दिल्ली समेत पूरे देश में इस समय आंखों से जुड़ी संक्रामक बीमारी फैली हुई है। दरअसल, लगातार पिंक आई के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है और तमाम राज्य सरकारों ने इससे बचाव के लिए गाइडलाइन्स जारी कर रखे हैं। इस बीमारी में आंखों में जलन, खुजली और सूजन होती है। ऐसे में लोग गर्म पानी से लेकर गुलाब जल तक कई चीजों का इस्तेमाल करते आए हैं। गर्म पानी से आंखों की सिकाई तो ठीक है लेकिन, आंखों में गुलाब जल डालना आपको परेशान भी कर सकता है। इसलिए, आज हम एक्सपर्ट से जानेंगे कि आपको आंखों के लिए गुलाब का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं।
आंखों के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल पिंक आई की समस्या में ठीक नहीं है। ये बात हम नहीं बल्कि, डॉ. संजय वशिष्ठ, नेत्र सर्जन, आई केयर सेंटर, सेंटर फॉर साइट, दिल्ली का कहना है। उनकी मानें तो पिंक आई या कंजंक्टिवाइटिस बेहद गंभीर है और गुलाब जल का इस्तेमाल इंफेक्शन के दौरान बिलकुल भी सही नहीं है। इस इंफेक्शन के हल्के मामलों में भी आर्टिफिशियल टीयर आई ड्रॉप और कोल्ड कंप्रेस जैसी चीजों का सुझाव दिया जाता है। गंभीर मामलों में डॉक्टर एंटी एलर्जिक जैसे एंटीहिस्टामाइन दवाएं, सूजन के लिए नॉन-स्टेरॉएडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाएं और टॉपिकल स्टेरॉएड आई ड्रॉप आदि दवाएं लिख रहे हैं। तो, ऐसे में गुलाब जल का इस्तेमाल करने की सलाह डॉक्टर नहीं देते।
आंखों के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल बाकी दिनों में कर सकते हैं लेकिन आपको मेडिकेटेड गुलाब जल को ही आंखों में डालना चाहिए। कोई भी और कैसा भी बना गुलाब आंखों में डालने से बचना चाहिए। दरअसल, आंखें बेहद सेंसिटिव ऑर्गन है और इसके लिए छोटा सा नुकसान भी बड़ा हो सकता है। हालांकि, आप इन नॉर्मल स्थितियों में गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि
आंखों के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करने से पहले अपनी बांह पर इसे डालकर पैच टेस्ट करें। एलर्जिक रिएक्शन की जांच करें। अगर लक्षणों में त्वचा में जलन, रेडनेस या खुजली हो रही है तो आपकी त्वचा गुलाब जल के प्रति संवेदनशील और इसे अपनी आंखों पर न लगाएं। इसके अलावा अगर आप अपनी आंखों के ऊपर भी गुलाब जल लगाते हैं और चुभन, रेडनेस या जलन महसूस करते हैं, तो उपयोग बंद कर दें और डॉक्टर को दिखाएं।