पीलीभीत। केंद्रीय मंत्री और सासंद जितिन प्रसाद सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के दौरे में थे। जितिन प्रसाद की के काफिले की गाड़ी एक अन्य गाड़ी से टकरा गई थी। प्रसाद के साथ-साथ उनका रसोइया और उनका निजी सचिव भी घायल हो गया है। हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री ने क्षतिग्रस्त गाड़ी को मौके पर छोड़कर दूसरी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए। एक्सीडेंट मझोला-विज्टी रोड पर स्थित बहरूआ गांव में हुई है। केंद्रीय मंत्री के सिर में मामूली चोट आई है। गनीमत है कि उन्हें अधिक चोट नहीं आई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद पीलीभीत के दौरे पर थे। यह उनका संसदीय क्षेत्र भी है। उनके काफिले की गाड़ियां तेज रफ्तार में थी। इस दौरान, काफिले की पायलट कार ने अचानक ब्रेक मार दिए, जिस वजह से प्रसाद, जिस गाड़ी में बैठे थे वह भी रुक गई। लेकिन पीछे आ रही कार संतुलन खो बैठी और वह प्रसाद की कार से टकरा गई। हादसे में जितिन की कार और खुद जितिन प्रसाद भी घायल हो गए। जितिन को सिर पर मामूली चोट आई है। घटना के बाद प्रसाद दूसरी गाड़ी से बहरवा के लिए रवाना हो गए।