27 Jul 2024, 06:37:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

अरविंद केजरीवाल से लड़ते-लड़ते दिल्ली वालों से लड़ने लगी BJP- एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 5 2023 4:58PM | Updated Date: Dec 5 2023 4:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

आम आदमी पार्टी एक बार फिर बीजेपी पर आक्रामक तरीके से हमलावर होने लगी है। आप विधायक और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा लगने लगा है अरविंद केजरीवाल से से लड़ते-लड़ते बीजेपी वाले दिल्ली के आम लोगों से भी लड़ने लगे हैं। किसी भी काम का कैसे विरोध किया जाता है, इसे बीजेपी नेताओं से सीखा जा सकता है।

आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि एमसीडी में हमारी सरकार के आए हुए आठ महीने हो गए लेकिन इन आठ महीनों में हमने कई अहम काम किये। मसलन कर्मचारियों को पहली तारीख को तनख्वाह देने का काम किया लेकिन वो अब इसकी जांच करवाना चाह रहे हैं कि हम सैलरी कैसे टाइम पर दे रहे हैं। दुर्गेश पाठक ने कहा कि बीजेपी को हमारे कई कामों से से परेशानी है। बीजेपी वाले कह रहे हैं 7000 कर्मचारियों को पक्का करने के खिलाफ वो कोर्ट में जाएगे, बीजेपी कह रही है कि 3000 DBC कर्मचारियों के खिलाफ भी कोर्ट जाएंगे।

दुर्गेश पाठक ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी का मकसद एमसीडी के सिस्टम को धराशाई करना है। एमसीडी ने दिल्ली के गांवों के आम लोगों को हाउस टैक्स से स्पेशल छूट दी लेकिन अब बीजेपी उसके खिलाफ भी कोर्ट जाने की बात कह रही है। दुर्गेश पाठक का कहना है कि अब स्कूलों में CCTV कैमरा लगाने की बात हो रही है तो बीजेपी कह रही है कि CCTV नहीं लगने देंगे और कैमरे तोड़ देंगे। आप नेता का आरोप है कि बीजेपी नकारात्मक राजनीति कर रही है। CCTV का सारा फंड और प्रपोजल दिया हुआ है लेकिन बीजेपी को ये मंजूर नहीं, कह रही है कि नहीं लगने देंगे।

दूसरी तरफ I।N।D।I।A की बैठक में आम आदमी पार्टी के शामिल होने के सवाल पर दुर्गेश पाठक ने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा-मैं मानता हूं कि सभी लोगों को इकट्ठा रहने की जरूरत हैं। वहीं हाल के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन पर दुर्गेश पाठक ने कहा कि उसके उपर भी चर्चा करेंगे और सारी कमियों को ठीक करेंगे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »