26 Apr 2024, 07:01:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

अयोध्‍­या मसले के फैसले को लेकर पुलिस पूरी तरह सजग रहे- वी के सिंह

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 24 2019 12:45AM | Updated Date: Oct 24 2019 12:45AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह ने  प्रदेश के सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि अयोध्या मसले पर आने वाले सर्वोच्­च न्यायालय के फैसले को लेकर पुलिस पूरी तरह सजग, सर्तक एवं मुस्तैद रहे। सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए फैसले के हर पहलू को ध्यान में रखकर अभी से पुख्‍­ता तैयारियां की जाएं। पुलिस मुख्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सिंह ने वीडियो कॉन्‍­फ्रेसिंग के जरिए यह निर्देश दिए। आज हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यहां पुलिस मुख्­यालय के कॉन्‍­फ्रेंस कक्ष में विशेष पुलिस महानिदेशक रेलवे अरूणा मोहन राव, विशेष पुलिस महानिदेशक एसएएफ विजय यादव, अतिरिक्‍­त पुलिस महानिदेशक गुप्तवार्ता डॉ एस.डव्‍­ल्‍­यू.नकवी, अतिरिक्‍­त पुलिस महानिदेशक प्रबंध डी.श्रीनिवास राव, अतिरिक्‍­त पुलिस महानिदेशक दूरसंचार उपेन्द्र जैन, पुलिस महानिरीक्षक गुप्तवार्ता मकरंद देउस्कर, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे जयदीप प्रसाद एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानून-व्यवस्‍­था मनोज शर्मा सहित अन्‍­य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। पुलिस महानिदेशक सिंह ने कहा सभी पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जिलों में सांप्रदायिक लिहाज से संवेदनशील व वल्नरेबल इलाकों की सूची तैयार कर वहां एहतियात बतौर सुरक्षा के विशेष इंतजाम मुकम्मल करें। संवेदनशील व धार्मिक स्थलों समेत अन्­य स्थानों को सीसीटीवी कैमरों के दायरे में लाएं।
 
जरूरत के मुताबिक ड्रोन कैमरों से भी वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाए। साथ ही जनमानस में इस बात का व्­यापक प्रचार-प्रसार करें कि आप सब कैमरे की निगरानी में है। पुलिस व्यवस्था इस प्रकार से लगाई जाए, जिससे हर जगह पुलिस की प्रभावी मौजूदगी दिखाई दे। साथ ही कहा कि सोशल मीडिया की प्रभावी निगरानी रखें और अफवाओं पर अंकुश लगाएँ। उन्होंने मजबूत सूचना तंत्र विकसित करने के लिए भी कहा। सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए शांति समितियों को सक्रिय करने और विभिन्‍­न सामाजिक व राजनैतिक संगठनों का सहयोग लेने पर भी पुलिस महानिदेशक ने विशेष बल दिया। अयोध्या मसले के फैसले को ध्यान में रखकर रेलवे स्टेशनों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश उन्होंने दिए। सिंह ने नगर एवं ग्राम रक्षा समितियों के पुनर्गठन की कार्यवाही करने की बात भी वीडियो कॉन्‍­फ्रेंसिंग में कही। पुलिस महानिदेशक ने कहा हालाँकि पिछले तीन वर्ष की तुलना में इस साल सांप्रदायिक घटनाओं में लोकसभा चुनाव के बावजूद बड़ी कमी आई है। फिर भी पूरी सतर्कता बरती जाए। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्‍­तवार्ता डॉ एस.डब्ल्यू.नकवी ने कहा कि अयोध्या मसले को ध्‍­यान में रखकर एहतियात बतौर 40 विंदुओं की एडवाइजरी जारी की गई है।
 
साथ ही समय-समय पर त्यौहारों के मद्देनजर भी एडवाइजरी जारी की जाती रहीं हैं। इन सभी एडवाइजरी का पालन किया जाए। हर जिले में स्थानीय परिस्थिति को ध्यान में रखकर सुरक्षा प्लान भी बनाएं। उन्­होंने कहा सोशल मीडिया पर अपलोड व शेयर की जाने वाली सांप्रदायिक पोस्ट पर नजर रखें। फेक न्यूज एवं अफवाहों से बचने के लिए मीडिया का भी सहयोग लें। अफवाह सामने आने पर उसका अधिकारिक खंडन किया जाए। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट व अफवाहें रोकने के लिए सायबर सेल का उपयोग करें। क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक अपने जोन में सायबर लेबोरेट्री स्थापित कराएं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद विशेष पुलिस महानिदेशकों एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों ने अयोध्या मसले के फैसले के मद्देनजर की जा रहीं पुलिस व्यवस्था के लिए अपनी-अपनी शाखाओं की तैयारियों के बारे में बताया। पुलिस महानिदेशक ने क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षकों से चर्चा कर तैयारियों की वस्तुस्थिति जानी। पुलिस महानिरीक्षक मकरंद देउस्कर ने भी बैठक में पुलिस व्यवस­था के लिए उपयोगी जानकारी दी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »