20 May 2024, 23:50:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment

शूटिंग शुरू होते ही रणबीर कपूर की 'रामायण' के साथ बड़ा खेल हो गया! इन दो बड़ी कंपनी के बीच छिड़ा कानूनी विवाद

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 10 2024 5:46PM | Updated Date: May 10 2024 5:46PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। रणबीर कपूर 'एनिमल' के बाद इस वक्त नितेश तिवारी की माइथोलॉजिकल फिल्म 'रामायण' में अपने किरदार को परफेक्ट बनाने के लिए उसमें पूरी जान लगा रहे हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने वजन से लेकर लुक और भाषा तक पर काफी काम किया है। 'रामायण' का सेट मुंबई की फिल्म सिटी में लगा है और मेकर्स ने मार्च एंड में ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी। सेट से अब तक रणबीर कपूर- लारा दत्ता और सई पल्लवी के किरदार की तस्वीरें भी लीक हो चुकी हैं। 'रामायण' की शूटिंग अभी शुरू ही हुई थी कि फिल्म अब कानूनी झमेले में फंस गयी है। क्या है ये पूरा माजरा चलिए जानते हैं-

रामायण में रणबीर कपूर 'श्रीराम' और सई पल्लवी माता सीता का किरदार अदा कर रहे हैं। दोनों की सेट से लीक हुई तस्वीरों को देखकर फैंस की उत्सुकता बढ़ रही है। हालांकि, फिल्म से एक्टर्स का फर्स्ट लुक आउट हो, उससे पहले ही फिल्म के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स को लेकर दो बड़ी कंपनियों के बीच विवाद छिड़ गया है और फिल्म लीगल पचड़े में फंस गयी है।

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मधु मंटेना की कंपनी अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स एलएलपी और प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के बीच 'रामायण' टाइटल के अधिकारों को लेकर विवाद छिड़ा है। दोनों कंपनियों के बीच अप्रैल 2024 में बातचीत हुई थी और रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरी पेमेंट न करने के कारण 'रामायण' के बौद्धिक संपदा अधिकार पाने में प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड विफल रही।

अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स एलएलपी ने ये दावा किया है कि रामायण के राइट्स अब भी उनकी प्रॉपर्टी है। उन्होंने इस नोटिस में आगे कहा कि प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज या कोई भी फिल्म के निर्माण से जुड़ी हुई कंपनी अगर स्क्रिप्ट और मैटीरियल का उपयोग करती है, तो ये कॉपीराइट्स का उल्लंघन करना होगा। उन्होंने ये भी कहा है कि प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का रामायण पर की भी तरह का राइट्स नहीं है। उन्होंने ये भी दावा किया है कि अगर अधिकारों की सुरक्षा की बात आएगी, तो वह इसके लिए लीगल एक्शन लेने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »