12 May 2025, 01:09:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

गोपालगंज में लड़की की मौत पर पिता और दो भाइयों का दर्दनाक अंजाम, उजड़ गया परिवार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 8 2023 12:55PM | Updated Date: Dec 8 2023 12:56PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज में एक युवती की मौत से आहत एक ही परिवार के तीन लोगों ने ट्रेन के आगे कूदकर सामूहिक रूप से जान दे दी है। दिल दहला देने वाली घटना बरौली थाना क्षेत्र के चंदन टोला की है। घटना के बाद गांव वालों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर बरौली थाने की पुलिस और रेल पुलिस ने मौके पर पहुंच गई थी और मामले की छानबीन कर रही थी।

ट्रेन से कटकर मरनेवालों में पिता और दो पुत्र शामिल हैं। मृतकों की पहचान रामसूरत महतो, इनके पुत्र सचिन कुमार और दीपक कुमार में रूप में की गई है। बताया जाता है कि रामसूरत चौहान के घर में सुभावती कुमारी नाम की लड़की की बीमारी से दो दिन पहले मौत हो गई थी। मौत के बाद रामसूरत ने घर मे उसका शव छोड़ दिया। दरअसल, युवती की बीमारी से पूरा परिवार परेशान था। आज रामसूरत महतो अपने दोनों बेटे के साथ चंदन टोला के पास थावे-छपरा पैसेंजर ट्रेन से कटकर जान दे दी।

गांव के मुखिया, सरपंच और ग्रामीणों के मुताबिक, रामसूरत का परिवार लड़की की बीमारी से बेहद परेशान था। लकवा का इलाज करने में सब कुछ गंवा बैठा था। फिर भी जब ठीक नहीं हुई और मौत हो गई तो उसने बेटे को साथ सुसाइड करने का फैसला लिया। अब पूरा परिवार ही मौत को गले लगा लिया। रामसूरत महतो के परिवार में अब कोई बचा नहीं है, जो घटना की वजह बता सके, क्योंकि उसकी पत्नी की पहले ही बीमारी से मौत हो चुकी है। एक बेटा दिव्यांग है और दूसरा बेटा सूरत में काम रहा था जिससे पूरे परिवार का भरण पोषण चलता था। गोपालगंज के प्रभारी डीएम अभिषेक कुमार ने मामले की जांच करने की बात कही है। वहीं, सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »