
2023 वनडे वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है।5 अक्टूबर से क्रिकेट के इस सबसे बड़े महाकुंभ का आगाज़ होगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा।
एशियन गेम्स 2023 में शूटिंग में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल राउंड में भारत ने गोल्ड और सिल्वर जीत लिया है। वहीं पाकिस्तान की खिलाड़ी ने तीसरे नंबर पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।
भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बिगुल जल्द ही बजने वाला है. टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. मगर उससे पहले सभी 10 टीमों को 2-2 प्रैक्टिस मैच भी खेलने हैं.