26 Apr 2024, 10:09:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

फगवाड़ा तथा मुकेरियां विधानसभा क्षेत्र में भाजपा चुनाव सह-प्रभारियों के नामों की घोषणा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 22 2019 1:46AM | Updated Date: Sep 22 2019 1:46AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चंडीगढ़। पंजाब भारतीय जनता पार्टी के श्वेत मलिक ने पंजाब में 21 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा उप चुनाव को लेकर चुनाव प्रभारी तथा सह-प्रभारी नियुक्त किये हैं । मलिक ने आज यहां जारी बयान में कहा कि भाजपा संगठनात्मक दृष्टि से चुनाव में कांग्रेस का मुकाबला करने के लिए तैयार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश व जनता के हित में शुरू की गई लाभकारी नीतियों के चलते पूरे प्रदेश में भाजपा-अकाली दल को भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने दोनों विधानसभा हलकों में लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल की थी और इस बार भी उपचुनाव में भाजपा इन दोनों सीटों पर भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी । संगठनात्मक दृष्टि से भाजपा-अकाली प्रत्याक्षियों की जीत को सुनिश्चित करने के लिए मुकेरियां विधानसभा सीट के लिए पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अश्विनी शर्मा को चुनाव प्रभारी, सुजानपुर के विधायक दिनेश सिंह बब्बू व प्रदेश उपाध्यक्ष नंिरदर परमार को चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है ।
 
फगवाड़ा विधानसभा उप-चुनाव के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद को चुनाव प्रभारी, प्रदेश महासचिव प्रवीन बंसल व दयाल सोढ़ी को चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार ने जनता से झूठे वादे कर सत्ता हासिल की थी । इन उप चुनावों में मुख्यमंत्री  कैप्टन अमरिंदर सिंह किस मुंह से जनता के पास वोट मांगने जायेंगे । कैप्टन सरकार ने 2017 के विधानसभा चुनाव में   गुटका साहिब को हाथ में पकड़ कर शपथ लेकर जनता के साथ झूठे वादे किये थे और अब तक कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया है । उलटे जनता पर टैक्सों का भार डाल दिया है । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि  इस बार प्रदेश में हो रहे चार उप-चुनाव में भाजपा-अकाली दल का गठबंधन सभी सीटों पर भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगा । 
 
यही कारण है कि भाजपा-शिरोमणि अकाली दल को प्रदेश की जनता से भारी समर्थन मिल रहा है और इस उप-चुनाव में चारों सीटों पर भारी बहुमत से विजय हासिल करेगी और यह लोगों को कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए पहला कदम होगा । मलिक ने कहा कि मोदी द्वारा देश व आम जनता के हित्त में लिए गए फैसलों के चलते देश की जनता खुद आगे बढ़ कर भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रही है । केन्द्र के फैसलों से आम जनता ही नहीं बल्कि विपक्ष के नेता भी मोदी का समर्थन कर रहे हैं । 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »