01 Nov 2024, 06:04:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

CRPF जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, सचिन की सुरक्षा में रह चुका तैनात

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 15 2024 4:53PM | Updated Date: May 15 2024 4:53PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

महाराष्ट्र के जलगांव में सचिन तेंदुलकर के यहां गार्ड के तौर पर नौकरी करने वाले सीआरपीएफ जवान ने सुसाइड कर लिया है। आरपीएफ जवान ने जलगांव में अपने घर पर सुसाइड किया है। सीआरपीएफ जवान ने अपने ही सर्विस रिवाल्वर से अपनी जान ले ली है। मृतक सीआरपीएफ जवान का नाम प्रकाश गोविंदा कापड़े है। सुसाइड की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अभी गोविंदा कापड़े के सुसाइड करने के पीछे की वजह पता नहीं लगाई जा सकी है। सीआरपीएफ जवान की मौत के बाद उसके घर में मातम का माहौल छाया हुआ है। हर किसी के मन में सवाल है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उसने अपनी जान देने का फैसला ले लिया। कापड़े के परिवार में उनकी मां,पत्नी, पिता और भाई हैं। कापड़े अभी मात्र 37 साल के थे।

कापड़े ने जिस समय जामनेर के अपने घर पर सुसाइड किया, उस समय वह घर पर अकेले थे। कापड़े की पत्नी और उनके भाई गांव गए हुए थे। कापड़े की मौत की असली वजह पुलिस को अभी पता नहीं चल पाई है। कापड़े के घर वाले जब घर लौटे तो उनके होश उड़ गए। कापड़े इस दुनिया से जा चुके थे। कापड़े की मौत से उनके परिवार के बीच मातम पसरा हुआ है। कापड़े की मौत की खबर मिलने से उनके घर के पास लोगों की भीड़ लग गई। हर कोई जानना चाहता है कि कापड़े ने सुसाइड क्यों कर लिया।

गोविंदा कापड़े 15 सालों से सीआरपीएफ के जवान के तौर पर गोरेगांव यूनिट में 15 साल तक काम किया है। सीआरपीएफ जवान के तौर पर नौकरी करने के बाद कापड़े ने मशहूर किक्रिटर सचिन तेंदुलकर के घर पर गार्ड के तौर पर नौकरी की थी। कापड़े ने सचिन तेंदुलकर के अलावा कई जानी मानी हस्तियों के यहां काम किया था। इनमें मंत्री नारायण राणे, छगन भुजबल जैसे बड़ा नाम भी शामिल हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »