रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बहन के साथ अवैध संबंधों के शक में युवक ने दोस्त की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना के बाद दोस्त की लाश को तालाब में फेंक दिया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के आरोपित हेमलाल साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, यह मामला अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गिरहोला का मामला है।