उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हो गया. घोसी रेलवे स्टेशन के पास ईदगाह की दीवार गिरने से करीब 20 महिलाएं और बच्चे मलबे में दब गए। ये महिलाएं हल्दी की रस्म निभाने जा रही थीं, तभी यह हादसा हो गया। सूचना मिलने पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया. हादसे में तीन महिलाएं और एक बच्चे की मौत हो गई।