लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रेप पीड़िता की तबीयत खराब होने पर उसे अयोध्या जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पीड़िता को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में सोमवार को लखनऊ के क्वीन मैरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता दोपहर बाद तीन-चार बजे के बीच एम्बुलेंस से डॉक्टरों की निगरानी में लखनऊ पहुंची। उसके साथ उसकी मां भी थी।
बताया जा रहा है कि पीड़िता की तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल में संसाधनों के अभाव की वजह से उसे लखनऊ रेफर किया गया है। इससे पहले अयोध्या में नाबालिग बच्ची के बलात्कार मामले में आरोपी मोईद खान के बेकरी पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया था। इसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने आरोपी की बेकरी पर छापा मारा और सारा सामान जब्त कर जांच के लिए भेज दिया। बेकरी को सील कर दिया गया है।
गौरतलब है कि महिला सुरक्षा को लेकर यूपी की योगी सरकार गंभीर है।
योगी आदित्यनाथ ने बच्ची के साथ बलात्कार के मुख्य आरोपी समाजवादी पार्टी नेता मोईद खान का मुद्दा विधानसभा में भी उठाया था। उन्होंने उसे पार्टी से नहीं निकाले जाने पर समाजवादी पार्टी पर हमला किया। सीएम ने कहा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों अयोध्या में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया। आरोप है कि सपा नेता मोईद खान ने नाबालिग को नौकरी का झांसा देकर, उसके साथ दुष्कर्म किया। शिकायत में कहा गया था कि आरोपी उसके साथ दो महीने तक रेप करता रहा और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। मामले का खुलासा तब हुआ, जब नाबालिग के पेट में दर्द हुआ। परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए, जहां मेडिकल जांच के बाद पता चला कि वह गर्भवती है। इसके बाद उसने परिजनों को पूरी कहानी बताई।