11 May 2024, 08:32:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Delhi

सभी स्टेशनों को दी जाएगी मुफ्त वाईफाई की सुविधा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 19 2018 9:49AM | Updated Date: Jul 19 2018 9:49AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने हाल्ट स्टेशनों को छोड़कर सभी स्टेशनों पर निशुल्क वाई-फाई सुविधा प्रदान करने का फैसला किया है। रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने बुधवार को लोकसभा में कहा, 'वर्ष 2016-17 में 100 स्टेशनों पर, वर्ष 2017-18 में 200 स्टेशनों पर और वर्ष 2018-19 में 500 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया था। इसके मद्देनजर अब तक कुल 707 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा शुरू कर दी गई है।'
 
गोहेन ने कहा कि इस बात का ध्यान रखा गया है कि इस मद में रेलवे को कोई खर्च न करना पड़े।  उन्होंने कहा, 'रेल-टेल ने 'ए-1' और 'ए' वर्ग के स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेसर्स महाता इन्फॉर्मेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एमआईआईपीएल) के साथ समझौता किया है। यह कंपनी मेसर्स गूगल इंकारपोरेटेड की कंपनी है।'
 
मंत्री ने कहा, ''ए-1' और 'ए' वर्ग के जिन स्टेशनों पर वाई-फाई उपलब्ध कराने के लिए रेल-टेल ने एमआईआईपीएल के साथ समझौता किया है, उसका खर्च दोनों कंपनियां मिलकर वहन करेंगी। रेल-टेल को सलाह दी गई है कि वह 'बी' और 'सी' कैटेगरी के स्टेशनों के आधार पर राजस्व का अनुपालन करे। 'डी' और 'ई' वर्ग के स्टेशनों के लिए वाई-फाई प्रदान करने के संबंध में निधि उपलब्ध कराने के लिए दूरसंचार विभाग से आग्रह किया गया है।' 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »