,160 डॉलर की ईनामी राशि वाले वियतनाम टेनिस ओपन के फाइनल में दूसरी वरीय जोड़ी से हारकर खिताब से चूक गई है।टेनिस : एलेक्स डे मिनौर ने जीता एटीपी खिताबमिनौर ने सेप्पी को हराने के लिए दो घंटे और पांच मिनट का समय लिया। मिनौर को पिछले साल दो एटीपी फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। मिनौर और सेप्पी अब साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेंगे।संन्यास लेने की योजना बना रहे हैं एंडी मरेमरे ने कहा, ‘‘मैं निश्चित नहीं हूं कि इस दर्द के जरिए मैं अगले चार या पांच महीनों तक खेल पाऊंगा। मैं विंबलडन तक पहुंचकर रुकना चाहता हूं, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि मैं ऐसा कर पाऊंगा।’’ऑस्ट्रेलियन ओपन में नोवाक जोकोविच और सिमोना हालेप शीर्ष वरीयविश्व के नंबर एक सर्बियाई खिलाड़ी इस वर्ष रिकार्ड सातवें आस्ट्रेलियन ओपन खिताब के लिए उतर रहे हैं और मेलबोर्न में सोमवार से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन में खिताब के प्रबल दावेदार होंगे।रॉबर्टो बतिस्ता अगुत बने कतर ओपन के चैंपियनविश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को लुढ़काने वाले स्पेन के रॉबर्टो बतिस्ता अगुत ने चेक गणराज्य के टॉमस बेर्दिच को फाइनल में तीन सेटों में हराकर कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।नंबर वन नोवाक जोकोविच कतर ओपन से बाहरनिराश दिख रहे जोकोविच ने मैच के बाद इस बारे में कहा, क्या हुआ, मैं सिर्फ एक मैच हार गया, सिर्फ इतनी सी बात है। दूसरे सेट के आठवें गेम में भी जोकोविच ने सर्विस गंवाने के बाद अपना रैकेट जमीन पर पटक दिया था।कतर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविचसर्बियाई खिलाड़ी ने कहा - मैंने किसी तरह से निकोलाजÞ के खिलाफ मैच जीत लिया। वह गेंद को बहुत तेजी से खेल रहे थे और आक्रामक भी थे। उनके सामने यह सोच पाना मुश्किल था कि गेंद किस तरफ जा रही है।’नोवाक जोकोविक ने कतर में जीता साल का पहला मुकाबलानंबर एक खिलाड़ी ने विश्व के 47वें नंबर के बोस्नियाई खिलाड़ी के खिलाफ एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज कर दूसरे दौर में जगह बना ली। सर्बियाई खिलाड़ी ने कहा, मैं यहां वापिस आकर खुश हूं और जीत के साथ शुरुआत करके बहुत खुश हूं।बोपन्ना-दिविज और बालाजी-अर्जुन क्वार्टरफाइनल मेंशीर्ष वरीयता प्राप्त भारत के रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने मंगलवार को आसान जीत और एन श्रीराम बालाजी और अर्जुन काढ़े की वाइल्ड कार्ड जोड़ी ने उलटफेर भरी जीत के साथ टाटानोवाक जोकोविच ने चौथी बार जीता मुबाडाला खिताबसर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने मुबाडाला वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में गत चैंपियन केविन एंडरसन को हराया।टाटा ओपन महाराष्ट्र : मुख्य ड्रॉ में पहुंचे साकेत मिनेनीमिनेनी ने तीन सेटों के रोमांचक मुकाबले में बेलारूस के इगोर गेरासिमोव को दूसरे क्वालीफाइंग मैच में रविवार को 6-4, 6-7 (4), 7-6 (4) से हराकर टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश कर लिया।अमेरिकी ओपन के विवाद से आगे बढ़ना चाहती हैं सेरेना विलियम्सअमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स का कहना है कि वह इस साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के विवाद से आगे बढ़कर बेहतर और बड़ी चीजों पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं।