देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से बड़ी खबर सामने आ रही है। मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है। सीएसएमटी स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन की बोगी पटरी से उतर गई। हादसे के बाद हड़कंप मच गया और इसकी वजह से हार्बर लाइन पूरी तरह प्रभावित हो गई है। ऐसे में दफ्तर या काम पर आने जाने वालों के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। सीआर प्रवक्ता की मानें तो हादसा सुबह 11।35 बजे हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक लोकस ट्रेन पनवेल से सीएसएमटी की ओर जा रही थी। सीएसएमटी पहुंचते ही प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर एक बोगी पटरी से उतर गई। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों के मुताबिक किसी को कोई चोट नहीं आई है। सीआर की ओर से कहा गया कि सीएसएमटीa की ओर जाने वाली सभी लोकल ट्रेनें अब सिर्फ मस्जिद स्टेशन तक ही यात्रा करेंगी।
लोकल ट्रेन को मुंबई में लाइफ लाइन कहा जाता है। कुछ देर के लिए भी ट्रेनें बंद हो जाएं तो लोगों के लिए मुश्किल खड़ी हो जाती है। इस हादसे की वजह से भी हार्बर लाइन काफी प्रभावित हुई है। सीएसएमटी पर काम बहाली तक हार्बल लाइन पर सेवाएं बाधित हो रही हैं यहां ट्रेन वडाला औऱ मस्जिद स्टेशनों तक ही संचालित की जा रही हैं। ऐसे में लोगों को अन्य विकल्पों के जरिए अपने गंतव्य तक जाना पड़ रहा है। इसके साथ ही समीप के स्टेशन तक पहुंचने और वैकल्पिक सड़क परिवहन की वजह से सड़कों पर जाम की स्थिति बन रही है।