नई दिल्ली। पांच राज्यों में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस राज्यों में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ आरोप पत्र लाया है. इसे लेकर भाजपा ने मंगलवार को दिल्ली स्थित पार्टी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस सरकार और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार के खिलाफ एक आरोप पेश किया है. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की जनता से 316 वादे किए थे, जोकि अबतक पूरे नहीं हुए हैं. इस वर्ष 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस पार्टी का संबंध चुनाव के वक्त जनता के सामने सिर्फ झूठ का पुलिंदा रखना है, लेकिन उसे पूरा करना नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए 'किसान सम्मान निधि' योजना शुरू की. छत्तीसगढ़ के लाखों किसान इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत हुए, लेकिन राज्य सरकार ने उस सूची का सत्यापन नहीं किया, इसलिए छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों को सालाना 6 हजार रुपये नहीं मिल पा रहे हैं.